Paonta Sahib: हैंडबॉल में राज्य स्तर पर खेलेंगी कोटड़ी व्यास स्कूल की 5 छात्राएँ ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हैंडबॉल में राज्य स्तर पर खेलेंगी कोटड़ी व्यास स्कूल की 5 छात्राएँ ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हैंडबॉल में राज्य स्तर पर खेलेंगी कोटड़ी व्यास स्कूल की 5 छात्राएँ

पाँवटा साहिब विकास खंड के व्यास पंचायत के शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास की पांच छात्राएँ राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में अपनी ट्रतिभा का लोहा मनवायेगी। अंडर-19 जिला स्तरीय गर्ल्स मेजर गेम्स टूर्नामेंट जोकि गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू जिला सिरमौर में संपन्न हुए, उसमें शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास की अंडर-19 गर्ल्स ने हैंडबॉल खेल मे विजेता का खिताब जिला मे अपने नाम किया। जिला स्तरीय अंडर-19 गर्ल्स प्रतियोगिता जो कि 12 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक ददाहू के खेल मैदान में संपन्न हुई उसमें कोटडी व्यास की गर्ल्स टीम ने हेडबॉल इवेंट में भाग लिया। इसमें स्कूल की छात्राओं ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया और सिरमौर जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हैंडबाल खेल मे गर्ल्स ने सभी मैच एक तरफा जीते। हैंडबॉल टीम ने फाइनल मे फागु स्कूल को 16-4 से एक तरफे मुकाबले में पराजित करके हैंडबॉल मे सिरमौर बना। इसकी बदौलत स्कूल की खिलाड़ी रूबी कोटड़ी, स्नेहा कोटड़ी, नदिता व्यास, महक कोटड़ी, अंकिता चाँदपुर, स्टेट के लिए चयनित हुई है। खिलाड़ी छात्राओं का राज्य स्तरीय कोचिंग कैप 23 से 25 अक्तूबर को ददाहू में है जिसमे खेल की बारिकियां सीखेगी। इसमें कोच व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी इन्हे खेल की बारिकीयां सिखायेंगे। इन्होने बताया कि 27 से 29 अक्तूबर से ये खिलाड़ी स्टेट प्रतियोगिता जिला मंडी के सरकाघाट में सिरमौर का प्रतिनिधितव करेंगे।


वही, इस उपलब्धि पर पंचायत प्रधान सुरेश कुमा, उप प्रधान व बी डी सी सदस्य व समस्त पंचायत सदस्य कोटड़ी व्यास ने इन बच्चों को उनके पेरेंट्स व समस्त स्कूल स्टाफ को और प्रिंसिपल अजय शर्मा को भी बधाई दी। इस उपलब्धि से कोटड़ी व्यास क्षेत्र में खुशी का माहौल है। प्रिंसिपल अजय शर्मा ने इन बच्चों के स्टेट लेवल पर सेलेक्ट होने पर ख़ुशी व इन खिलाड़ियों को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने बताया कि लगात्तार इस वर्ष हमारे स्कूल के खिलाड़ियों ने जिला लेवल पर अपना परचम हैंडबॉल खेल मे बनाया है। जिसके बलबूते पर शहीद कमाकांत मेमोरियल विधालय कोटडी व्यास के खिलाडी स्टेट लेवल पर भी अपनी प्रतिभा दिखा रहे है। ये हमारे लिए व इस क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। अभी  इसी माह 38वीं स्टेट लेवल अंडर-14 बॉयज व गर्ल्स टूर्नामेंट जो कि सुजानपुर टीरा व ऊना जिला के सलोह मे सम्पन हुऐ, उसमे भी स्कूल के खिलाड़ियों ने सिरमौर जिला के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार व एस एम सी प्रधान मान सिंह ने इन खिलाडियो को स्टेट लेवल के लिए अग्रिम बधाई दी। ये खिलाड़ी सिरमौर का प्रतिनिधत्व करके सिरमौर जिला को सिरमौर बनाएंगी।