रिटायर्ड होने वाले 5 शिक्षकों को दिया सम्मान ddnewsportal.com

रिटायर्ड होने वाले 5 शिक्षकों को दिया सम्मान ddnewsportal.com

रिटायर्ड होने वाले 5 शिक्षकों को दिया सम्मान 

पीटीएफ पांवटा हर वर्ष छह माह के अंतराल में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को करता है सम्मानित।

पीटीएफ पांवटा साहिब द्वारा हर वर्ष एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। इस समारोह में 6 माह के अंतराल के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। इस बार भी शिक्षक खंड पांवटा साहिब के समस्त शिक्षकों की सहयोग से राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षा खंड पांवटा साहिब के अंतर्गत जनवरी से जून 2022 तक सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों एवं अधिकारी के सम्मान में आयोजित "शिक्षक सम्मान समारोह' का आयोजन भाटिया पैलेस में किया गया। इस में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पांवटा साहिब हृदय राम, संत राम सी एच टी राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिरमौरी ताल, रघुवीर शर्मा मुख्य शिक्षक राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामपुर घाट, महेंद्र कुमार मुख्य शिक्षक राजकीय प्राथमिक पाठशाला ज्वालापुर और सुषमा रानी सेवानिवृत्त मुख्य शिक्षिका को स्मृति चिन्ह, लोई शॉल, उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पावटा इकाई के अध्यक्ष पूर्ण तोमर ने आए हुए सभी अतिथियों और उनके साथ आए परिजनों और अध्यापकों का स्वागत किया। उन्होंने शिक्षकों द्वारा राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला और राजस्थान सरकार की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश सरकार से शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए सम्मानजनक पुरानी पेंशन बहाल करने की पुरजोर मांग की। राज्य उपाध्यक्ष रामपाल ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अनुकरणीय

कार्यों पर प्रकाश डाला। मंच का संचालन संघ के महासचिव गोपाल चौधरी द्वारा किया गया । खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी हृदय राम ने सेवाकाल के 38 साल पूर्ण करने पर अपने अनुभव सांझा किए। अंत में जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देशराज चौधरी ने उपस्थित अतिथियों का शिक्षक सम्मान समारोह पर पधारने पर आभार व्यक्त किया गया। आयोजन के दौरान गोपाल चौधरी और रंजना शर्मा द्वारा गानों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह का मनोरंजन किया और बाद में सभी ने नाटी व भंगड़ा डालकर समारोह का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर रक्षा ठाकुर, अंजना महेश्वरी, प्रताप ठाकुर, प्रेमपाल, धर्म सिंह, दारा सिंह तोमर, मामराज शर्मा, सुशील गुप्ता, जिला के पूर्व पी टी एफ अध्यक्ष संतराम शर्मा, सिमरत अरोड़ा, मलकीत सिंह, सुनील तोमर, रामलाल हांडा, रचना यादव, प्रदीप चौहान, ओम प्रकाश, राजीव लखड़वाल, कविता शर्मा और मीनाक्षी आदि सैकड़ों पदाधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे।