Paonta Sahib: गोगा नवमी के पावन अवसर पर महा दंगल, युवा नेता पवन चौधरी रहे मुख्य अतिथि ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गोगा नवमी के पावन अवसर पर महा दंगल, युवा नेता पवन चौधरी रहे मुख्य अतिथि ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गोगा नवमी के पावन अवसर पर महा दंगल, युवा नेता पवन चौधरी रहे मुख्य अतिथि

पाँवटा साहिब की ग्राम पंचायत फूलपुर के डोरियाँवाला में गोगा नवमी के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी "जाहरवीर गुग्गा महाराज डोरियांवाला महादंगल 2025" का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल पाँवटा साहिब के महामंत्री युवा नेता पवन चौधरी ने शिरकत की। इस दंगल प्रतियोगिता में विशेष अतिथि के तौर पर वर्तमान प्रधान अजौली नरेंद्र चौधरी एवं रणदीप सिहं चौधरी, हर्ष चौधरी, सुखविंदर सिंह, दीपांशु राणा, परम चौधरी, मनदीप सिंह आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।

दंगल कमेटी के मुताबिक यह दंगल 18वीं शताब्दी से शुरू होकर आज तीसरी शताब्दी में प्रवेश कर चुका है। ऐसी मान्यता है कि यह दंगल सवा रुपए से शुरू हुआ था और आज डेढ़ से 2 लाख रुपए के बीच में यह दंगल जा चुका है। इस दंगल की विशेषता यह है कि यह दंगल किसी से भी धनराशी एकत्रित नहीं करता अपितु जो चढ़ावे के रूप में स्वयं ही अपने आप एकत्रित हो जाती है। इस मौके पर दंगल कमेटी ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत कर उन्हे सम्मानित किया। 
दंगल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए पवन चौधरी ने दंगल कमेटी के समस्त कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी तथा विजेता उपविजेता पहलवानों को सम्मानित किया। 

दंगल कमेटी चैयरमेन जगीरी राम चौधरी, प्रधान जोगेंद्र सिंह, महासचिव अनिल चौधरी, हजुर सिंह, धर्म सिंह, आदेश शर्मा, जसपाल, कमल भगत, धीरेंद्र, रमेश, दाताराम, डॉ. सुरेंद्र, रामकुमार, राजाराम, बनवारी लाल, मंहिद्र सिंह, कर्म सिंह आदि कमेटी सदस्यों ने इस आयोजन की सफलता पर सभी आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों और पहलवानों का आभार प्रकट किया।