पांवटा साहिब- राजकीय उच्च विद्यालय दिघाली का दसवीं का परिणाम 92 फीसदी ddnewsportal.com

पांवटा साहिब- राजकीय उच्च विद्यालय दिघाली का दसवीं का परिणाम 92 फीसदी ddnewsportal.com
फाइल फोटो: दीपिका चौहान, दीघाली स्कूल की 10वीं की टाॅपर

पांवटा साहिब- राजकीय उच्च विद्यालय दिघाली का दसवीं का परिणाम 92 फीसदी 

दीपिका चौहान ने 91% (637/700) अंक लेकर हासिल किया प्रथम स्थान, एसएमसी ने जताई खुशी।

पांवटा साहिब के गिरिपार स्थित राजकीय उच्च विद्यालय दीघाली का दसवीं का परीक्षा परिणाम 92 फीसदी रहा है। स्कूल की छात्रा दीपिका चौहान ने 91% अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। वही दिव्यांशु पुंडीर ने 555 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा युवराज ने 507 अंक लेकर तीसरा

स्थान अर्जित किया। 8 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में 10वीं की कक्षा उत्तीर्ण की कुल 12 विद्यार्थियों में से मात्र एक विद्यार्थी ही अनुत्तीर्ण रहा। विद्यालय की छात्रा दीपिका चौहान ने 637 अंक प्राप्त कर विद्यालय के गौरव पट पर एक नया इतिहास दर्ज किया है। इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के सभी समर्पित अध्यापकों को जाता है। वहीं विद्यार्थियों के अभिभावक भी समान रूप से

बधाई के पात्र हैं जिनका सहयोग एवं मार्गदर्शन विद्यार्थियों को समय समय पर मिलता रहा। विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार एवं सचिव आशा कुमारी ने सभी स्टाफ सदस्यों एवं मुख्य अध्यापक को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। साथ ही साथ दसवीं कक्षा परिणाम में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।