स्कूलों मे होने चाहिए सीनियर सिटीजन के लेक्चर- सहोता ddnewsportal.com
स्कूलों मे होने चाहिए सीनियर सिटीजन के लेक्चर- सहोता
रिटायर्ड वरिष्ठ नागरिकों की सोशल सिक्योरिटी है पैंशन- डाॅ कालिया
पांवटा साहिब के पाल हवेली मे पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने पैंशनर्स दिवस मनाया। इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी और उद्योगपति नरेन्द्र पाल सिंह सहोता ने शिरकत की। इस दौरान विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन भी किया गया जिसका बुजुर्गों ने खूब आनंद लिया। उसके बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ विपन कालिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा एसोसिएशन के कार्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही ओल्ड पैंशन को फिर से लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ओल्ड पैंशन रिटायर्ड सीनियर सिटीजन की सोशल सिक्योरिटी है जिसे सरकार को फिर से बहाल करना चाहिए। इस दौरान 75 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 7 सदस्यों को सम्मान दिया गया। जिनमे आरके अग्रवाल, एमएल गुप्ता, नंदलाल, एनएन खत्री, वीपी वर्मा, सोहन सिंह और पीसी शर्मा आदि शामिल रहे।
उसके बाद खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को भी प्राईज दिए गये। इस मौके पर मुख्य अतिथि एनपीएस सहोता ने कहा कि जीवन निरंतरता का नाम है। नौकरी से रिटायर हो गये हैं लेकिन जिंदगी और की जिम्मेदारी को ताउम्र निभाना पड़ता है। एसोसिएशन समाज के भीतर अच्छे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सोंच है कि स्कूलों मे भी सीनियर सिटीजन के लेक्चर
होने चाहिए जिसमे उनके अनुभव शैयर हो। प्राईवेट स्कूलों से टाईअप कर ऐसा करना चाहिए। इसके लिए वह अपने स्तर पर हरसंभव सहयोग करने को तैयार है। क्योंकि आज की पीढी अपनी संस्कृति को भूल रहा है। बच्चों को भारतीय संस्कृति के साथ जोड़ना है तो उन्हे भारत की संस्कृति के बारे मे जानकारी देनी होगी। उन्होंने निजी ऐच्छिक निधि से एसोसिएशन को 11 हजार रूपये प्रदान किए। इस मौके पर अध्यक्ष डाॅ विपन कालिया, टीपी सिंह, शांति स्वरूप गुप्ता, हरदेश बत्रा, सुंदर लाल मेहता, एमएल गुप्ता, आरएस परमार, एसएस गुप्ता, वीपी चौधरी, बीएस तोमर, केके चड्ढा और राकेश बेदी, डाॅ सुधा कालिया आदि मौजूद रहे।
ये रहे प्रतियोगिता के विजेता-
इस दौरान हुई विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं मे टेबल टेनिस में डाॅ विपन कालिया प्रथम और लखबीर सिंह द्वितीय, कप्पल गेम मे मिस्टर एंड मिसेज यशपाल पहले, मिस्टर एंड मिसेज जवाहर सिंह दूसरे तथा मिस्टर एंड मिसेज डाॅ
मनचंदा तीसरे स्थान पर रहे। शूट कप में सुंदर लाल मेहता पहले, नंदलाल दूसरे और डाॅ मनचंदा तीसरे स्थान पर रहे। वहीं वर्ष भर बैठक उपस्थिति में एमएल गुप्ता पहले, रणजीत सिंह दूसरे तथा बीएस नेगी तीसरे स्थान पर रहे।