Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास की बेटियां टेबल टेनिस में भी अव्वल, अब जुब्बल में करेगी सिरमौर का प्रतिनिधित्व ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास की बेटियां टेबल टेनिस में भी अव्वल, अब जुब्बल में करेगी सिरमौर का प्रतिनिधित्व  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास की बेटियां टेबल टेनिस में भी अव्वल, अब जुब्बल में करेगी सिरमौर का प्रतिनिधित्व

पाँवटा साहिब विकास खंड के पंचायत कोटड़ी व्यास के शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास के खिलाड़ी हैंडबॉल और योगा ही नहीं बल्कि ऑलराउंडर परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है। अब स्कूल की अंडर-14 की छात्राएँ जुब्बल जिला शिमला में टेबल टेनिस में सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस उपलब्धि में कोटडी व्यास पंचायत मे व  पाँवटा साहिब दून क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

सिलेक्ट हुई खिलाड़ियों में सुहाना पुत्री युसूफ कक्षा 8वी चाँदपुर, यसवीं पुत्री मनजीत कक्षा 6वी व्यास, आरुषि पुत्री अनिल कक्षा 6वी उपरली कोटडी से है। उनके सिलेक्शन से उनके माता-पिता ने खुशी जाहिर की है। ये खिलाड़ी 26 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक जुब्बल में टेबल टेनिस मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेगी।

एस एम सी व पंचयात प्रधान ने कहा कि हमारा स्कूल हैंडबॉल, योग व टेबल टेनिस, एथलेटिक व बॉक्सिंग, जुडो मे हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता रहा है। वही स्कूल मैनेजमेंट कमेटी प्रधान मान सिंह सदस्य सुमन, सर्वजीत कौर, राजकुमार, मुल्क राज, शशि बाला बी डी सी मेंबर, पंचायत प्रधान   सुरेश कुमार व ग्राम वासियों ने व प्रिंसिपल रघुबीर तोमर ने, चतर चौहान, शशि बाला, ज्योति कुमारी, सुशील कुमार,राकेश आदि ने इन खिलाड़ियों को उनके पेरेंट्स को स्पेशली उनके कोच धर्मेंद्र चौधरी को इस उपलब्धि पर बधाई दी।