गुलशन पोलिओल्स लिमिटेड ने बनाये शौचालय- ddnewsportal.com

गुलशन पोलिओल्स लिमिटेड ने बनाये शौचालय- ddnewsportal.com

गुलशन पोलिओल्स लिमिटेड ने बनाये शौचालय 

CSR के तहत प्राचीन शिव मंदिर भारापुर के प्रांगण मे स्नानाघर का भी करवाया निर्माण

धोलाकुंआ क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर ग्राम भारापुर के प्रांगण में गुलशन पोलिओल्स लिमिटेड द्वारा दो शौचालय और एक स्नानघर का निर्माण

करवाया गया है। मुख्य अतिथि कंपनी के महा प्रबंधक अतुल रस्तोगी द्वारा इनका विधिवत तरीके से उद्घाटन भी किया गया। धोलाकुंआ पंचायत के पूर्व

प्रधान मलकीत सिंह चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राचीन शिव मंदिर ग्रामीण विकास कार्य समिति भारापुर गुलशन पोलिओल्स लिमिटेड कंपनी का इस कार्य के लिए धन्यवाद करती है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को करने के लिए शिव भक्तों ने भी धन दिया है। वह उनके भी आभारी है। क्योंकि जब कमेटी के पास धन की कुछ कमी रह गई थी तो कंपनी प्रबंधक से हमने बात की कि हमें 2000 BRICS की मदद करें। तो उन्होंने पूछा कि क्या करनी है हमने कहा कि शिव मंदिर पर शौचालय नहीं है। उन्होंने कहा कि

हम शौचालय बनवा देते हैं यह शौचालय गुलशन कंपनी के द्वारा बनाया गया है। और जो धनराशि शिव भक्तों द्वारा इकट्ठी की गई थी वह मंदिर निर्माण में लगाई जाएगी और वह धनराशि शिव मंदिर कमेटी के पास ही है।
वहीं, कंपनी के महा प्रबंधक अतुल रस्तोगी ने कहा कि उन्होंने सीएसआर के तहत यह कार्य करवाया है। भविष्य मे भी वह धार्मिक और सामाजिक कार्य मे सहयोग के लिए खड़े रहेंगे।