HP Weather Update: हिमाचल में अभी और सताएगा अंबर, पूरे सप्ताह बारिश-अंधड़ का यैलो अलर्ट ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल में अभी और सताएगा अंबर, पूरे सप्ताह बारिश-अंधड़ का यैलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में बारिश सा फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। राज्य में इस पूरे सप्ताह भी मौसम सताएगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे सप्ताह यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
विभाग ने 24 अगस्त तक यैलो अलर्ट जारी किया है। 18 से 20 अगस्त तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक व अंधड़ के साथ भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, वहीं 21 अगस्त को अंधड़ चलने का पूर्वानुमान है। इसके बाद 22 से 24 अगस्त तक एक बार फिर भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
■ 268 की मौत, 37 अभी भी लापता:
बता दें कि इस बार खूनी मॉनसून से अब तक प्रदेश में 268 लोगों की मौत हो चुकी है, 37 लापता हैं और 332 लोग घायल हुए हैं।
इस दौरान 2540 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। सरकारी आकलन के मुताबिक अब तक प्रदेश को 2194 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। लोक निर्माण विभाग को 1216 करोड़ रुपए और जलशक्ति विभाग को 716 करोड़ रुपए का नुक्सान पहुंचा है। राज्य में भूस्खलन की 70, फ्लैश फ्लड की 74 व बादल फटने की 36 घटनाएं सामने आ चुकी हैं।