डाॅ एमआर चौहान के विशेष कार्याधिकारी बनने पर क्षेत्र मे खुशी ddnewsportal.com
डाॅ एमआर चौहान के विशेष कार्याधिकारी बनने पर क्षेत्र मे खुशी
सादगी का कायल है शिक्षक समाज, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने दी बधाई।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर, विद्यालय परिवार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा,विद्यालय परिवार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमरऊ तथा कफोटा के आस पास की पंचायतों के निवासियों ने ग्राम पंचायत दुगाना के शावगा कांडो निवासी प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमरऊ डॉ मोही राम चौहान को विशेष कार्याधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा जिला सिरमौर के पद पर नियुक्ति हेतु हार्दिक
शुभकामनाएं और बधाई अर्पित की है। एक निहायत ही साधारण, कर्तव्यनिष्ठ व कर्मठ शिक्षक रहे डॉ मोही राम चौहान गिरिपार क्षेत्र के एक छोटे से गांव कांडो के एक साधारण परिवार में जन्मे। शिक्षा के प्रति गहन निष्ठा व समर्पण के कारण मेहनत करते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। शिक्षण को अपना ध्येय मानने वाले डॉ मोही राम चौहान प्रवक्ता अंग्रेजी के तौर पर शिक्षा विभाग में चयनित हुए। प्रवक्ता पद पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा, जामना, कमरऊ सहित पांवटा साहिब के कई विद्यालयों में सेवाएं देने के बाद प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत हुए। बहुत ही सरल व मृदुभाषी तथा स्नेहिल स्वभाव के स्वामी डॉ मोही राम चौहान अपने विद्यार्थियों तथा सहकर्मियों में बेहद लोकप्रिय रहे हैं। विभिन्न सामाजिक तथा शैक्षिक संगठनों में भी सक्रिय भूमिका निभाने वाले मोही राम
चौहान अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से संबद्ध हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के पूर्व अध्यक्ष रहे तथा वर्तमान में प्रांत अंकेक्षक का दायित्व वहन कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की ओर से शभकामनाएं अर्पित करते हुए प्रांत उपाध्यक्ष विजय कंवर, अतिरिक्त जिला मंत्री मामराज चौधरी, संगठन मंत्री बलबीर सिंह, सह संगठन मंत्री दिनेश मालवीय, जिला सचिव जगत तोमर, कबूल पुंडीर आदि ने आशा जताई है कि डॉ चौहान अपने नवीन दायित्व पर भी इसी प्रकार यशस्वी होंगे।