वृक्ष हमारे जीवन-मरण के साथी- प्रदीप चौहान- ddnewsportal.com

वृक्ष हमारे जीवन-मरण के साथी- प्रदीप चौहान- ddnewsportal.com

वृक्ष हमारे जीवन-मरण के साथी- प्रदीप चौहान

गिरिपार के धमोण के जंगल मे नवयुवक मंडल सालवाला ने महिला मंडल धमोण के सहयोग से किया पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन। 

नवयुवक मण्डल सलवाला द्वारा महिला मंडल धमोण के सहयोग से धमोण के जंगल में पौधारोपण किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस मजदूर नेता व भंगानी ज़ोन प्रभारी प्रदीप चौहान ने शिरकत की। उनके साथ ब्लाॅक कांग्रेस सोशल मीडिया इंचार्ज विवेक धीमान, यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहब्बत अली भी उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने पौधारोपण के

अतिरिक्त प्रोत्साहन राशी के रूप में 5100 रुपये नव युवक मंडल को दान दिए। प्रदीप चौहान ने वहाँ मौजूद सभी को वृक्षों का जीवन मे महत्व बताया। उन्होंने बताया कि कि वृक्ष हमारे जीवन-मरण के साथी हैं। ये हमे ऑक्सीजन के साथ साथ लकड़ी भी प्रदान करते हैं। इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करें। तभी पर्यावरण संरक्षण होगा। उन्होंने नव युवक मंडल के सदस्यों को ऐसे ही सामाजिक कार्य को करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौक़े पर फॉरेस्ट विभाग से बी.ओ. मोहन सिंह, फॉरेस्ट

गार्ड कपिल, प्रधान विनोद कुमार, महासचिव महेंद्र शर्मा, धमोण पंचायत उप प्रधान काकू राम, पूर्व प्रधान सूरत सिंह, रामलाल, धीरज कुमार, जोगिंदर सिंह, आत्माराम, राजेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, ज्ञानचंद, धनवीर सिंह, अतर सिंह, गुजा देवी, सुमन देवी, बबिता, ममता देवी, नीमा देवी, रुकमणी देवी, लीला देवी, नानकी देवी, आशा देवी, अनिता, सत्या देवी, बसंती, रीता देवी आदी ग्रामीण उपस्थित रहे।