बीकेडी स्कूल- अनिष्का चौधरी ने 96 फीसदी अंक लेकर चमकाया नाम ddnewsportal.com

बीकेडी स्कूल- अनिष्का चौधरी ने 96 फीसदी अंक लेकर चमकाया नाम ddnewsportal.com
फोटो: बीकेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब।

बीकेडी स्कूल- अनिष्का चौधरी ने 96 फीसदी अंक लेकर चमकाया नाम

अमनप्रीत कौर 95.2% दूसरे और अवनीत कौर 95% अंक लेकर रही तीसरी स्थान पर, शीतल चौहान के गणित में 99 अंक

45 में से 32 विद्यार्थियों की फर्स्ट डिविजन आने पर स्कूल प्रबंधन खुश, प्रधानाचार्य यशपाल सैनी ने दी बधाई।

पांवटा साहिब के देवीनगर स्थित बीकेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा में भी अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं। जमा दो की तरह स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम भी शानदार रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल से कुल 45 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमे से 32 ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है। उन्होंने बताया कि स्कूल की अनिष्का चौधरी ने 96 प्रतिशत अंक

लेकर स्कूल में टाॅप कर स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। वहीं, अमनप्रीत कौर 95.2% दूसरे और अवनीत कौर 95% अंक लेकर तीसरी स्थान पर रही। 93% अंक हासिल करने वाली छात्रा शीतल चौहान ने गणित में 99 अंक प्राप्त किये है। प्रधानाचार्य सहित स्कूल प्रबंधन ने बेहतरीन परीक्षा परिणाम पर बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।