होमगार्ड की ड्यूटी परमानेंट....... 04 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

होमगार्ड की ड्यूटी परमानेंट.......  04 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

होमगार्ड की ड्यूटी परमानेंट.......

04 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

संस्कृत अध्यापकों को मिलेगा TGT लाभ
नाचन को 165 करोड़ रुपये की सौगात
तीसरी कक्षा से पढायेंगे संस्कृत: गोविंद
खूंखार कैदियों की पेशी अब ऐसे
देश की सेना को मिले 161 जवान
10 हजार स्टूडेंट्स को तोहफा
मणिमहेश यात्रा का आधिकारिक समापन
किसानों को मिलेगा मुआवजा: सुखराम
सांसद कश्यप ने की 31 लाख की घोषणा
गिरिपार के इंस्पेक्टर को DGP डिस्क अवार्ड
एक्सीडेंट: दो की मौत तीन घायल
मौसम: छह दिन बारिश का अलर्ट 

सिरमौर जिला में आज 00 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- गुड न्यूज़: मस्तभोज की शान इंस्पेक्टर बहादुर सिंह को DGP डिस्क अवार्ड।

सिरमौर जिला के कफोटा नागरिक उपमंडल के तहत पड़ने वाले मस्तभोज क्षेत्र के इंस्पेक्टर बहादुर सिंह को डीजीपी डिस्क अवार्ड से नवाजा जाएगा। जत दिवस जारी हुई सम्मानित होने वालों की सूची में सिरमौर से उनका नाम भी सम्मिलित है जिसके बाद कफोटा व मस्तभोज क्षेत्र में खुशी का माहौल है। बहादुर सिंह गिरिपार के मस्तभोज के शरली मानपुर के निवासी है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने साल-2021 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की शुक्रवार

को डीजीपी डिस्क अवार्ड लिस्ट जारी की है। इसमे सिरमौर जिला के मस्तभोज के इंस्पेक्टर बहादुर सिंह का नाम भी शामिल है। ग्राम पंचायत शरली मानपुर निवासी बहादुर सिंह ने जामना स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है। हिप्र विवि से बीए तक शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने, मुख्य आरक्षी रहते हुए पांवटा थाना के बहराल में 200 किग्रा चूरा पोस्त पकड़ा, आरोपी को सात वर्ष कैद की सजा दिलवाई। 20 फरवरी, 2017 में बद्दी तहसील के एक युवक ने आठ वर्षीय मासूम बच्ची से दरिंगदी के बाद हत्या की थी। इस मामले को अत्यथिक गंभीरतम अपराध की श्रेणी में रखा गया। बद्दी पुलिस में तत्कालीन सब इंस्पेक्टर बहादुर सिंंह ने इस मामले

की जांच सौंपी गई थी। इस मामले के दौषी को फांसी व 50 हजार जुर्माने की सजा तथा परिजनों को साढ़े 12 लाख मुआवजा देने का आदेश मिला था। बहादुर सिंह एसएचओ बद्दी, नालागड़ व बरोटीवाला में सेवारत रहे। वर्तमान समय में वह शिमला सीआईडी में बतौर इंस्पेक्टर सेवाएं दे रहे है। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए उनका नाम भी प्रदेश पुलिस के 112 अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड सूची में शामिल किया गया है जो इलाके के लिए गौरव की बात है। 

2- पैंशनर्स वैलफ़ेयर एसोसिएशन की बैठक में उठे ये मुद्दे...

पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब  की बैठक सुन्दर लाल मेहता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। टी. पी. सिंह महासचिव ने कहा कि इस बैठक में कईं मुद्दो पर सघन चर्चा की गई। सर्व प्रथम विवेक महाजन एस. डी.एम.पांवटा साहिब को उन्नत भारत सेवा श्री सम्मान समारोह में प्रसासनिक रत्न पुरस्कार दिये जाने पर संस्था की ओर से बधाई दी गई तथा आशा की गई की वह भविष्य भी जनता के लिए अग्रणी कार्य करते रहेंगे। सरकार द्वारा

अपने इस कार्य काल में प्रथम बैठक जिसका आश्वासन मुख्यमंत्री ने 4 साल 6 माह पूर्व दिया था, का आयोजन 31 अगस्त को किया, जिसका संस्था ने स्वागत किया। भले ही इसके सदस्यों का चयन अपने अनुरूप किया तथा अपनी राज्य कार्यकारिणी को यथा योग्य महत्व नहीं दिया गया। पैंशनर्स की लगभग 21 मांगों में से 3 मांग मानने की घोषणा की गई। पैंशनर्स की आयु आधारित बढौतरी नयी पैंशन पर देने की घोषणा की। जबकि उसे पंजाब पद्धति पर मूल पैन्शन में दिया जाना चाहिए था। 3% मंहगाई भत्ता जो जनवरी 2022 से देय है उसकी भी घोषणा नहीं की गई। कैशलेस चिकित्सा के लिए कमेटी गठित करने, पहचान कार्ड बनाने एवं चिकित्सा बिलों की अदायगी की लिए 21 करोड़ रुपये जारी करने का संस्था ने स्वागत किया तथा सरकार का धन्यवाद किया। बैठक में चर्चा हुई कि नगर पालिका शहर में सभी सड़क

पर टाइल लगा रही है। परंतु शमशान वाली व आगे फारेस्ट विभाग के पार्क तक व युमना मंदिर तक रास्ता बिल्कुल टूटा पड़ा है। नगर पालिका को इस सड़क को टाइल लगा कर ठीक करना चाहिए। इसमे शहर के लोग व गाड़ियां भी बहुत जाती है। बैठक में निम्न सदस्यों ने भाग लिया टी. पी. सिंह, एस.एस. गुप्ता, एन.एस. सैनी, बी.एस. नेगी, एम.एल. अग्रवाल, आर.एस. धीमान, ज्ञान चंद शर्मा, लायक राम, नन्द लाल, वी. सी. छिब्बर, लखबीर सिंह, अनिता, के. के. चड्ढा, डा. राकेश बेदी, मधुबाला बेदी, एम. आइ. खान, इन्द्र पाल वालिया, अरुण शर्मा, जोगेन्दर  सिंह, यशपाल सिंह, जवाहर सिंह पाल, एम. एल. गुप्ता, सतपाल सिंह, जितेन्द्र दत्त एवं पी.एन. गुप्ता मौजूद रहे। 

3- साढ़े 10 करोड़ से बनेगी राजपुर से कुलथीना सड़क, ऊर्जा मंत्री ने किया शिलान्यास।

भले ही वो गत विधानसभा चुनाव में रिकार्ड मतो से जीते हैं। लेकिन बावजूद इसके उनकी जनता के बीच जाकर उनके सुख दुख को जानने की कार्यशैली नही बदली और न ही विकास कार्य करवाने की क्षमता को विराम लगा। विरोधी बाधाएं बनने की कोशिश करते रहे लेकिन ये शख्स न रूका और पहले से अधिक ताकत के साथ जनता के कार्य करवाने रात दिन फील्ड में डटा रहा। बात पांवटा साहिब के विधायक व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की हो रही है। जब भी खाली समय मिलता है तो शिमला में बैठने की बजाय अपनी विधानसभा क्षेत्र का टुअर बनाते है और विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन कार्य के साथ जन समस्याएं निपटाते है। गत दिवस भी बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने आंजभोज क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्र को अनेकों सौगाते दी। ऊर्जा मंत्री ने 10 करोड़ 49 लाख रुपये से बनने वाली राजपुर से कुलथीना सड़क का शिलान्यास किया। साथ ही कहा कि राजपुर से खैरी सड़क 66.31 लाख रुपये व राजपुर से दिघाली सड़क का 59 लाख रुपये की लागत से मेटलिंग व टायरिंग कार्य किया जा रहा है तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेता में 1.25 लाख से अतिरिक्त भवन व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अम्बोया  में 20.64 लाख रुपए से एक हॉल का निर्माण किया जा रहा है। जनसभा को

सम्बोधित करते उन्होंने कहा कि सड़कें क्षेत्र की भाग्य रेखाएं बदलती है इसलिए प्रदेश सरकार का ध्येय रहा है कि हर व्यक्ति को बेहतर सड़क सुविधा के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ और गुणवत्तापूर्वक शिक्षा उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार विकास को गति देने वाली सरकार है। पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य संपन्न हुए हैं जिसमें 3 विद्युत सब डिवीजन व एक जल शक्ति विभाग का सबडिवीजन भी इसी सरकार की देन है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण और उनके उत्थान पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस सिलिंडर वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश में अभी तक 3.34 लाख परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं, जिस पर 131 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।

4- बीजेपी सरकार की विदाई का वक्त नजदीक: हरप्रीत रतन

पाँवटा साहिब में जनसंपर्क अभियान पर निकले कांग्रेस नेता हरप्रीत सिंह रतन ने कहा कि हिमाचल में रिवाज नही बल्कि निज़ाम बदलेगा। जिला कांग्रेस महासचिव यहां विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब के बरोटीवाला में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश से भाजपा सरकार की विदाई का वक्त आ गया है। प्रदेश की जनता राज्य का निज़ाम बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता बार बार रिवाज बदलने की बात कर रहे हैं जबकि हालत ये हैं

कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से आहत प्रदेश की जनता राज्य का निज़ाम बदलने के लिए बेचैन है। मंहगाई से जनता त्रस्त है, बेरोजगार युवा परेशान है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में इलाके के विकास की जगह अपने चहेतों के विकास को तरजीह दी। इसके परिणाम स्वरूप इलाके के जनता का बड़ा वर्ग विकास से उपेक्षित रहा।
इससे पहले ग्राम पंचायत शिवपुर के पूर्व प्रधान सरदार मंजीत सिंह और बीडीसी के पूर्व सदस्य परविंदर सिंह बिट्टू सहित वक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया। इस मौके पर सरदार कमलजीत सिंह, इकबाल सिंह, गुरविंदर सिंह, हरदीप सिंह, मोहन सिंह, इकबाल सिंह, दलजीत सिंह आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे। 

5- धान की फसल के नुक़सान का किसानों को दिया जाएगा उचित मुआवज़ा: सुखराम 

हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में किसान धान की फसल का अत्यधिक उत्पादन करते हैं परंतु इस वर्ष फसल में काफी नुक़सान हुआ है जिसके आंकलन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी द्वारा आंकलन करने के पश्चात किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सांसद लोकसभा एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के साथ आज पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में उद्घाटन व शिलान्यास किए और जन सभाओं को संबोधित भी किया। उन्होंने ग्राम पंचायत डांडा के गांव पागर में 6 लाख 50 हजार की लागत से बने सांझा प्रांगण हरिजन बस्ती का उद्घाटन किया और 5 करोड 56 लाख से निर्मित होने वाली अमरगढ़-जोहड़ो-क्यारदा जल शक्ति कॉलोनी माजरा का शिलान्यास किया। ऊर्जा मंत्री ने शिव मंदिर डांडा के लिए 5 लाख व सांसद सुरेश कश्यप ने 2.50 लाख रुपए देने की घोषणा की। ऊर्जा मंत्री ने डांडा पागर में 3 ट्यूबवेल को शीघ्र क्रियान्वित करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी औपचारिकताएँ पूर्ण कर ली गई है। सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के आंज भोज में 90 प्रतिशत विकास कार्य भाजपा सरकार के कार्यकाल में किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राजपुर में उप तहसील व अस्पताल खोलने की स्वीकृति वर्तमान सरकार द्वारा प्रदान की जा चुकी है और डॉक्टरों की भर्ती कर अस्पताल को लोगों की स्वास्थ्य सेवा के लिए जल्दी आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 3 नई

पंचायतें बनाई गई तथा इन पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा धनराशि भी उपलब्ध करवाई गई है। अम्बोया में आईटीआई तथा आंज भोज क्षेत्र के 5 स्कूलों को स्तर उन्नत करने की स्वीकृति भी इस सरकार द्वारा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि 27 करोड़ रुपए से बनने वाली खोदरी माजरी पेयजल योजना का निमार्ण कार्य प्रगति पर है और इस योजना में 4 लाख लीटर क्षमता के 5 ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे जिससे आंज भोज क्षेत्र में पीने के पानी की कोई भी समस्या नहीं रहेगी।
उन्होंने बताया कि 10 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 33 केवी सब स्टेशन का कार्य प्रगति पर है, जिससे क्षेत्र की लो वोल्टेज समस्या का समाधान होगा। उन्होंने बताया कि आंज भोज क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत में सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई गई है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपना कोई भी निजी व सामूहिक कार्य करने के लिए खुली जगह उपलब्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 679 स्वयं सहायता समूह गठित हैं और प्रत्येक समूह को 11000 रुपए दिए जाएंगे ताकि वह आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।


सांसद लोकसभा एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि वर्तमान सरकार के विकास कार्यों को लगभग 2 सालों तक कोरोना महामारी ने धीमा किया था, परंतु केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश में जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व वाली सरकार ने उसके उपरांत भी विकास कार्यों को गति देने का भरसक प्रयत्न किया है। सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी। सुरेश कश्यप ने पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 31 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। 
इस अवसर पर अल्प संख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सद्दिकी, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सचिव ओबीसी मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश नेगी, महामंत्री पांवटा भाजपा मंडल देवराज चौहान, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पाँवटा साहिब चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश तोमर, उपाध्यक्ष जिला भाजपा कुलदीप राणा, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक शमशाद अली, मण्डल अध्यक्ष अल्पसंख्यक शमशेर अली, ओएसडी शेखरानंद ऑप्रिती, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग के.एल. चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

(हिमाचल)

1- होमगार्ड जवान बिना किसी ब्रेक के सालभर करेंगे ड्यूटी: मुख्‍यमंत्री 

होमगार्ड के जवानों को बिना किसी ब्रेक के साल के 12 माह की ड्यूटी दी जाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिला के सुंदरनगर में हिमाचल प्रदेश राज्य गृह रक्षक कल्याण संघ द्वारा आयोजित होमगार्ड जवानों के राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कुल 12 बटालियनों में लगभग 8,000 होमगार्ड जवान हैं। उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवान सभी जिलों में पुलिस के सहायक के रूप में तैनात हैं और किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में आपातकालीन बल के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस और सेना सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों की सहायता के लिए बॉम्बे प्रांत में 1946 में होमगार्ड की स्थापना

की गई थी। उन्होंने कहा कि देश के आजाद होने के बाद 1962 में होमगार्ड संगठन का पुनर्गठन किया गया और तब से होमगार्ड के जवान विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि नागरिकों में सेवा भावना, साहस और देशभक्ति की भावना जागृत करने, कानून व्यवस्था बनाए रखने और राज्य के सामाजिक-आर्थिक सुधार के उद्देश्य से 1962 में हिमाचल प्रदेश में होमगार्ड संगठन की स्थापना की गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने होमगार्ड जवानों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि करीब तीन माह पूर्व राज्य सरकार ने होमगार्ड जवानों के दैनिक मानदेय को 675 रुपये से बढ़ाकर 883 रुपये प्रतिदिन करने का निर्णय लिया है, जिससे प्रदेश के हजारों होमगार्ड जवान लाभान्वित हुए है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड जवानों का मानदेय जो 20,258 रुपये प्रति माह था, इस बढ़ौतरी के बाद अब बढ़कर 26,492 रुपये प्रति माह हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार होमगार्ड जवानों को वेतन वृद्धि देने के बाद मानदेय पर प्रतिमाह 3 करोड़ रुपये और सालाना 34 करोड़ रुपये व्यय कर रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को सभी कर्मचारियों के लिए लागू कर दिया गया है, जिससे राज्य के लाखों कर्मचारी लाभान्वित हुए है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में एक जनवरी, 2016 से 31 दिसंबर, 2021 तक का एरियर देने

का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यदि होमगार्ड के जवानों को जिला या राज्य के बाहर तैनात किया जाता है, तो उन्हें प्रति दिन 60 रुपये की दर से दैनिक भत्ता दिया जाता है। उन्होंने कहा कि नया वेतनमान लागू करने से होमगार्ड जवानों के पारिश्रमिक भत्ते में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि नए वेतन फार्मूले के अनुसार मूल वेतन पर 31 प्रतिशत डीए और 30 रुपये धुलाई भत्ता भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गृह रक्षा विभाग में मानद पदों पर तैनात होमगार्डों के रैंक भत्ते में भी वृद्धि की है। कंपनी कमांडर से लेकर सेक्शन लीडर तक का रैंक भत्ता बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि अब कंपनी कमांडर को 30 रुपये की जगह 50 रुपये, सीनियर प्लाटून कमांडर व प्लाटून कमांडर को 24 रुपये की जगह 40 रुपये, हवलदार को 18 रुपये की जगह 30 रुपये और सेक्शन लीडर को 12 रुपये की जगह 20 रुपये रैंक भत्ता प्रतिदिन मिलेगा। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश होमगार्ड वेल्फेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1.51 लाख रुपये का चेक भी भेंट किया।

2- मुख्यमंत्री ने नाचन विधानसभा क्षेत्र में किए 165 करोड़ रुपये के लोकार्पण और शिलान्यास।

हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष समारोह के अन्तर्गत मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोट में बीबीएमबी मैदान में हजारों लोगों की उपस्थिति में लगभग 165 करोड़ रुपये लागत की 32 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। जय राम ठाकुर ने ग्राम पंचायत सेरी में मोवीसेरी और आसपास के गांवों के लिए 3.72 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना, 1.48 करोड़ रुपये लागत की जलापूर्ति योजना डुगराई, कलश, कंधोले गांव, 94 लाख रुपये लागत के देवीदड़ पार्क, 82 लाख रुपये लागत की आध्यात्मिक वाटिका (मनरेगा पार्क) सकरिनी, कमरुनाग, बाडू में 17 लाख रुपये लागत के पशु औषधालय, जयोग में 17 लाख रुपये लागत के पशु औषधालय, 15.73 करोड़ रुपये लागत की जलापूर्ति योजना ग्राम पंचायत कनैड, भौर, डुगराई, छातर और जुगाहण, 2 करोड़ रुपये लागत की जलापूर्ति योजना जरल जुगाहण, एक करोड़ रुपये लागत की जलापूर्ति योजना कनैड़-1, 3.59 करोड़ रुपये लागत की नौण से छवाली सड़क, 2.39 करोड़ रुपये लागत की बुराहटा से काथला सड़क, 3.82 करोड़ रुपये लागत की ढ़ाबन तमरोह से चौंतड़ सड़क, 3.50 करोड़ रुपये लागत की स्यांह से ढ़ाबन सड़क, 2.36 करोड़ रुपये लागत की सेरी से जलाह सड़क, 18.66 करोड़ रुपये लागत की धनोटू से रोहान गलू सड़क और 7 करोड़ रुपये लागत की बाखली से खोलानाल सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल गोहर को स्तरोन्नत कर 100

बिस्तरों वाला अस्पताल बनाने की घोषणा की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, छात्तर में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने, हटगढ़ में आईटीआई खोलने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटाची में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री लोक भवन के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नये पटवार वृत भी खोले  जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने वर्तमान राज्य सरकार को हर संभव सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने इन पांच वर्षों के दौरान यह सुनिश्चित किया है कि सरकार की विकासात्मक नीतियों और कार्यक्रमों से समाज का हर वर्ग और हर क्षेत्र लाभान्वित हो। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य के अस्तित्व के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आ रहे है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश आज जहां खड़ा है, उसके योगदान के लिए राज्य के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए राज्य सरकार इस अवसर को मना रही है।

3- मुख्यमंत्री ने सुन्दरनगर में की संस्कृत उत्कर्ष महोत्सव की अध्यक्षता।

राज्य सरकार टीजीटी संस्कृत शिक्षकों को शीघ्र ही प्रदेश में अन्य टीजीटी शिक्षकों के समान लाभ प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिला के सुंदरनगर में संस्कृत भारती हिमाचल प्रदेश और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संस्कृत-उत्कर्ष महोत्सव की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को ‘देवभूमि’ के नाम से जाना जाता है और ‘देव वाणी’ को उचित सम्मान देना इस दिव्य भूमि का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इसी अवधारणा के दृष्टिगत संस्कृत को दूसरी भाषा का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय का उन लोगों ने विरोध किया था, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल हर घर तिरंगा अभियान को निष्फल बताकर विरोध किया था। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार संस्कृत भाषा को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शिमला जिला के रामपुर क्षेत्र के शिंगला और कुल्लू जिला के मनाली के निकट जगतसुख में नए संस्कृत महाविद्यालय स्वीकृत

किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने संस्कृत महाविद्यालय डंगार को अपने नियंत्रण में लेने की मांग को भी पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शास्त्री एवं भाषा अध्यापकों को टीजीटी शास्त्री एवं भाषा अध्यापक के रूप में नामित करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से अब 15,000 भाषा अध्यापकों और शास्त्री अध्यापकों को टीजीटी हिंदी और टीजीटी संस्कृत के रूप में नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि संस्कृत महाविद्यालयों में प्राध्यापकों की नियुक्ति के साथ ही संस्कृत लेक्चरर्स के नए पद सृजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृत भारती हिमाचल प्रदेश में वर्ष 1999 से संस्कृत को सार्वजनिक व्यवहार और बोल-चाल में शामिल करने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्कृत भारती विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज के हर वर्ग तक संस्कृत भाषा को पहुंचाने का कार्य कर रही है।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने अगामी वर्ष से तीसरी कक्षा से संस्कृत भाषा पढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सक्षम नेतृत्व में संस्कृत को राज्य की दूसरी भाषा घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि संस्कृत एक देवभाषा है और देवभूमि हिमाचल संस्कृत भाषा को वास्तव में ही सम्मान देने वाला देश का पहला राज्य है।

4- मुख्यमंत्री ने सुंदरनगर में किया अम्बा प्रसाद रोटरी चैरिटेबल नेत्र अस्पताल का शिलान्यास।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सुंदरनगर में अम्बा प्रसाद रोटरी चैरिटेबल नेत्र अस्पताल का शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर सुंदरनगर पॉलिटेक्निक एलुमिनी एसोसिएशन द्वारा दान की गई एडवांस लाइफ स्पोर्टिंग एम्बुलेंस को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एनआरआई और समाजसेवी अम्बा प्रसाद का इस नेत्र अस्पताल निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये दान करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अम्बा प्रसाद, राजकीय बहुतकनीकी

महाविद्यालय सुंदरनगर के पूर्व छात्र भी हैं। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा संचालित यह अस्पताल गरीब नेत्र रोगियों के लिए वरदान साबित होगा, क्योंकि इस अस्पताल में गरीब मरीजों का निःशुल्क नेत्र उपचार किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को उनके घरों के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस नेत्र अस्पताल के निर्माण के लिए जिला गवर्नर रोटरी डॉ. दुष्यंत चौधरी द्वारा लगभग 2.40 करोड़ रुपये के योगदान करने की घोषणा के लिए उनकी सराहना की।

5- खूंखार कैदियों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से होगी पेशी: कुंडू

हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने नालागढ़ कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया और पुलिस की आरोपियों को पकड़ने की योजना पर चर्चा की। उन्होंने इस दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भी एक बैठक की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को बताया कि नालागढ़ में कई खूंखार कैदी पेशी के लिए लाए जाते हैं,

लेकिन उनकी सुरक्षा का कोई उचित प्रबंध नहीं है। कैदी को मिलने वालों का परिसर के बाहर तांता लगा रहता है। पंजाब में गैंगवार होने से यहां पर अधिवक्ता और जजों की सुरक्षा को खतरा रहता है। डीजीपी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही यहां पर कैमरे लगा दिए जाएंगे। यहां पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। कोर्ट परिसर में सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे। खूंखार कैदियों को कोर्ट में बुलाने की बजाए उनके बयान वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये लिए जाने का प्रावधान किया जाएगा। 

6- भारत की रक्षा को तैयार 161 जवान, देश सेवा की ली शपथ।

42 हफ्ते के कठिन प्रशिक्षण के बाद रविवार को 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र सुबाथू में 161 जवानों ने देश सेवा की शपथ ली। सेना के ऐतिहासिक सलारिया स्टेडियम में सुबह जवान भारतीय सेना की वर्दी में शपथ ग्रहण के लिए पहुंचे। इस पल को देखने के लिए नेपाल से जवानों के अभिभावक भी पहुंचे। सेना के जवानों का यह अंतिम बैच है। इसके बाद अब अग्निवीरों का ही प्रशिक्षण होगा।  150 कोर्स के इन जवानों के शपथ समारोह के दौरान कर्नल ऑफ द रेजिमेंट (अति विशिष्ट सेना मेडल, युद्ध सेना मेडल) से सम्मानित ले. जनरल संजीव चौहान ने दीक्षांत परेड का

निरीक्षण किया। इस मौके पर ब्रिगेडियर आरएस राणा भी विशेष तौर से मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह के शुभारंभ पर स्टेडियम में सबसे पहले राष्ट्रीय गान की धुन के साथ तिरंगा लिए सेना की एक टुकड़ी ने एंट्री की। तिरंगे के सम्मान में सेना के अधिकारियों सहित नेपाल से आए जवानों के अभिभावकों ने भी अपने स्थान पर खड़े होकर सलामी दी। इसके पश्चात ले. जनरल संजीव चौहान ने तीन सितारा सेना के वाहन में दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया।

7- 10 हजार स्टूडेंट्स को 20 सितम्बर के बाद मिलेगा ये तोहफा...

हिमाचल प्रदेश सरकार 10 हजार स्टूडेंट्स को जल्द तोहफा देने जा रही है। इस गिफ्ट के लिए शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया पूरी कर ली है। दरअसल, सरकार प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले 10 हजार मेधावियों को 20 सितंबर के बाद स्मार्ट मोबाइल फोन देगी। जैम पोर्टल के माध्यम से शिक्षा विभाग ने खरीद प्रक्रिया पूरी कर ली है। चयनित कंपनी ने जिलों में मोबाइल फोन की सप्लाई पहुंचाना भी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का फोटो और संदेश फोन पर इंस्टाल करने के बाद इसका वितरण शुरू होगा। मेधावियों को 11,450 रुपये की कीमत वाले स्मार्ट मोबाइल फोन दिए जाएंगे। सरकार ने मेधावियों को सैमसंग गैलेक्सी एम 12 मॉडल के स्मार्ट मोबाइल फोन देने का फैसला लिया है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में ड्यूल सिम वाले 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और ओक्टा कोर प्रोसेसर 2.0 के यह फोन होंगे। शैक्षणिक सत्र 2020-21 की मेरिट सूची में शामिल मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन दिए जाएंगे।
गोर हो कि 2018-19 और 2019-20 के मेधावियों को सरकार ने बीते दिनों ही लैपटॉप आवंटित किए हैं। बीते वर्ष सरकार ने 2020-21 से मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन देने का फैसला लिया था। इसी कड़ी में उच्च शिक्षा निदेशालय ने जैम पोर्टल के माध्यम से खरीद की है। स्मार्ट मोबाइल फोन की स्क्रीन 6.3 इंच की रहेगी। फोर जी कनेक्टिविटी वाले इन फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की होगी। ईयर फोन भी साथ में दिया जाएगा। मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन के साथ टेंपर्ड ग्लास और बैक कवर भी मिलेंगे। मोबाइल फोन स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए टेंपर्ड ग्लास लगाया जाता है। यह फोन पांच कैमरों के साथ चार जीबी रैम वाले होंगे। चार कैमरे रियर होंगे जबकि एक कैमरा फ्रंट की ओर होगा। फ्रंट कैमरा आठ पिक्सल वाला है, जबकि रियर कैमरे 48, 5, 2 और 2 मेगा पिक्सल के हैं।

8- पवित्र मणिमहेश यात्रा अधिकारिक रूप से समापन, तीन लाख भक्त पंहुचे।

राधाष्टमी पर शाही स्नान के साथ पवित्र मणिमहेश यात्रा का रविवार को अधिकारिक रूप से समापन हो गया। डल झील में इस बार तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। अधिकारिक तौर पर यात्रा 19 अगस्त से 3 सितंबर तक हुई। 19 अगस्त से 3 सितंबर तक करीब 2 लाख 50 हजार श्रद्धालु मणिमहेश पहुंचे। 19 अगस्त से पहले भी लगभग 60 हजार श्रद्धालुओं ने मणिमहेश की यात्रा की। यात्रा के बेहतर संचालन के लिए 4 राजपत्रित अधिकारियों सहित 774 पुलिस कर्मचारियों ने सेवाएं दीं। इनमें सशस्त्र वाहिनी के 308, जिला पुलिस के 160

और गृह रक्षक विभाग के 306 जवान शामिल थे। इस वर्ष पहली बार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई थीं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हड़सर से डल झील तक 55 अस्थायी शौचालय बनाने के साथ 102 नल भी स्थापित किए गए। यात्रा के विभिन्न स्थानों में अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इनमें चिकित्सकों सहित 83 स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवाएं दीं। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने मणिमहेश यात्रा के सफल संचालन में विशेष योगदान और सेवाएं देने वाले सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया। लोगों से आह्वान किया है कि वे अब यात्रा पर न जाएं। 

9- Accident: हिमाचल में सड़क हादसे में दो की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर रूप से घायल।

हिमाचल प्रदेश में फिर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां के चंबा में चंबा-पठानकोट नेश्नल हाईवे पर चनेड के पास रजोली मोड़ पर एक ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घायलों को तुंरत चम्बा मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे के शिकार ये लोग सड़क के किनारे डिवाइडर लगाने का काम कर रहे थे। शनिवार शाम अपना काम पूरा करके वे ट्रैक्टर पर सवार होकर चंबा लौट रहे थे। इस दौरान चनेड से कुछ दूरी पर रजोली मोड़ पर ट्रैक्टर चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिससे ट्रैक्टर सड़क से लुढ़ककर नीचे खेतों में जा गिरा। ऐसे में ट्रैक्टर पर सवार चालक सहित तीन मजदूरों ने छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, लेकिन 2 अन्य श्रमिक ट्रैक्टर के नीचे कुचले गए, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने इस हादसे में मारे गए दोनों लोगों के शव कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज की मार्चेरी में रखवा दिया है, जहां रविवार को उनका पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस फिलहाल इस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।

10- मौसम अपडेट: छह दिनों तक मौसम ख़राब रहने के आसार।

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में छह दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कई भागों में 5 व 6 सितंबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 10 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान

है। मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर व किन्नौर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। साथ ही संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है। चंबा, कांगड़ा, शिमला व सिरमौर जिले में 5 सितंबर के लिए अचानक बाढ़ के खतरे को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-