एसडीएम पांवटा सरकार को भेजेंगे भू-स्खलन की रिपोर्ट- ddnewsportal.com

एसडीएम पांवटा सरकार को भेजेंगे भू-स्खलन की रिपोर्ट- ddnewsportal.com

एसडीएम पांवटा सरकार को भेजेंगे भू-स्खलन की रिपोर्ट 

इन गांव के लोगों को अन्य स्थानों पर बसाये जाने का करेंगे आग्रह, हर साल बरसाती खड्ड से होता है घरों और फसलों को भारी नुकसान।

उपमंडल पांवटा साहिब और विधानसभा शिलाई की चांदनी पंचायत के अम्बोन गांव में भूस्खलन होने से खड्ड का मलबे से हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने मौके की रिपोर्ट सरकार को भेजने की बात कही है। गत दिवस एसडीएम मौके पर पहुंचे तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को खड्ड में मशीनें लगाने के निर्देश दिए साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। दरअसल, चांदनी पंचायत के अम्बोन व जांदनिया गांव में हर साल भूस्खलन होने से खड्ड मलबा लोगों के रिहायशी मकान व खेतों में घुस जाता है। जिससे लोगों को हर साल नुकसान होता है। पिछले दिनों हुई तेज बारिश से खड्ड का मलबा लोगों के घरों और खेतों में घुस गया। जिसके बाद प्रशासन ने तीन परिवारों को महिला मंडल भवन में शिफ्ट किया। एसडीएम ने मौके का जायजा लिया तथा ग्रामीणों से बात की। एसडीएम ने इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार उप्रेती को खड्ड में मशीनें लगाने के निर्देश दिए। एसडीएम विवेक

महाजन ने बताया कि अम्बोन गांव में जाकर मौके का जायजा लिया। साथ ही खड्ड में नदी तक नाली बनाने के निर्देश दिये गए है जिससे मलबा लोगों के घरों में ना जा सके। उन्होंने कहा की सरकार को रिपोर्ट भेजी जायेगी ताकि यहां के लोगों को यहां से शिफ्ट कर दूसरी जगह बसाया जा सके। इसके लिए भूमि का चयन किया जायेगा। इस मौके पर कमरऊ के नायब तहसीलदार रामभज शर्मा, अधिशासी अभियंता पीके उप्रेती, सहायक अभियंता योगेश शर्मा, पंचायत प्रधान, अरविंद चौहान, राकेश शर्मा, धनवीर सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।