सिरमौर: सरस्वती विद्या मंदिर सतौन गीत प्रतियोगिता में राज्य में अव्वल, प्रबंधन समिति ने दी बधाई ddnewsportal.com

सिरमौर: सरस्वती विद्या मंदिर सतौन गीत प्रतियोगिता में राज्य में अव्वल, प्रबंधन समिति ने दी बधाई
हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित 35वें सरस्वती विद्या मंदिर स्कूलों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 16 से 18 अगस्त तक सरस्वती विद्या मंदिर चिंतपूर्णी जिला ऊना में आयोजित की गई। इस खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के लड़के और लड़कियों की टीमों ने भाग लिया। जिसमें आठ जिलों के 364 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने-अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में सिरमौर जिले से सरस्वती विद्या मंदिर उच्च
विद्यालय सतौन ने सिरमौर का नेतृत्व किया। स्कूल के विद्यार्थी अखिल राणा, प्रत्यूष शर्मा, अंशु, रितिक और यश राणा ने इस प्रतियोगिता में गीत इवेंट में भाग लेकर राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधन समिति ने बधाई देते हुए कहा कि स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रम शर्मा और उप प्रधानाचार्य लिली गुप्ता के नेतृत्व में बच्चे लगातार कोई ना कोई इतिहास रचते जा रहे हैं। जब से प्रधानाचार्य ने कार्यभार संभाला है तब से स्कूल की अनुशासन
और पढ़ाई के लिए चर्चा हो रही है। स्कूल बच्चे और अध्यापकों में भी काफी बदलाव आया है तथा उनके पढ़ने और पढ़ाने के तरीके में भी परिवर्तन आया है। प्रधानाचार्य विक्रम शर्मा इससे पहले नाहन और पाँवटा साहिब के कोचिंग सेंटर में 7 साल तक शिक्षा दे चुके हैं और उनके पढ़ाये हुए विद्यार्थी पटवारी, पुलिस, क्लर्क, जेबीटी, टीजीटी, कंडक्टर आदि फील्ड में जाॅब हासिल कर चुके हैं। बता दें कि सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ पूरे विश्व में अपने संस्कारों और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है।