शिलाई: सखौली का शिलोग गांव खतरे की जद में ddnewsportal.com

शिलाई: सखौली का शिलोग गांव खतरे की जद में ddnewsportal.com

शिलाई: सखौली का शिलोग गांव खतरे की जद में

गांव के नीचे भारी भूस्खलन से 14 घरों को खतरा, जमीन को भी नुकसान, सुरक्षा की ग्रामीणों ने उठाई मांग 

भारी बारिश से सिरमौर जिले में भी जगह-जगह तबाही की खबरें सामने आ रही है। गत दिनों हुई मूसलाधार बारिश से शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कमरऊ तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सखौली के शिलोग गांव को भूस्खलन से खतरा पैदा हो

गया है। गांव के नीचे भूस्खलन के कारण ग्रामीण खेवटा राम, सोहन सिंह, खतरी राम, रमेश चंद, मदन सिंह, रतन सिंह आदि 14 परिवार के घरों को भूस्खलन से गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है।


घर के नीचे भूस्खलन से घरों और भूमि को भारी कटाव लग गया है। ग्रामीणों की सूचना के बाद राजस्व विभाग से पटवारी कोड़गा ने गांव का दौरा कर रिपोर्ट तैयार की है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द सुरक्षा दीवार लगाई जाए। ताकि घर गिरने से बच सके। नायब तहसीलदार कमरऊ नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट मंगवा ली थी जिसे आगामी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।