Kafota: तनुज पुंडीर कफोटा कॉलेज NSUI कैंपस प्रेजिडेंट नियुक्त ddnewsportal.com

Kafota: तनुज पुंडीर कफोटा कॉलेज NSUI कैंपस प्रेजिडेंट नियुक्त
गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के डिग्री कॉलेज की एनएसयूआई के कॉलेज कैंपस प्रेजिडेंट की कमान तनुज पुंडीर को सौंपी गई है। NSUI के प्रदेश अध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर ने
तत्काल प्रभाव से यह नियुक्ति कर दी है। तनुज पुंडीर नये सत्र तक प्रेजिडेंट बने रहेंगे। तनुज पुंडीर दुगाना के निवासी है तथा वर्तमान में फाइनल ईयर के छात्र है।
अपनी नियुक्ति पर तनुज पुंडीर ने हिमाचल सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और सिरमौर मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष
सीताराम शर्मा सहित एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश के युवा अध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर का आभार प्रकट किया है। उन्होंने विश्वास दिलाया है कि वह बखूबी इस जिम्मेदारी को पूरा करेंगे और कैंपस के अंदर छात्रों की समस्याओं को कॉलेज प्रशासन के माध्यम से सरकार के समक्ष रखेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करने का भरसक प्रयास करते रहेंगे।