फिर मचेगा गदर....... 01 दिसम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फिर मचेगा गदर.......
01 दिसम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
2095 करोड़ मंजूर, पीएम देंगे पांवटा को सौगात, नई तकनीक के किसान, हिमाचल फिर नंबर वन, जेबीटी के साथ सरकार, पुलिस को राष्ट्रपति कलर अवार्ड, IIM निर्माण का जायजा, ऊर्जा मंत्री पांवटा में, क्राईम/एक्सीडेंट और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ अरूणोदय व परिवार।
स्थानीय (सिरमौर)
1- IIM सिरमौर का निर्माण कार्य प्रगति पर, एसडीएम ने लिया जायजा।
पांवटा साहिब के धोलाकुंआ मे चल रहे भारतीय प्रबन्धन संस्थान सिरमौर (IIM) निर्माण कार्य का एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने आज जायजा लिया। वह मौके पर गये और इस दौरान उन्होंने IIM के निर्माण कार्य की समय सीमा बारे उपस्थित अधकारियों से विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भारतीय प्रबन्धन संस्थान सिरमौर (IIM) के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के दिशानिर्देश भी दिए। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अमृत गर्ग तथा
नर्सिराम सिंहमार व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। गोर हो कि प्रदेश के एकमात्र संस्थान के कैंपस का निर्माण करीब 1010 बीघा भूमि पर किया जा रहा है। इसके लिए आईआईएम का सीपीडब्ल्युडी के साथ मार्च 2019 मे एमओयू साईन हुआ और उस समय निर्माण के पहले चरण की 392.51 करोड़ रूपये की राशि भी जारी हुई। 4 अगस्त 2020 को तत्कालीन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअली संस्थान परिसर के निर्माण कार्य की नींव रखी थी। तब से यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
2- पांवटा में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य जारी: प्रियतु मंडल
मंडलायुक्त शिमला प्रियतु मंडल की अध्यक्षता में आज उपमंडलाधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन तथा अन्य निर्वाचन अधिकारीयों/कर्मचारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पनिरीक्षण कार्य पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रियतु मंडल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 58-पांवटा साहिब विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की लोक सभा और विधान सभा के निर्वाचनों हेतू प्रयोग में आने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 1 जनवरी, 2022 की अहर्ता तिथि के अनुसार विशेष संक्षिप्त
पुनरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवाओं व छुटे हुए मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने उपमण्डलीय निर्वाचन कार्यालय में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यो से सम्बंधित फार्म -6, 7, 8, 8ए का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा की तथा उनसे आग्रह किया कि वे अपने सभी बूथ लेवल एजेंटों के माध्यम से इस कार्यकम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ। बैठक में तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, आईएनसी के मण्डल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर आदि मौजूद रहे।
3- जिला में 18 उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए करें आवेदन।
जिला सिरमौर के विकास खण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत बालीकोटी के ग्राम मशवाड, ग्राम पंचायत कोटा पाब के ग्राम काण्डी, ग्राम पंचायत अजरोली के ग्राम जास्वी, ग्राम पंचायत बिडला दिग्वा के ग्राम दिग्वा, ग्राम टिम्बी तथा विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत धौलाकुआं के ग्राम भारापुर, ग्राम पंचायत भांटावाली के ग्राम किशनपुरा, ग्राम पंचायत शमाह पम्ता के ग्राम शमाह पम्ता व पांवटा साहिब के वार्ड नम्बर 9 में उचित मूल्य की दुकान खोली जानी हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कटाह शीतला, ग्राम पंचायत पातलियों के ग्राम पातलियों, ग्राम पंचायत टिक्करी डसाकना के ग्राम खुईशरा, ग्राम पंचायत धरोटी के ग्राम गागयो, राजगढ़ नया बस स्टैंड के नजदीक सुरत कॉम्प्लेक्स, हरिपुरधार, ग्राम पंचायत रणफूआ के ग्राम जबडोग, ग्राम पंचायत लुधियाना के ग्राम लुधियाना व ग्राम पंचायत बडोल के ग्राम बडोल में भी उचित मूल्य की दुकानें खोली जानी हैं, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 22 दिसम्बर, 2021 तक निर्धारित प्रपत्र पर जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नाहन के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पवित्रा पुण्डीर ने देते हुए बताया कि उचित मूल्य की दुकान
के आवंटन में वरीयता प्रदान की जाएगी, जिसमें इच्छुक ग्राम पंचायत को ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से आवेदन करना होगा तथा पंचायत का प्रस्ताव भी अनिवार्य होगा। इसी प्रकार, स्वयं सहायता समूह को स्वयं सहायता समूह का प्रस्ताव पंजीकरण प्रमाण पत्र तथा समूह के सचिव के माध्यम से आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों को सोसाइटी का प्रस्ताव, पंजीकरण प्रमाण पत्र तथा सचिव सहकारी समिति के माध्यम से आवेदन करना होगा तथा महिलाओं के समूह को समूह का प्रस्ताव, पंजीकरण प्रमाण पत्र तथा समूह के सचिव के माध्यम से आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि इन दुकानों के आवंटन के लिए द्वितीय प्राथमिकता एकल नारी जिसे अपना एकल नारी का प्रमाण पत्र या विधवा जो अपने बच्चों का स्वयं पालन पोषण कर रही हो उसे विधवा प्रमाण पत्र या दिव्यांग व्यक्ति जोकि उचित मूल्य की दुकान का कार्य ठीक प्रकार से करने में सक्षम हो उसे दिव्यांगता का वैध प्रमाण पत्र तथा भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति जिसके परिवार से कोई भी सदस्य नियमित रोजगार में न हो उसे भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र/बेरोजगारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। पवित्रा पुण्डीर ने बताया की तीसरी प्राथमिकता हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को दी जाएगी। उचित मूल्य की दुकान के व्यक्तिगत रूप से आवंटन के लिए दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र और बेरोजगारी प्रमाण पत्र अनिवार्य होने के साथ उच्च शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, यदि आवेदक उसी वार्ड का है जिसमें उचित मूल्य की दुकान खोली जानी प्रस्तावित है, तो इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र तथा एस०सी0, एस०टी०, ओ०बी0सी0, बी0पी०एल0 प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए। 22 दिसम्बर, 2021 के बाद कोई भी आवेदन या दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सम्बन्धित प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतियां निर्धारित प्रपत्र के साथ संलग्न की जानी अनिवार्य होंगी, जिनके बिना आवेदन अस्वीकृत व रद्द कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01702-222558 पर भी संपर्क कर सकते है।
4- एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली।
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में रैड रिबन क्लब के सौजन्य से एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ प्राचार्या डॉ वीना राठौर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या वीना राठौर द्वारा एड्स के बारे में जानकारी दी गई। रैली में रैड रिबन क्लब के सदस्यों तथा
कॉलेज के अन्य विधार्थियों ने भाग लिया। इस रैली के द्वारा कॉलेज छात्रों एवं शुभखेड़ा ग्राम पंचायत के नागरिको को एड्स के प्रति जागरूक किया गया। इस रैली में रैड रिबन क्लब के समन्वयक प्रो० धनमंती कंडासी व सदस्य प्रो० तनु चन्देल, प्रो० सुनील चौधरी, प्रो० चीनू बंसल व गुलाब सिंह मांटा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में 60 विधार्थी ने भाग लिया।
5- ऊर्जा मंत्री 2 व 3 दिसम्बर को होंगें पांवटा साहिब के प्रवास पर।
बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, सुखराम चौधरी 02 व 03 दिसम्बर को पांवटा साहिब के प्रवास पर होंगें। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 02 दिसम्बर को ग्राम पंचायत बढाना में जनसमस्याएं सुनेंगे तथा 03 दिसम्बर को ग्राम पंचायत पुरूवाला में जनसमस्याएं सुनेंगे।
6- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 30 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 02 दिसम्बर को 30 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से अपील भी की कि वह कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि वह इस महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को व अपने समाज को बचाकर अपना दायित्व निभा सके। उन्होंने बताया कि 02 दिसम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ई.एस.आई. मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक
स्वास्थ्य केंद्र कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखुवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आर बी एस के टीम, आर बी एस के टीम 1, आर बी एस के टीम 2, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली, ग्राम पंचायत मत्रालियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, उप स्वास्थ्य केन्द्र बहराल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, उप स्वास्थ्य केंद्र गोज्जर, उप स्वास्थ्य केंद्र धौलाकुआं, मोबाइल टीम पांवटा साहिब 1 इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं।
ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं।
क्राईम/एक्सीडेंट
1- सिरमौर के राजगढ़ मे सड़क हादसे मे तीन की मौत।
सिरमौर जिला में आज एक सड़क दुर्घटना मे तीन लोगों की दुखद मौत हो गई। हादसा राजगढ़ उपमंडल मे पेश आया है जहा एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई मे गिर गई। पुलिस मौके पर पंहुचकर मामले की जांच मे जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक उपमंडल राजगढ़ के तहत सामने आई पिकअप दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा नेरीपुल-सोलन मार्ग पर शलैच कैंची के समीप पेश आया। यहां एक पिकअप नंबर एचपी16-9275 गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पिकअप में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान यशपाल
पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम खनार तहसील ठियोग जिला शिमला, संदीप पुत्र बेलीराम ग्राम व डाकघर बलग तहसील ठियोग जिला शिमला व खजान सिंह पुत्र मुंशी राम ग्राम व डाकघर शरली तहसील कमरउ जिला सिरमौर के रूप में हुई है। हादसे की पुष्टि जिला की एएसपी बबीता राणा ने की है। उन्होंने बताया कि राजगढ़ पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ लाया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के उपरांत मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिये जायेंगे।
2- यहां भगवान के घर ही डाका डाल गया चोर।
कलयुग मे इससे ज्यादा अब क्या हो सकता है कि चोर अब चोरी के लिए भगवान के दर को भी नही छोड़ रहे। जिला सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र मे एक चोर ने प्राचीन मंदिर मे चोरी को अंजाम देकर क्षेत्र मे खलबली मचा दी। हालांकि पुलिस की मुश्तैदी से चोर कुछ ही घंटों मे बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति और अन्य आभूषणों के साथ गिरफ्त मे आ गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना राजगढ़ की पुलिस टीम ने 10 घंटे के भीतर ही एक चोरी के मामले को सुलझाने में सफलता प्राप्त की है। दरअसल, अनिल शर्मा निवासी गांव ब्राईला, दाहन राजगढ़ ने पुलिस थाना राजगढ़ में शिकायत दर्ज कारवाई थी कि बीती रात समय करीब 11 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने ब्राईला में स्थित बिजट महाराज के मंदिर के ताले तोड़कर श्री बिजट महाराज जी की बेशकीमती अष्टधातु की मुख्य मूर्ति, चांदी की छड़ी, चांदी का सिंहासन,
पौरमुठा चांदी व एक चांदी का छतर (कुल चाँदी 4 किलो) चुरा लिया हैं। जिस सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये राजगढ़ क्षेत्र से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर तुरंत नाकाबंदी की गयी। लोगों की मंदिर के प्रति आस्था तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर भी पुलिस थाना राजगढ़ की पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा ब्राईला गाँव के स्थानिय निवासियों की सहायता से आसपास के क्षेत्र तथा जंगल आदि खोजबीन की गयी। खोजबीन के दौरान पुलिस टीम ने ब्राइला से लगभग 5-6 किलोमीटर दूर बथाऊधार के जंगल से एक नेपाली मूल के व्यक्ति दिलुगिरी को चोरी हुए सारे सामान सहित दबोचने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को कल न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।
3- बैंक कर्मी ही लगा गया खाताधारकों के खातों मे सेंध, एक सप्ताह में निकाले लाखों रूपये।
जनता आपनी मेहनत की जमा पूंजी बैंकोंए इस विश्वास के साथ जमा करवाती है कि यह उनकी रकम सेफ रहेगी। लेकिन जब बैंक के कर्मी ही खाताधारकों के पैसों पर बुरी नजर रखने लगे तो इंसान का भरोसा उठना लाजिमी ही है। हालांकि बैंक मैनेजर की शिकायत पर उक्त कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला मे ऐसा एक मामला सामने आया है। यहां के एक बैंक में बैंक कर्मचारी पर ही खाताधारकों के खातों से 9 लाख 73 हजार रुपए निकालने का आरोप लगा है। भोरंज पुलिस थाना से मिली जानकारी के मुताबिक समीरपुर स्थित पीएनबी की ब्रांच में खाताधारकों के खातों से बैंक के ही एक कर्मचारी पर 9 लाख 73 हजार रुपए निकालने के आरोप लगे हैं। उक्त मामला सामने आने के बाद खाताधारकों में हड़कंप मच गया। शिकायत मिलने पर भोरंज पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि ब्रांच मैनेजर पंजाब नैशनल बैंक हमीरपुर की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता के अनुसार पंजाब नैशनल बैंक की शाखा समीरपुर के एक कर्मचारी द्वारा 11 अक्तूबर से लेकर 17 अक्तूबर तक विभिन्न व्यक्तियों के खातों से बैंक ट्रांसफर व अन्य निकासियों के माध्यम से कुल 9,73,000 रुपए निकाल लिए गए है। एसपी ने बताया कि उक्त मामले में मुकद्दमा दर्ज करके छानबीन की जा रही है।
4- युवती ने निगला जहर, हालत गंभीर।
पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र की एक युवती ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवती को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सिविल अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि 18 वर्षिय युवती निवासी गांव कुलथीना ने कोई जहरीली वस्तु निगल ली है। जिसे ईलाज के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सिविल अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।
(हिमाचल)
1- चार दिसम्बर को प्रधानमंत्री देंगे पांवटा साहिब को बड़ी सौगात।
आगामी चार दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून से एक बड़ी सड़क परियोजना का शिलान्यास करेंगे तो पांवटा साहिब को भी बड़ा लाभ मिलेगा। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की यह महत्वपूर्ण परियोजना हालांकि उत्तराखंड के अधिकतर ईलाके को कवर करेगी लेकिन हिमाचल प्रदेश का मात्र पांच किलोमीटर का दायरा ही सीमांत नगर पांवटा साहिब की बड़ी समस्या दूर करेगा। वो समस्या एनएच पर नगर के भीतर जाम की है। जिससे उम्मीद के अनुरूप अगले दो वर्ष के भीतर जनता और शहर को निजात मिल जाएगी। दरअसल, एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को बुलाया और उनसे प्रोग्रेस रिपोर्ट ली। इस परियोजना का पांच किलोमीटर का दायरा पांवटा साहिब मे बाईपास के रूप मे बनना है जिससे शहर के बीच बड़े व भारी वाहनों से पड़ने वाले बोझ और जाम से लोगों को छुटकारा दिलाना है। एसडीएम ने कहा कि आगामी 4 दिसम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
देहरादून से इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इससे पांवटा साहिब को एक बेहतरीन बाईपास मिलेगा और शहर मे जाम की स्थिति से छुटकारा मिलेगा। उम्मीद है यह काम जल्द सिरे चढ़ जाएगा। एनएच ऑथोरिटी इस मामले मे भूमि अधिग्रहण और मुआवजे की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश गये हैं। गोर हो कि इस परियोजना पर 2095 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जाएगी। इसमे पांच बड़े पुल बनेंगे जिसमे से एक पुल यमुना नदी पर बनेगा। यह फाॅरलेन दो पैकैज मे बनेगा, जिसका पहला चरण पांवटा साहिब से उतराखण्ड के मेदिनीपुर तक तथा दूसरा चरण वहां से बल्लूपुर देहरादून तक होगा। इसकी टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है और जल्द ही अवार्ड किये जायेंगें। एनएच ऑथोरिटी से पहले फेस के लिए बजट की स्वीकृति मिल चुकी है और टेंडर भी अवार्ड हो चुका है। दूसरे की भी जल्द स्वीकृति मिल जाएगी। टेंडर होने के बाद काम करने वाली कंपनी को दो वर्ष मे कार्य पूरा करना होगा।
2- हिमाचल को 2095 करोड़ रुपये की एडीबी परियोजना को सैद्धान्तिक मंजूरी: मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लिए एशियन विकास बैंक की 2095 करोड़ रुपये की अधोसंरचना विकास परियोजना के लिए सैद्धान्तिक रूप से स्वीकृति प्राप्त करने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि इसमें से 90 प्रतिशत ऋण राशि होगी, जो भारत सरकार द्वारा समर्थित होगी जबकि 10 प्रतिशत राज्य का हिस्सा होगा, क्योंकि हिमाचल प्रदेश एक विशेष श्रेणी का राज्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य राज्य में नये पर्यटन स्थलों को विकसित करने के अतिरिक्त मौजूदा पर्यटन स्थलों का रख-रखाव, सुधारीकरण और सांस्कृतिक धरोहर का सरंक्षण सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत मौजूदा पर्यटन स्थलों से भीड़भाड़ व पर्यटकों के भारी दबाव को कम करने के लिए इको-टूरिज्म को बढ़ावा देकर राज्य के अनछुए गंतव्यों का विकास सुनिश्चित किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से केंद्रीय वित्त मंत्री के समक्ष इस मामले को उठाया था तथा पर्यटन मंत्रालय, नीति आयोग और वित्त मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुति दी है। उन्होंने
कहा कि एशियन विकास बैंक (एडीबी) से फंडिंग के लिए वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी ने इसे सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना को दो वित्तांश में क्रियान्वित किया जाएगा। पहले वित्त भाग में 900 करोड़ रुपये से अधिक जबकि दूसरा वित्त भाग 1100 करोड़ रुपये से अधिक का होगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाएगा और यह परियोजना अगले वर्ष मार्च से तेजी पकड़ेगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस परियोजना के क्रियान्वयन से राज्य में पर्यटन गतिविधियों को और अधिक बढ़ावा मिलेगा, जिससे यहां विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का निर्माण होगा और विश्व के कोने-कोने से पर्यटकों को हिमाचल आने के लिए आकर्षित किया जा सकेगा।
3- कृषकों को प्रशिक्षित कर नई तकनीक अपनाने के लिए करें प्रेरित: जय राम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से डाॅ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के 37वें स्थापना दिवस के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश ने बागवानी क्षेत्र मेें आशातीत प्रगति की है और यह क्षेत्र कृषि अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने में महत्त्वपूर्ण घटक बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन में बागवानी क्षेत्र का योगदान लगभग 33 प्रतिशत है और केवल सेब का ही वार्षिक कारोबार पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक का है। उन्होंने कहा कि कृषि और बागवानी क्षेत्र रोजगार सृजन, पोषण सुरक्षा और गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों मेें निरन्तर अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि डाॅ. वाई.एस. परमार विश्वविद्यालय जैसे उच्चतर शैक्षणिक संस्थान नवीनतम ज्ञान और तकनीक विकसित करने और कृषि समुदाय तक इनकी पंहुच बनाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में बागवानी विश्वविद्यालय की स्थापना में हिमाचल प्रदेश के संस्थापक एवं प्रथम मुख्यमंत्री डाॅ. वाई.एस. परमार के अमूल्य योगदान को भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान प्रदेश की अर्थव्यवस्था
में बागवानी क्षेत्र ने बहुत महत्त्वपूर्ण सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी अटल नवाचार सूची में विश्वविद्यालय को ए-ग्रेड दिया गया है और भारतीय कृषि अनुसंधान द्वारा मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय की सूची में इसे 11वां स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना से अब तक इस विश्वविद्यालय से 7,376 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं और वर्तमान में विश्वविद्यालय के विभिन्न डिग्री कार्यक्रमों के अन्तर्गत 2,627 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने जिला मंडी के थुनाग में बागवानी एवं वानिकी महाविद्यालय भी स्थापित किया है। उन्होंने आग्रह किया कि विश्वविद्यालय प्रशिक्षित मानव संसाधन और नवीनतम तकनीक का सृजन कर इस तकनीक और ज्ञान को किसानों तक पहुंचाए ताकि वे अपनी आय व जीवन स्तर और बेहतर कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ऐतिहासिक नई शिक्षा नीति-2020 के सफलतापूर्वक क्रियान्नवयन के लिए एक टास्क फोर्स का भी गठन किया है। विश्वविद्यालय द्वारा इस नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक विजन डाॅक्यूमैंट भी लगभग तैयार है जिससे विद्यार्थी लाभान्वित होंगे और देश में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति का सूत्रपात होगा। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय अधिक से अधिक कृषकों को खाद्य प्रसंस्करण में प्रशिक्षित करे और नई तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित करें ताकि उन्हें अपने उत्पाद के अच्छे मूल्य प्राप्त हो। जय राम ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय में वर्तमान में विभिन्न वित्तीय संस्थानों की 80 से अधिक परियोजनाएं चल रही हैं और पिछले एक वर्ष के दौरान विश्वविद्यालय 7.45 करोड़ रुपये की 18 नई परियोजनाएं प्राप्त करने में सफल रहा है। प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय की विभिन्न परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक तथा एशियन विकास बैंक द्वारा वित्त पोषित बागवानी विकास परियोजना एवं भारतीय कृषि अनुसंधान द्वारा 25 करोड़ रुपये की संस्थागत विकास योजना को भी प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आठ करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इलैक्ट्राॅन माइक्रोस्कोपी लैब का भी लोकार्पण किया।
4- मोस्ट इम्प्रूवड बिग स्टेट्स इन हेल्थ सर्वे में हिमाचल प्रदेश को पहला स्थान।
इंडिया टुडे समूह द्वारा जारी मोस्ट इम्प्रूवड बिग स्टेट्स इन हेल्थ सर्वे में हिमाचल प्रदेश को देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस उपलब्धि के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग और प्रथम पंक्ति के योद्धाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की केन्द्र सरकार और अन्य राज्यों ने भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश ने शत-प्रतिशत पात्र नागरिकों को कोविड टीकाकरण की प्रथम खुराक प्रदान करने में देश में पहला स्थान हासिल किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में दस हजार आॅक्सीजन बिस्तर, 1,014 वेंटिलेटर और 80 मीट्रिक टन प्रतिदिन आॅक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की है। प्रदेश सरकार द्वारा 32 स्थानों पर नए आॅक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए और 2700 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध करवाए गए हैं। कोरोना पाॅजिटिव मामलों का पता लगाने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया तथा 683 आइसोलेशन व क्वारंटीन संस्थानों में 32361 बिस्तर की व्यवस्था की गई।
5- 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोटरी आश्रय का लोकार्पण।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां आई.जी.एम.सी कैंसर अस्पताल के निकट रोटरी आश्रय (सराय भवन) का लोकार्पण किया। इस भवन का निर्माण शिमला रोटरी चेरिटेबल ट्रस्ट और तुलसीराम भागीरथ राम मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट चंडीगढ़ द्वारा कैंसर रोगियों और उनके सहायकों की सुविधा के लिए किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रोटरी ट्रस्ट मानवता की सेवा में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस सराय में दो और तीन बिस्तरों की सुविधा वाले 13 कमरे हैं तथा दस बिस्तरों की क्षमता वाले दो शयनकक्ष हैं। इस सराय में 50 लोगों की ठहरने तथा दो मंजिलों में लगभग 35 कारों के लिए पार्किंग की
सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी कैंसर अस्पताल की संस्तुति पर रोगियों और उनके तिमारदारों को कमरे उपलब्ध करवाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सराय गैर-लाभकारी आधार पर संचालित की जाएगी और जरूरतमंद लोगों को बहुत कम दरों पर यह कमरे उपलब्ध करवाएं जाएंगे। उन्होंने रोटरी क्लब और अन्य संगठनों का इस परोपकारी कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेवा कैंसर मरीजों के सहायकों को आवश्यक राहत प्रदान करेगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि रोटरी कलब, तुलसी राम भागीरथ राम मेमोरियल ट्रस्ट और एस.जे.वी.एन.एल. के सामूहिक प्रयास कैंसर मरीजों और उनके तिमारदारों के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे।
6- सन्नी देओल फिर मचायेंगे गदर, इस बार कांगड़ा मे..
अशरफ अली; हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा। यह डायलाॅग तो आपको अच्छी तरह से याद होगा ही। ये फिल्म इंडस्ट्री मे गदर मचाने वाली भारत-पाक बंटवारे पर बनी सुपरहिट फिल्म ‘गदर-1’ के है। लेकिन अब फिर गदर मचने वाला है। गदर-1 के बाद इसका दूसरा भाग भी बनने जा रहा है। शूटिंग के लिए यूनिट कांगड़ा के पालमपुर पहुंच गई है। यूनिट के साथ फिल्म के मुख्य कलाकार सनी देओल और अभिनेत्री अमिषा पटेल भी पहुंचे हैं। नगरी के कालूंड गांव में ‘गदर-2’ की शूटिंग का रिटायर्ड प्रिंसिपल देशराज शर्मा के घर पर रिबन काटकर श्रीणगेश किया गया। यहां कुछ दृश्य फिल्माए गए। इसके बाद नगरी, धर्मशाला और योल में भी फिल्म की शूटिंग की गई। सनी और अमिषा गदर-1 जैसी लुक में ही दिख रहे हैं। पहला दृश्य सनी देओल पर फिल्माया गया। इसमें किसान की वेशभूषा में दो युवक सनी की घर के अंदर एंट्री करवाते हैं। फिल्म में कुछ स्थानीय युवाओं को भी अभिनय का मौका दिया गया, जो किसान की भूमिका में नजर आए।
शूटिंग इंचार्ज ने बताया कि पालमपुर और धर्मशाला के खूबसूरत स्थानों पर दृश्य फिल्माए जाएंगे। फिल्म की शूटिंग के लिए फिलहाल सनी और अमिषा पालमुपर पहुंचे हैं। जैसे-जैसे फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ती जाएगी, दृश्य की मांग के हिसाब से अन्य कलाकार पालमपुर और धर्मशाला पहुंचेंगे। कोरोना के चलते कोविड निशा-निर्देशों की पालना के सख्त इंतजाम किए हैं। प्रशंसकों को भी आसपास नहीं आने दिया जा रहा है। हालांकि, शूटिंग की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और सनी, अमिषा की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। लेकिन निराशा हाथ लगी। इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है और यूनिट स्टाफ के कोविड टेस्ट लिए हैं। एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल चंद शर्मा भी शूटिंग के पहले दिन नगरी में मौजूद रहे।
7- सरकार जेबीटी के लिए जाएगी सुप्रीम कोर्ट: गोबिंद ठाकुर
हिमाचल प्रदेश सरकार जेबीटी भर्ती मामले में हिमाचल हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। यह जानकारी आज शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने राज्य सचिवालय में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जेबीटी भर्ती मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की जाएगी। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक के दौरान प्रदेश हाईकोर्ट से जेबीटी मामले पर आए फैसले की तरह राजस्थान हाईकोर्ट से आए विपरीत
फैसले पर मंथन हुआ था। सरकार को बताया गया कि इसी तरह के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने बीएड डिग्री धारकों को पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए पात्र नहीं माना है। जबकि प्रदेश हाईकोर्ट ने जेबीटी भर्ती के लिए बीएड वालों को भी पात्र बना दिया है। मामले पर चर्चा करने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट की जजमेंट मिलने के बाद आगामी फैसला लेने को कहा गया। कैबिनेट बैठक में बताया गया कि फैसले को लेकर राजस्थान शिक्षा विभाग से जानकारी मांगी गई है। फैसले की कॉपी का अभी इंतजार है। उसके बाद आगामी कारवाई शुरू कर दी जाएगी।
8- हिमाचल प्रदेश पुलिस राष्ट्रपति कलर अवार्ड से सम्मानित।
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा आज यहां ऐतिहासिक रिज मैदान में प्रेजिडेंट कलर अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर बतौर मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। राज्यपाल ने प्रदेश पुलिस को राष्ट्रपति कलर अवार्ड से सम्मानित किया। यह पुरस्कार पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने प्राप्त किया। राज्यपाल ने प्रदेश पुलिस को प्रेजिडेंट कलर मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि यह भारत का आठवां राज्य पुलिस बल है जिसे यह गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस को प्रेजिडेंट कलर पुरस्कार मिलना एक विशेष उपलब्धि है जो यह साबित करता है कि हिमाचल पुलिस प्रदर्शन, निपुणता, अखण्डता, मानव अधिकारों की सुरक्षा और अन्य मानकों के साथ मानवता की सेवा में उच्च स्थान रखती है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार प्रदेश पुलिस के कर्मियों के अथक योगदान के लिए प्रदान किया गया है जिन्होंने विश्वसनीय, व्यवसायिक और ईमानदारी से एक जन हितैषी के रूप में वर्षों अथक कार्य किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह अवार्ड
पुलिस कर्मियों को और बेहतर ढंग से जन सेवा के लिए प्रोत्साहित करेगा। इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश पुलिस को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रेजिडेंशियल अवार्ड प्राप्त होेने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह किसी भी पुलिस कर्मी के जीवन की एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है। हिमाचल प्रदेश पुलिस देश का आठवां पुलिस बल है जिसे प्रेजिडेंशियल अवार्ड प्राप्त हुआ है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि प्रेजिडेंटस कलर केवल एक पुरस्कार नहीं अपितु यह एक जिम्मेदारी भी है जिसे हिमाचल प्रदेश पुलिस को अब और अधिक ईमानदारी, दक्षता और अनुशासन के साथ निभाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस का प्रत्येक जवान देव भूमि हिमाचल प्रदेश की सुरक्षा और यहां शांति बनाए रखने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने राज्यपाल को प्रेजिडेंटस कलर पुरस्कार प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।
9- शिमला में राज्य स्तरीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ।
हिमाचल प्रदेश सरकार इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला में कृत्रिम अंग प्रदान करने की सुविधा आरम्भ करने के लिए कदम उठाएगी, इसके लिए चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों को प्रर्याप्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि राज्य में जरूरतमंद इस सुविधा से वंचित न रहें। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज राज्य सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति-जयपुर-फुट के सहयोग से कृत्रिम अंगों के प्रत्यारोपण के लिए आयोजित राज्य स्तरीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शुभारम्भ करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति पीडि़त मानवता की मदद कर बहुत सराहनीय सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी दुर्घटना के कारण विकलांग हुए लोगों को कृत्रिम अंग प्रदान किए जा रहे हैं ताकि वह अपने सपनों को साकार कर सकें। इससे उनके जीवन में आशा की एक नई उम्मीद जगी है। जय राम ठाकुर ने कहा कि भगवान महावीर विकलांगता सहायता समिति की स्थापना डी.आर. मेहता ने 1975 में दिव्यांगों के कल्याण के लिए की और तब से यह समिति लगातार दिव्यांगों की सेवा और कल्याण के लिए कार्यरत है। यह समिति दिव्यांगों के कल्याण के लिए कार्य करने वाली विश्व की सबसे बड़ी संस्था के रूप में उभरी है। उन्होंने कहा कि जन्म से जुड़ी दिव्यांगता से बचने के लिए आज विज्ञान ने काफी प्रगति की है लेकिन कई बार यह दिव्यांगता
किसी तरह की बीमारी या दुर्घटना के कारण भी हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शारीरिक अक्षमता से ग्रसित कई लोगों ने कठिन परिश्रम और प्रतिबद्धता से जीवन में बहुत कुछ हासिल किया है। उन्होंने कहा कि विशेष ओलम्पिक में शारीरिक रूप से दिव्यांग देश व राज्य के युवाओं ने न केवल स्वयं बल्कि देश के लिए भी गौरव हासिल किया है। उन्होंने कहा कि ऊना जिला के निषाद कुमार ने ओलम्पिक में रजत पदक जीता है। उत्तर प्रदेश राज्य की अरूणिमा सिन्हा ने एक दुर्घटना में अपनी टांग खोने के बावजूद माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की। उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति और प्रतिबद्धता के साथ जीवन में कुछ भी हासिल करने का यह सबसे उपयुक्त उदाहरण है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार विशेष रूप से सक्षम लोगों और दिव्यांगों को हर सम्भव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीज के परिवार को सहारा योजना के तहत तीन हजार रुपये प्रतिमाह वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बीस हजार लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
दिल्ली
10- देश के इस प्रदेश ने पेट्रोल-डीजल पर 10 फीसदी से अधिक वैट किया कम, 8 रूपये सस्ता मिलेगा पैट्रोल।
देश की राजधानी दिल्ली के साथ सटे उत्तर प्रदेश और हरियाणा के एनसीआर के शहरों की तरह राजधानी दिल्ली में भी पेट्रोल और डीजल सस्ता होने जा रहा है। दिल्ली में सत्ता पर बैठी आम आदमी पार्टी सरकार ने बुधवार सुबह कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल और डीजल पर वस्तु और सेवाकर यानि वैट कम करने का निर्णय लिया है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है। ऐसे में
वैट घटने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 95.97 रुपये प्रति लीटर तक आ जाएगा। पिछले कई महीनों के बाद ऐसा पहली बार हुई है जब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये से नीचे आई है। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 95.97 रुपये प्रति लीटर होगी। वहीं, बुधवार को दिल्ली में डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है, जो बृहस्पतिवार को 78.67 पैसे हो जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पेट्रोल पर वैट 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 प्रतिशत किया गया है। ऐसे में पेट्रोल की कीमत 8 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगा। नई कीमतें बुधवार आधी रात से लागू होंगीं।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-