ई-पास का झंझट खत्म....... 22 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

ई-पास का झंझट खत्म.......  22 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

ई-पास का झंझट खत्म.......

22 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

पहली जुलाई से छूट, शादियों में 100, बसें प्रदेश के बाहर भी, दुकानें पूरा दिन खुलेगी, छुट्टियों मे कटौती, मानदेय बढ़ा, बद्दी को सौगात, एक जुनून ऐसा भी, ममता शर्मसार, बिंदल की सक्रियता, स्विफ्ट मे शराब, 


(हिमाचल)

1- प्रदेश के बाहर बसें, दुकानें पूरा दिन खुलेगी।

प्रदेश मे कोरोना के मामले घटते के साथ साथ सरकार धीरे धीरे बंदिशें भी हटाने लगी है। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में एक जुलाई, 2021 से वाॅल्वो बसों

सहित सभी अन्तरराज्यीय बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू करने और एक जुलाई से ई-पास को समाप्त करने का निर्णय लिया। सभी सरकारी कार्यालय एक जुलाई से शत-प्रतिशत क्षमता के साथ कार्य करना आरम्भ करेंगे। बैठक में सभी दुकानों को प्रातः 9 बजे से सांय 8 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया जबकि रेस्टोरेंट्स को रात्रि 10 बजे तक खुले रखने की अनुमति होगी। इन्डोर सामाजिक समारोह में इन्डोर क्षमता का 50 प्रतिशत, अधिकतम 50 लोग, जबकि खुले में आयोजित होने वाले समारोह में अधिकतम 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी।

2- स्कूलों मे गर्मियों की छुट्टियों मे हुई कटौती।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल ने 12वीं कक्षा के थ्योरी अंकों की गणना करने के लिए 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को 10 प्रतिशत, ग्याहवीं कक्षा के परिणाम को 15 प्रतिशत और प्रथम व द्वितीय टर्म एवं प्री-बोर्ड परीक्षाओं को 55 प्रतिशत का महत्त्व (वेटेज) देने के साथ-साथ अंग्रेजी विषय के परिणाम को 5 प्रतिशत का महत्त्व देने और आंतरिक मूल्यांकन को 15 प्रतिशत महत्त्व

देने के आधार पर फार्मूला अनुमोदित किया। 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जुलाई, 2021 के तीसरे माह तक घोषित किए जाएंगे। मंत्रिमण्डल ने गर्मियों में बंद होने वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में 26 जून से 25 जुलाई तक एक माह का अवकाश प्रदान करने की अनुमति दी। कुल्लू जिले में 23 जुलाई से 14 अगस्त, 2021 तक 23 दिनों का अवकाश होगा। इसके अतिरिक्त लाहौल-स्पीति में इस वर्ष एक जुलाई से 31 जुलाई तक एक माह का अवकाश रहेगा। सर्दियों में अवकाश वाले विद्यालयों में अध्यापक एक जुलाई, 2021 से पाठशाला में आना आरम्भ करेंगे। जबकि छात्रों के लिए आॅनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। मंत्रिमण्डल ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग को इस प्रकार से योजना तैयार करने के निर्देश दिए कि शिक्षण संस्थानों के अधिकांश शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारियों का टीकाकरण इस माह के अंत तक हो सके।

3- बद्दी में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो का नया पुलिस थाना।

मंत्रिमण्डल ने बैठक मे सोलन जिला के बद्दी में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो का नया पुलिस थाना स्थापित करने तथा इसमें विभिन्न श्रेणियों के 14 पद सृजित कर उन्हें भरने की मंजूरी प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र के तहत बद्दी में जल शक्ति विभाग के नये मण्डल के अलावा साई में नया जल शक्ति अनुभाग खोलने अनुमति प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने राज्यों के चिकित्सा एवं दंत महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर छात्रों (एमडी, एमएस एवं डीएनबी), जूनियर रेजिडेंट, ट्यूटर स्पेशलिस्ट और डीएम, एमसीएच छात्रों का स्टाइपेंड 5000 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप शिक्षा विभाग के खिलाड़ियों का पोषाहार भत्ता दोगुना करने का निर्णय भी लिया गया। इस निर्णय के अनुसार खण्ड स्तर पर पोषाहार भत्ता 50 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये, आंचलिक व जिला स्तर पर 60 रुपये से बढ़ाकर 120 और राज्य स्तर पर 75 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये प्रतिदिन प्रति छात्र किया गया है। मंत्रिमण्डल ने जिला चम्बा में राजकीय माध्यमिक पाठशाला मनकोट, कुठेड़, केगा, घट्टा, सरोग को राजकीय उच्च पाठशाला और राजकीय उच्च पाठशाला बन्जवार, सिंगाधार और ढाडू को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया। इन पाठशालाओं के सुचारु संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने शिक्षा विभाग के अंशकालिक जलवाहकों के मानदेय को एक अपै्रल, 2021 से 300 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने का निर्णय लिया। इस निर्णय से विभाग के लगभग 1252 अंशकालिक जलवाहक लाभान्वित होंगे। मंत्रिमण्डल ने राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में 30 जून, 2021 तक विभिन्न श्रेणियों के 1602 पद आउटसोर्स के आधार पर भरने को कार्याेत्तर अनुमति देने के लिए सहमति प्रदान की। बैठक में कोविड महामारी की सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत इन कर्मचारियों को 30 सितम्बर, 2021 तक सेवा विस्तार प्रदान करने का निर्णय लिया गया। बैठक में गोविन्द सागर जलाशय की कार्य प्रणाली में बदलाव के लिए पट्टा/निविदा अवधि को कम से कम एक से चार वर्ष तक बढ़ाने का भी निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने अभियोजन विभाग में सीधी भर्ती द्वारा अनुबन्ध आधार पर सहायक जिला न्यायवादी के 25 पद भरने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में जिला किन्नौर के कल्पा में नये खोले गए उप-कारागार के लिए विभिन्न श्रेणियों के 30 पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।

4- अंशकालिक जलवाहकों का मानदेय तो खिलाडियों की बढ़ी डाईट मनी।

हिमाचल प्रदेश मे शिक्षा विभाग में कार्यरत 1252 अंशकालिक जलवाहकों के मानदेय में बढ़ोतरी के आदेश जारी किए गए हैं। इनका मानदेय एक अप्रैल से 300 रुपये प्रति माह के हिसाब से बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी। सरकारी स्कूलों की खेल प्रतियोगिताओं की डाइट मनी को भी सरकार ने बढ़ाया है। डाइट मनी को बढ़ाते हुए सरकार ने ब्लॉक स्तर पर प्रति विद्यार्थी 50 की जगह अब 100 रुपये देने का फैसला लिया है। जोनल और जिला स्तर पर 60 की जगह 120 रुपये डाइट मनी मिलेगी। राज्य स्तर पर 75 की जगह 150 रुपये की डाइट मनी दी जाएगी।

5- जज्बा- वो शिमला तक पंहुच गई फेस मास्क बांटने।

उसके भीतर सेवाभाव का एक जज्बा है। एक जुनून है कि जो फ्रंटलाईन वारियर्स कोरोना काल मे जनता की सेवा के लिए खड़े हैं उनकी कुछ तो मदद कर सके। यही कारण है कि सिरमौर के बाद अब शिमला जिले मे भी कोरोना फ्रंटलाईन वारियर्स पुलिस कर्मियों को अपने हाथ से निर्मित फाईल लेयर 400 मास्क वितरित करने पंहुच गई। बात पांवटा साहिब की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोष गुलाटी की हो रही हैं। जिन्होंने कोरोना काल मे विभागीय

कार्य तो किए ही साथ ही डेढ़ वर्ष के इस अंतराल मे बिना रूके बिना थके कोरोना वारियर्स की मदद मे लगी रही। सिरमौर जिला मे पुलिस कर्मियों को कईं बार फेस कवर प्रदान किये। साथ ही अन्य अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं जिसमे स्वास्थ्य विभाग, सफाई कर्मचारियों और मिडिया आदि शामिल है, को भी अपने हाथों से निर्मित फेस मास्क प्रदान किये। साथ ही बस्तियों मे जाकर आम लोगों को भी इन मास्क का वितरण किया। इसके साथ साथ लोगों को बाजार मे जाकर भी मास्क और पौधें बांटकर उन्हे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया। सिरमौर जिला मे डेढ़ वर्ष की बेहतरीन सेवा के कारण ही उन्हे जिला सिरमौर की बेस्ट आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का खिताब भी मिला है। इनकी सेवा यहीं नही रूकी। बीते दिन वह सैंकड़ों फेस कवर लेकर शिमला पंहुच गई और पुलिस कार्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी पर डटे पुलिस कर्मियों को 400 मास्क वितरित किये। इस दौरान उन्हे सिरमौर जिले के डीएसपी अजय भारद्वाज भी मिले जिन्होंने इनकी सेवा भावना की प्रशंसा की। संतोष गुलाटी बताती हैं कि वह जब भी घर पर थोड़ी देर भी फुर्सत में होती हैं तो वह फेस कवर बनाने लगती हैं। उनका कहना है कि इस विपदा काल मे जो लोग पहली पंक्ति मे आम जनता की सेवा व सुरक्षा मे रात दिन खड़े हैं यदि उनके लिए कुछ कर सकें तो हमारा सौभाग्य होगा। 

6- हिमाचल स्टील एसोसिएशन ने किया मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान।

हिमाचल स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष मेघराज गर्ग ने एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11 लाख रुपये का चैक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए एसोसिएशन

का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह का अंशदान संकट के समय गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सचिव राजीव, अम्ब स्टील के पंकज खटान और जय भारत स्टील के संजय जैन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

7- मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ संपादक डाॅ. रणजीत सिंह राणा के निधन पर शोक व्यक्त

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के वरिष्ठ संपादक, डाॅ. रणजीत सिंह राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया। डाॅ. राणा का मंगलवार प्रातः पीजीआई चण्डीगढ़ में निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की। अतिरिक्त मुख्य सचिव, सूचना एवं जन सम्पर्क जे.सी. शर्मा ने भी डाॅ. रणजीत सिंह राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में शोेक सभा का आयोजन किया और विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा। निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन ने डाॅ. रणजीत सिंह राणा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डाॅ. राणा ने विभाग को अपनी मूल्यवान सेवाएं प्रदान की है, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डाॅ. राणा मित्रतापूर्ण और मिलनसार व्यक्ति थे, जिन्होंने लम्बे समय तक विभाग के लिए कार्य किया। डाॅ. राणा सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय थे और शिमला से चलाई जा रही गैर सरकारी अभिभावक संस्था उड़ान के संस्थापक थे।  

8- मौसम अपडेट- 28 जून तक जरा संभल के।

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में लगातार पांच दिन बारिश-अंधड़ चलने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश में लगातार 28 जून तक बारिश-अंधड़ का पूर्वानुमान है। इस दौरान व उच्च पर्वतीय भागों में बारिश व हल्की बर्फबारी की संभावना है। मैदानी भागों में 24 जून को मौसम साफ रहने के आसार हैं। उधर, आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में शाम तक मौसम साफ बना रहा।


स्थानीय (सिरमौर)

1- क्रशर से चलने वाले ट्रालों ने किया जीना दुभर।

यंग ब्रिगेड भगाणी साहिब की मासिक बैठक कमलजीत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन हुई। इस बैठक मे यंग ब्रिगेड द्वारा सभी क्षेत्र वासियों को बढ़ते हुए ट्रैफिक व सड़क दुर्घटनाओं से बचने की हिदायत दी। यंग ब्रिगेड भगाणी साहिब ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि आजकल में रोड दुर्घटना अधिक हो रही है। इसकी मुख्य वजह रोड पर गाड़ियों के लापरवाही से चलना है। नियमो का उल्लंघन हो रहा है। अतः यंग ब्रिगेड भगाणी साहिब की और से वाहन चालकों तथा सभी लोगों से आह्वान करना चाहते है की वाहन चालक तथा सड़क पर चल रहे लोगो को सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है। यंग ब्रिगेड भगाणी द्वारा चिंता जाहिर की है कि पांवटा साहिब से भगाणी, खोदरी माजरी रोड पर वाहन अधिक बढ़ गए है तथा क्रेशर से बजरी वाले ट्राले बिना सावधानी के धड़ा धड़ चल रहे है। जिससे लोगो को धूल मिट्टी खानी पड़ रही है तथा प्रदुषण अत्यधिक बढ़ रहा है। दुकानदारों की दुकानों पर खाने पीने व अन्य सामान दूषित होने से लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। यंग ब्रिगेड ने वाहन चालकों को सचेत करते हुए कहा है कि क्रेशर से सामग्री वाली गाड़ियां प्रशासन द्वारा निर्दिष्ट नियमो का पालन करे, गाड़ियों के बीच उचित दूरी और समय के अंतराल का होना जरूरी है। गाड़ी की गति सीमा पर ध्यान दिया जाए। सामग्री का जो वजन पास है उस पर ओवर लोडिंग से गाडी न चलाये। गाड़ी और ड्राइवर के जरूरी कागजात पास होना जरूरी है। स्टोन क्रेशर का समय पर इंस्पेक्शन हो। कोई नशा करके गाडी न चलाये। और पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि नियमो का उल्लंघन होने पर सख्ती से कार्येवाही की जाए। 

2- दिन-रात काम करने वाली आशा वर्कर्स को प्रदीप चौहान ने दिया सम्मान।

निःसंदेह आशा वर्कर्स ने कोरोना काल मे अपनी अतुलनीय सेवाएं दी है और इन सेवाओं का सम्मान भी होना चाहिए। ऐसी ही पहल अपनी पंचायत मे मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने की है। डोबरी सालवाला पंचायत में आज मज़दूर

नेता व भगानी ज़ोन के प्रभारी प्रदीप चौहान ने आशा वर्कर, जो दिन रात कोरोना के टाइम काम कर रही है, उनको सम्मानित किया। उन्होंने पंचायत की 5 आशा वर्कर को सेनेटिज़र मास्क और 1100-1100 रुपये सम्मान के तौर पर दिए। सभी आशा वर्कर ने इस सम्मान के लिए प्रदीप चौहान का धन्यवाद किया। इन आशा वर्कर्स मे बबीता तोमर, अनिता शर्मा, गुड्डी देवी, अविता देवी और ममता देवी शामिल है। मजदूर नेता ने विधानसभा क्षेत्र के की अन्य पंचायतों के सामर्थ्य लोगों से आह्वान किया है कि वह भी अपनी अपनी पंचायतों मे आशा वर्कर्स को सम्मान दें ताकि उनका मनोबल बना रहे।

3- कांग्रेस ने हमेशा से की धोलाकुंआ क्षेत्र की उपेक्षा- डाॅ बिंदल

नाहन के विधायक डाॅ राजीव बिंदल ने धोलाकुंआ पंचायत की गुज्जर काॅलोनी नौरंगाबाद मे राजकीय उच्च विद्यालय के नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन किया। साथ ही स्कूल के बनने वाले अतिरिक्त कमरों के भवन की आधारशिला भी रखी। जानकारी के मुताबिक नौरंगाबाद मे मुस्लिम-गुज्जर

परिवार रहत हैं। यहां बड़ा पुराना स्कूल है लेकिन स्कूल के पास अपना भवन तक नहीं था। विधायक डाॅ राजीव बिंदल ने कहा कि आज उन्होंने नौरंगाबाद स्कूल में 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्कूल के कमरों का उदघाटन किया और करीब 73 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्कूल भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के धौलाकुंआ पंचायत का नौरंगाबाद स्कूल कांग्रेस शासन में हमेशा ही उपेक्षित रहा। क्षेत्र के मुस्लिम गुज्जर काॅलोनी में स्थित यह स्कूल वर्ष 1965 से चल रहा था, किन्तु कांग्रेस ने इसकी कभी सुध नहीं ली। इस स्कूल में जितने भी बच्चे पढ़ रहे हैं वे सब निर्धन है। अब उन बच्चों को अभी कमरे उपलब्ध हो गये हैं और जल्द ही भवन भी तैयार करवाया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम पांवटा साहिब शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित पंचायत के पूर्व प्रधान मलकीत सिंह चौधरी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

4- रोटरी ने किया ऑनलाइन योगा का आयोजन।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था व आयुष विभाग के साथ मिलकर ऑनलाइन योगा का आयोजन किया जिसमें १०० के लगभग  प्रतिभागियों ने लाभ लिया। रोटरी

प्रधान अरविंद्र सिंह मारवाह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन सुमेश वर्मा रहे। वह आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रशिक्षित सन्नी सेवल, रुकमनी देवी, शालिनी व अन्यों के साथ ३०दिनो से रोटरी क्लब पांवटा साहिब व आयुष विभाग के साथ मिलकर होम आइसोलेशन व पोस्ट कोविड को वर्चुअल प्लेटफ़ॉर्म पर योगा व प्राणायाम सुबह 7:00 बजे शाम 6:00 बजे से रोजाना सिखा रहे हैं जिससे कि उनकी लंग्स कि इम्यूनिटी व मानसिक संतुलन बेहतर हो। इस मुहिम में आयुष विभाग का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है जिसमें डॉक्टर कुलदीप शर्मा, डॉक्टर प्रभाकर मिश्रा, डॉक्टर राम गोपाल, डॉक्टर आदेश गोयल, डॉक्टर मधु गोयल, डॉक्टर हरदीप कौर, डॉक्टर चेतना अग्रवाल, डॉक्टर प्रदीप ठाकुर, डॉक्टर जसप्रीत कौर व कुल्लू से मनोज पुरोहित, अनुराधा, सुषमा, राजेश, आशीष, प्रियंका, कांगड़ा से पल्लवी, पांवटा साहिब से मुकेश पंवर व अन्य शिमला आदि से जुड़े।

क्राइम/एक्सीडेंट

5- जन्म देने के बाद गोबर के ढेर के बीच दबा दिया नवजात।

जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई के ग्राम पंचायत शंखोली मे मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां के गांव कमियारा में गोबर के बीच दबी हुई नवजात बच्ची मिली है, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है। पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया हैं। तथा नवजात की मां का पता लगाने मे जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत शंखोली के गांव कमियारा में स्थानीय व्यक्ति को सुबह बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद उसने इधर-उधर तलाश की तो खेत में गोबर की ढेर के बीच से रोने की आवाज आ रही थी। व्यक्ति ने पास जाकर देखा तो गोबर के बीच एक नवजात शिशु दबा हुआ दिखा। बच्चे का सिर्फ थोड़ा मुंह खुला रखा हुआ था, बाकी पूरा शरीर गोबर से ढका हुआ था। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने रोनहाट पुलिस चौकी मैं फोन किया तो तुरंत ASI दिलीप राठौर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नवजात शिशु को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है। बीएमओ शिलाई डॉक्टर अभय राणा ने बताया कि बच्ची को पीठ पर हल्की सी रगड़ लगी हुई है, लेकिन हालत स्थिर है, बच्ची को शिलाई अस्पताल ले जाया गया है तथा डॉक्टर की देखरेख में रखा गया है। वहीं थाना प्रभारी शिलाई मस्तराम ने बताया कि गोबर के बीच दबी हालत में नवजात बच्ची मिली है। पुलिस ने मासूम नवजात को अस्पताल पहुंचाया है, उन्होंने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

6- स्विफ्ट कार मे शराब और बीयर बरामद।

पांवटा साहिब के बहराल बैरियर पर पुलिस ने एक स्विफ्ट कार मे शराब और बीयर बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक ASI ज्ञान सिहं I/O थाना पांवटा साहिब के रुक्का पर थाना मे मामला दर्ज हुआ कि आज सुबह 5.40 बजे प्रात: बेहराल बैरीयर पर अपने साथी सहित गश्त पर मौजुद थे तो बेहराल बैरीयर पर HHC जय प्रकाश व आरक्षी अतर सिहं भी डियुटी पर मौजेद मिले। उसी समय यमुनानगर की तरफ से एक गाड़ी रंग सफेद स्वीफ्ट बेहराल बैरीयर की तरफ आई तो गाड़ी चालक पुलिस को देखकर हड़बड़ाने लगा तथा गाड़ी को पिछे करने लगा। शक होने पर ASI व साथी कर्मी ने गाड़ी को रोका तथा गाड़ी का नम्बर DL12CH-4908 पाया गया। ड्राईवर सीट पर बैठे गाड़ी चालक का नाम व पता पुछने पर चालक ने अपना नाम प्रार्थ सारथी यादव S/O रमजान सिहं R/O बागडोला चेम्बर-8 द्धारका नई दिल्ली वउम्र 46 वर्ष बताया। गाड़ी को चैक करने पर गाड़ी की डिग्गी के अन्दर डिग्गी मे दो अदद गता पेटी शराब जिसके अन्दर एक गता पेटी मे 10 अदद बोतलें मार्का ROCKFORD CLASSIC अंग्रेजी प्रत्येक 750 ML SALE IN HARYANA तथा दुसरी गता पेटी के अन्दर 16 अदद कैन बियर प्रत्येक 650 ML. SALE IN DELHI पाई गई बरामद हुई। आरोपी बरामद शराब ले जाने व अपना कब्जे मे रखने बारे कोई लाईसैंस व परमिट पेश नही कर सका। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

7- 80 हजार का सामान चुरा ले गया चोर।

जोगिन्द्र सिह पुत्र खुशी राम निवासी गांव किशनपुरा डा0 जामनीवाला त0 पांवटा साहिब उम्र 37 साल की दरख्वास्त पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 21/6/21 की रात्री को नामालुम व्यक्ति इसके घर की खिडकी की ग्रिल तोडकर घर के अन्दर घुसकर L.E.D.(TV) सेमसंग, छोटी बच्ची के सोने के कान के कोके, एक जोडा चांदी की 3 जोडी पायल, एक पुराना टूटा हुआ सोने का मंगल सूत्र, चांदी का एक सिक्का जो कि 20 ग्राम का है और अलमारी से लगभग 1000/- एक हजार रुपए नगदी जो सभी सामान करीब 80,000/- रुपये का बनता है, चुरा लिया है। इसलिये चोर के खिलाफ कानुनी कार्यवाही की जाए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब ने मामले की पुष्टि की है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-