15 प्रतिशत वाले तीसरे विकल्प को पंजाब की तर्ज पर शीघ्र अधिसूचित करें सरकार ddnewsportal.com

15 प्रतिशत वाले तीसरे विकल्प को पंजाब की तर्ज पर शीघ्र अधिसूचित करें सरकार ddnewsportal.com

15 प्रतिशत वाले तीसरे विकल्प को पंजाब की तर्ज पर शीघ्र अधिसूचित करें सरकार

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खण्ड सतौन और शिक्षा खण्ड कफोटा  की गूगल मीट के माध्यम से सयुंक्त बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता सतौन खण्ड अध्यक्ष आर एल पुंडीर ने की।
बैठक में नए वेतन आयोग से संबधित विषयों पर चर्चा की गई और सरकार से मांग की गई कि इन मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाएं। इन मांगो में मुख्य रूप से 

मुख्यमंत्री द्वारा 25 जनवरी को हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस पर की गई 15% वाले तीसरे विकल्प की घोषणा को पंजाब की तर्ज पर शीघ्र अति शीघ्र अधिसूचित किया जाए ताकि पहले दिए गए नए वेतनमान निर्धारण के दोनों विकल्पों से जिन अध्यापकों/कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्हें इस तीसरे विकल्प से लाभ मिल सके। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रोबेशन पीरियड वाले कर्मचारियों का प्रोबेशन पीरियड को ख़त्म कर उनके वेतन का निर्धारण हायर ग्रेड पे के आधार पर किया जाएं। बैठक में सरकार से यह भी मांग की गई है कि प्राथमिक शिक्षकों का पंजाब की तर्ज पर मूल वेतनमान पर

आधारित नया वेतन फिक्स किया जाए ताकि वर्ष २०१२ में उत्पन हुई वेतन विसंगति का समाधान हो सके और सभी शिक्षकों को पंजाब के बराबर वेतन मिल सके। हिमाचल सरकार के मुख्यमंत्री से यह भी मांग की गई है कि हिमाचल के कर्मचारियों के लिए नए वेतनमान निर्धारण में 4-9-14 स्कीम को बहाल रखा जाए। इस वर्चुअल बैठक में दोनों खण्डों के लगभग सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया जिसमे शिक्षा खंड सतौन से अध्यक्ष एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी, कफोटा से खंड अध्यक्ष खत्री राम चौहान व उनकी समस्त कार्यकारिणी के साथ-साथ जिला से PTF उपाध्यक्ष चतर सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।