Paonta Sahib: GNMPS के पीईटी गुरनाम सिंह बंगा एशियन मास्टर्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए सिलेक्ट, करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व ddnewsportal.com
Paonta Sahib: GNMPS के पीईटी गुरनाम सिंह बंगा एशियन मास्टर्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए सिलेक्ट, करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
पाँवटा साहिब के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक गुरनाम सिंह बंगा का एशियन मास्टर्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। इस सिलेक्शन से स्कूल सहित गुरु की नगरी में खुशी की लहर है।

अब गुरनाम सिंह बंगा चैन्नई में 05 से 09 नवंबर तक आयोजित होने वाली इस एशियन चैंपियनशिप में भारत की टीम का हिस्सा बनेंगे और लाॅन्ग जंप, ट्रिप्पल जंप और 1500 मीटर दौड़ में अपनी काबिलियत दिखायेंगे। देश दिनेश को उनके चयन की जानकारी मास्टर्स एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के हिमाचल प्रदेश विंग के सचिव भीष्म सिंह चौहान ने दी है। उनकी सिलेक्शन पर स्कूल सहित कई सामाजिक और खेल संगठनों ने खुशी व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाएँ दी है।

स्कूल के निदेशक गुरजीत सिंह सैनी सहित प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने भी पीईटी गुरनाम सिंह बंगा को बधाई देते हुए एशियाई चैंपियनशिप के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ दी है और उम्मीद जताई है कि गुरनाम सिंह एशिया स्तर पर भी हिमाचल प्रदेश, सिरमौर, पाँवटा साहिब और गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल का नाम रोशन करेंगे।