शिलाई- तीन PHC को कैबिनेट मे मिली स्वीकृति ddnewsportal.com
शिलाई- तीन PHC को कैबिनेट मे मिली स्वीकृति
हलाहं स्कूल का नाम शहीद कल्याण सिंह के नाम पर, खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने जताया सीएम का आभार।
बीते दिन हुई हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक मे शिलाई क्षेत्र को भी कुछ सौगातें मिली है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीते महिनो पूर्व हुए शिलाई दौरे के दौरान की बड़ी घोषणाओं कफोटा एसडीएम कार्यालय और शिलाई के विद्युत बोर्ड के डिविजन और डीएसपी कार्यालय को हालांकि इस बैठक मे स्वीकृति नही मिल पाई है। लेकिन घोषित तीन पीएचसी को मंत्रीमंडल ने अपनी स्वीकृति दे दी है। जिससे क्षेत्र के लोगों मे खुशी का आलम है। खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष और शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने कैबिनेट मे शिलाई की घोषणाओं को भी स्वीकृति लेने पर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्रीमंडल का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि बीते दिन हुई कैबिनेट की बैठक मे सरकार ने शिलाई के जरवा, पनोग और चांदनी में PHC की मुख्यमंत्री की घोषणाओं को अपनी स्वीकृति प्रदान कर यहाँ टर जरूरी पद सृजित करने का निर्णय लिया है। साथ ही सुनियाडी तथा शलयां ( क्यारी गुंडाह) में राजकीय प्राथमिक विद्यालय को भी मंजूरी दी है। इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए मंत्रीमंडल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाहं का नाम शहीद कल्याण सिंह जी के नाम पर करने की स्वीकृति दी है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का शिलाई विधानसभा क्षेत्र की तमाम जनता की तरफ से आभार प्रकट किया है।