दावा: शिलाई से होगी कांग्रेस उम्मीदवार की रिकॉर्ड मतों से जीत: सुनील चौहान ddnewsportal.com

दावा: शिलाई से होगी कांग्रेस उम्मीदवार की रिकॉर्ड मतों से जीत: सुनील चौहान  ddnewsportal.com

दावा: शिलाई से होगी कांग्रेस उम्मीदवार की रिकॉर्ड मतों से जीत: सुनील चौहान

मीडिया प्रभारी बोले; कार्यकर्ताओं की रात-दिन की मेहनत लाएगी रंग, अफवाहें सुनकर मनोबल न तोड़ें वर्कर्स 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम हालांकि 8 दिसम्बर को मतगणना के बाद घोषित होने हैं। लेकिन उससे पहले ही राजनैतिक दल जीत के दावे कर रहे हैं। इसी कड़ी में शिलाई ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव व मीडिया प्रभारी सुनील चौहान ने भी प्रेस में जारी ब्यान में दावा कर कहा है कि शिलाई से कांग्रेस उम्मीदवार हर्षवर्धन चौहान की जीत निश्चित है। वह रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजयी होंगे। भाजपा नेताओं द्वारा जीत की झूठी अफवाह फैलाई जा रही। सुनील चौहान ने शिलाई कांग्रेस कार्यकर्ताओ से निवेदन किया है डरने की बात नही है, अफवाहों में न आएं और न इनकी बातें सुनकर अपना मनोबल तोड़ें। शिलाई में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने रात  दिन कांग्रेस के प्रत्याशी हर्षवर्धन चौहान के

लिए काम किया है और उन सभी का मेहनत का नतीजा जीत में तब्दील  होगा। उन्होंने कहा कि हर्षवर्धन चौहान ने 5 साल शिलाई के लोगों के बीच मे रहकर लोगो की सेवा की है। शिलाई में उनके घर मे हमेशा मिलने वालों का तांता लगा रहता था। उन्होंने लोगो की समस्याओं को सुना और साथ साथ सरकारी अधिकारी को फोन करके हर काम को निपटाने का आदेश दिया। जबकि दूसरी तरफ बीजेपी नेता द्वारा जनता की अनदेखी की गई। 
चौहान ने कहा कि हर्षवर्धन चौहान इस बार शिलाई से छठी बार जकतकर विधानसभा पहुंचेंगे और सरकार में अहम जिम्मेवारी निभाएंगे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि हर्षवर्धन चौहान हिमाचल के वरिष्ठ नेता है और एक राजपूत चेहरा है। हिमाचल में राजपूतों का बर्चस्व रहा है और गैर राजपूत मुख्यमंत्री कभी 5 साल भी पूरे नही कर सके। इसलिए वरिष्ठ नेता ईमानदार, स्वच्छ छवि, प्रशासन में पकड़ होने से मुख्यमंत्री की रेस में उनका नाम देखा जा रहा है।