श्रीरेणुका जी: सूर्य नवयुवक मंडल चांदनी ने किया रामलीला का भव्य आयोजन, भाजपा नेता दलीप तोमर रहे चीफ गेस्ट ddnewsportal.com
श्रीरेणुका जी: सूर्य नवयुवक मंडल चांदनी ने किया रामलीला का भव्य आयोजन, भाजपा नेता दलीप तोमर रहे चीफ गेस्ट
जिला सिरमौर में मां रेणुका जी और भगवान परशुराम की तपोभूमि मार्ग व मां गिरी गंगा की तलहटी में बसे गांव चांदनी में सूर्य नवयुवक मंडल चांदनी द्वारा रामलीला का मंचन किया गया। जिसमें रामलीला में अद्वितीय अभिनय प्रतिभा व कई प्रकार की अन्य प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस रामलीला के निदेशक गोविन्द पुंडीर कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक द्वारा सभी अभिनायको के अभिनय को जिस संजीदगी व कुशलता के साथ निखारा था, उसकी सभी श्रोताओं ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस आयोजन के लिए सूर्य नवयुवक मंडल चांदनी के अध्यक्ष यशपाल ठाकुर तथा मंडल के सभी सदस्यों द्वारा बहुत प्रयास किया गया जिसकी सभी ग्रामिणों ने प्रशंसा की। कृष्णा म्यूजिक ग्रुप श्री रेणुका जी के फनकारों ने ऐसा समां बांधा कि लोग ठंड के बावजूद भी सुबह तक पंडाल में डटे रहे।
राम लीला के मध्य में राजकीय प्राथमिक उत्कृष्ट विद्यालय चांदनी की प्रथम कक्षा की छात्रा रिहांयशी के नृत्य कौशल ने सभी के मन को मोह लिया। समाजसेवा में प्रथम पंक्ति रहने वाली शख्सियत एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दलीप सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से सूर्य नवयुवक मंडल चांदनी को 21000 रूपये की राशी प्रदान की तथा सूर्य नवयुवक मंडल चांदनी का इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के माध्यम से जहां युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने मौक़ा मिलता वहीं नशा तथा अन्य बूरे व्यसनों से स्वयं को दूर रखने का प्रयास किया जा सकता है।

अधिवक्ता यश तोमर व प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगत सिंह ठाकुर मुख्य शिक्षक राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय चांदनी, गीताराम शर्मा प्रवक्ता राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदनी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत दी।