Paonta Sahib: कॉलेज की रॉवर एवं रेंजर ईकाई ने चलाया ये खास अभियान... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कॉलेज की रॉवर एवं रेंजर ईकाई ने चलाया ये खास अभियान... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कॉलेज की रॉवर एवं रेंजर ईकाई ने चलाया ये खास अभियान...

पाँवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय के रॉवर एवम् रेंजर ईकाई ने एक स्वच्छता अभियान रैली का आयोजन किया। इस रैली का आयोजन भारत स्काउट एवं गाइड के स्थापना दिवस समारोह के संदर्भ में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत किया गया, जो कि 7 नवंबर,2023 को मनाया जाना हैं। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने किया। उन्होंने सभी स्वयं सेवकों को ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने को भी कहा। कॉलेज परिसर से लेकर सभी स्वयं सेवकों

ने यमुना पार्क में जाकर वहां साफ़ सफ़ाई की तथा वहां मौजूद लोगों से सभी सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की अपिल की। यमुना पार्क की साफ़ सफ़ाई के बाद सभी स्वयं सेवकों ने यमुना घाट पर चल रहे भंडारे में भंडारा ग्रहण किया व अन्य सभी लोगों को भी वितरित किया। भंडारा स्थल की साफ़ सफ़ाई के उपरांत भंडारा समिति के सभी सदस्यों ने स्वयं सेवकों की प्रशंसा की तथा इसे एक अच्छी सामाजिक सामंजस्य स्थापित करने की पहल बताया। इसके उपरांत सभी स्वयं सेवक वापिस महाविद्यालय परिसर पहुंचे तथा रैली को स्थगित किया गया। रैली के दौरान रॉवर लीडर प्रो. कल्याण राणा एवम् रेंजर लीडर प्रो. प्रतिभा चौधरी उपस्थित रहे।