समाजसेवी रोशन लाल शास्त्री जुटे सेवा में- ddnewsportal.com

समाजसेवी रोशन लाल शास्त्री जुटे सेवा में- ddnewsportal.com

समाजसेवी रोशन लाल शास्त्री जुटे सेवा में

भंगानी क्षेत्र मे किया मास्क और सेनिटाइजर का वितरण, युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए किया प्रोत्साहित। 

एक और जहाँ कोरोना महामारी की दूसरी लहर काफी भयानक रूप ले रही है म, वही दूसरी तरफ लोगो द्वारा इस महामारी को हराने की पूरी कोशिश की जा रही है। इस दौरान जहां सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है वहीं समाजसेवी भी पीछे नही है। गिरिपार क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगाणी में समाजसेवी रोशन लाल शास्त्री द्वारा नव युवक मंडल पहाड़ियो वाला को मास्क और सेनिटाइजर वितरण किया गया और सभी युवाओं को वैक्सीनेशन

के लिए भी प्रोत्साहित किया। रोशन लाल शास्त्री ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी और सभी को वैक्सीनेशन लगवाना चाहिए। युवाओं द्वारा कहा गया कि शास्त्री जी ने सभी युवाओं को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। युवाओं ने रोशन लाल शास्त्री का धन्यवाद करते हुए कहा की शास्त्री जी से मुलाकात करके काफी उत्साहित महसूस हुआ और भविष्य में हर एक कार्य में शास्त्री जी के साथ कंधे से कन्धा  मिलाकर खड़े है। रोशन लाल शास्त्री ने बताया कि यह मुहीम पूरे पांवटा उपमंडल में चलेगी। इस मोके पर दीप, अनिल, हरमंदिर, संजय, प्रवीण, कुलदीप, कृष्ण, आकाश, बिल्लू  आदि मौजूद रहे।