शस्त्र पर प्रतिबंध....... 26 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

शस्त्र पर प्रतिबंध.......  26 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com
कुल्लू: अटल टनल का माॅडल निहारते केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, साथ मे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।

शस्त्र पर प्रतिबंध.......

26 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

हिमाचली टोपी जाएगी विदेश, अटल टनल गौरव, जयराम ने बनाई कोट की पट्टी, हिमाचली उत्पाद ऑनलाइन, कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, बेटी है अनमोल, मिलेगा रोजगार, युवा कांग्रेस घर-घर और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) Happy Daughter's Day


स्थानीय (सिरमौर)

1- अट्ठारह योजनाओं पर खर्च किए जा रहे 21 करोड़ रूपये- ऊर्जा मंत्री

हिमाचल प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 21 करोड़ रूपये की लागत से 18 योजनाओं का कार्य चल रहा है। वह खंड विकास कार्यालय पांवटा साहिब में जल शक्ति विभाग के विभिन्न योजनाओं व कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक मे बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि नाबार्ड के अंतर्गत 10 योजनाएं निर्मित की जा रही हैं जिस पर 24.72 करोड  की राशि व्यय की जा रही है जबकि एस सी सी पी के अंतर्गत 5 योजनाओं पर 3 करोड़ 21 लाख रुपए तथा हेम कैड के अंतर्गत 13 योजनाओं पर 5 करोड 32 लाख रूपये खर्च किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

के अंतर्गत 4 योजनाएं, जिस पर लगभग  38 करोड व्यय किए जाएंगे, केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी गई है। जबकि 2 करोड 90 लाख की डीपीआर नाबार्ड को भेजी गई है। उन्होंने बताया कि पांवटा शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए जोन -3 में 11.52 करोड़ से सीवरेज कार्य किया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री ने कार्य समीक्षा में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पूर्वक  तेजी लाने के आदेश दिए। इस बैठक में एसडीएम विवेक महाजन, अधिशाषी अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग जगबीर वर्मा, बीडीसी अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

2- सिरमौर के युवाओं को 150 पदों पर भर्ती का मौका, 30 को कैंपस इंटरव्यू।

जिला सिरमौर के पढ़े लिखे और डिप्लोमाधारक युवाओं को नौकरी का अवसर मिलने का रहा है  जिला की दो बड़ी कंपनियाँ 150 युवाओं को रोजगार देने जा रही है। मैसर्ज बीई फार्मास्यूटिकल पांवटा साहिब और पायनियर एम्ब्रॉइडरीएस लिमिटेड काला अम्ब द्वारा 30 सितम्बर 2021 को जिला रोज़गार कार्यालय, नाहन में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 150 अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला रोज़गार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि बीई फार्मास्यूटिकल पांवटा साहिब को 50 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है जिनकी आयु 20 से 40

वर्ष होनी चाहिए। इन 50 अभ्यर्थियों में 10 फ्रेशर की आवश्यकता है जिनकी योग्यता आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल (फ्रेशर) होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, 40 रिक्तियों के लिए 2 से 8 वर्ष अनुभव होना अनिवार्य है। कंपनी को केवल यूएसएफडीए इंजेक्टेबल एक्सपीरियंस वाले अभ्यर्थी ही चाहिए जिसके लिए योग्यता एमएससी, एम.फार्मा, बीएससी, बी.फार्मा होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पायनियर एम्ब्रॉइडरीएस लिमिटेड काला अम्ब को आईटीआई, आठवीं, दसवीं और बारहवीं पास कुल 100 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। कंपनी द्वारा अभ्यर्थियों को मासिक 9500 रुपए से 12000 रूपए तक दिया जायेगा। उन्होंने इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र व अपने बायोडाटा की कॉपी लेकर आने का आग्रह किया है। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि सभी इच्छुक आवेदक सुबह 10 बजे से जिला रोजगार कार्यालय, नाहन में पहुंच कर इस अवसर का लाभ उठाएं। अभ्यर्थी अपने बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाएं और मास्क का उपयोग करें।

3- कॉन्स्टेबल के 8 वर्ष के अनुबंध काल को 3 वर्ष किया जाना चाहिए: खान

हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी कल्याण संघ जिला सिरमौर की मासिक बैठक पांवटा साहिब में संघ के प्रधान मोहम्मद इकबाल खान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिला के 42 सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष एमआई खान ने बताया कि पुलिस विभाग में नव नियुक्त होने वाले कॉन्स्टेबल के 8 वर्ष के अनुबंध काल है। जिसे कि राज्य के अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर

3 वर्ष किया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों का देहांत होने की सूरत में उचित सम्मान देने, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों के लिए मोबाइल कैंटीन की व्यवस्था पुलिस थाना स्तर पर करने, बसों में निशुल्क यात्रा तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मेडिकल बिल की अदायगी समय की जाये। बैठक में निर्णय लिया गया कि समस्याओं के बारे में राज्य सरकार तथा उच्च अधिकारियों से अलग से पत्राचार किया जायेगा तथा सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने तथा उनकी इन समस्याओं का समाधान करने की मांग की है।
इस दौरान संघ के सचिव बलवीर सिंह, प्रकाशचंद, मोहन सैनी,कृष्ण चंद,बलवीर सिंह, जीत सिंह आदि मौजूद थे।

4- भेहड़ैवाला में अमर शहीद बलबीर सिंह के शहीदी दिवस का आयोजन।

पांवटा साहिब के अमर शहीद बलबीर के पैतृक गांव भेहड़ैवाला स्थित शहीदी स्थल पर भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र व परिवार तथा गांव के सदस्यों ने अमर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद बलबीर सिंह 10वी बटालियन, आईटीबीपी के अंतर्गत 2002 में अनंतनाग, जम्मूकश्मीर में तैनात थे। 26 सिंतबर 2002 को सिपाही बलबीर सिंह जम्मू - श्रीनगर मुख्य मार्ग पर रोड़ ओपनिंग डियूटी पर तैनात थे। रोड़ सर्चिंग व क्लीयरिंग के दौरान बलबीर सिंह आईईडी डिफ्यूज करने के दौरान शहीद हो गए। वर्तमान में शहीद बलबीर के परिवार

में उनकी धर्मपत्नी वीना देवी व उनकी बेटी मनीषा है। परिवार, गांव व क्षेत्र के सभी लोगों को सिपाही बलबीर के सर्वोच्च बलिदान पर गर्व है। इस मौके पर वीना देवी व सगंठन के अध्यक्ष ने स्मारक स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसके उपरांत स्कूली विधार्थियों के उपस्थिति में राष्ट्रगान गाया। तदोपरांत उपस्थित सभी लोगों ने शहीद बलबीर के स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय व शहीद बलबीर अमर रहे के नारे लगाए और भूतपूर्व सैनिक सगंठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह व जीवन सिंह ने उपस्थित सभी नौजवानों से राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर काम करने की अपील की तथा देश के लिए हमेशा मर मिटने के लिए तैयार रहने की बात की। भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने संगठन की तरफ से उपस्थित बच्चों को पुरस्कार वितरण किए। हरमनप्रीत कौर ने शहीद बलबीर व शहीद के जीवन पर कविता पढ़ी। इस मौके पर शहीद बलबीर सिंह की पत्नी वीना देवी व बेटी मनीषा, समाज सेवी इद्रंजीत सिंह मिक्का, ग्राम पंचायत प्रधान वसीम मलिक, भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र से अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, जीवन सिंह, करनेल सिंह, नरेन्द्र सिंह ठुंडू, स्वर्ण जीत, तरुण गुरंग, तिलक राज, मोहन चौहान, सुखविंद्र सिंह, चमेल नेगी, संतराम, राजेंद्र सिंह व स्थानीय ग्रामवासी तथा अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

5- युवा कांग्रेस ने घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के तहत किया जागरूक।

युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व मे युवा कांग्रेस ने घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के तहत पांवटा साहिब के दो स्थानों पर बैठक कर केंद्र सरकार को घेरा। पहली बैठक डोंडली गांव में घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के तहत युवा साथियों के साथ मिलकर केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया और घर घर जाकर लोगों से उनकी समस्याओं को जाना। नरेन्द्र परमार ने कहा कि आज भी ढोंढली गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यहां के लोग

अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है। इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र परमार, पांवटा साहिब युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप कुमार , मोहित सैनी उपप्रधान नवादा पंचायत, राजेश कुमार, सुशील कुमार, विकी तोमर, पवन तोमर, जसपाल सिंह, विश्वजीत सैनी, श्याम लाल तोमर, सौरभ तोमर, कनिष्क तोमर, अजय, तेजपाल आदि कई युवा उपस्थित रहे। दूसरी बैठक माजरी गांव में हुई। इस।बैठक मे भी "घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस"अभियान के तहत युवा साथियों के साथ मिलकर केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया और घर घर जाकर लोगों से उनकी समस्याओं को जाना।

6- पोस्टर मेकिंग मे बी-फार्मा तृतीय वर्ष की तान्या प्रथम।

हिमाचल शिक्षण संस्थान समूह पांवटा साहिब के हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी मे वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के का धूमधाम से आयोजन किया गया। इस अवसर पर काॅलेज मे रंगोली, पोस्टर मेकिंग व भाषण सहित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजक हुआ। काॅलेज की प्रिंसिपल डाॅ उज्जवल नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में बी फार्मा तृतीय वर्ष प्रथम तथा बी फार्मा चतुर्थ वर्ष क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा। पोस्टर

मेकिंग मे बी फार्मा तृतीय वर्ष की छात्रा तान्या प्रथम, राघव द्वितिय तथा मेघा, हर्षिता और आशीष तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता मे दुआ खान पहले, करीना दूसरे और उर्वशी तीसरे स्थान पर रही। क्रिकेट प्रतियोगिताए बी फार्मा चतुर्थ वर्ष की टीम ने विजय हासिल की। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्या डाॅ नौटियाल ने फार्मासिस्ट डे और फार्मासिस्ट की भूमिका के बारे मे छात्र छात्राओं को जानकारी दी और विजेताओं को पुरूस्कार प्रदान किए। इस मौके पर डायरेक्टर प्रीति गुप्ता ने भी सभी शिक्षकगण और छात्रों को वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे की बधाई दी। 

7- पांवटा साहिब में कल 15 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण।
  
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए  27 सितंबर को 15 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण  किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 सितंबर  को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, ई.एस.आई. मालवा कोटन, अम्बेडकर भवन पांवटा साहिब, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  कुंडियों, उप स्वास्थ्य केंद्र

गोज्जर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, उप स्वास्थ्य केंद्र नवादा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी एवं  जिन्होंने अभी  तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।

8- मतदान अवधि में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों को बेचने व वितरित करने पर रहेगी पाबंदी।

जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने बताया कि जिला में ग्राम पंचायत बगड़ विकास खण्ड नाहन में प्रधान पद के लिए, ग्राम पंचायत सनौरा विकास खण्ड राजगढ़ में उप-प्रधान पद के लिए तथा ग्राम पंचायत हरिपुर खोल व मिश्रवाला विकास खंड पांवटा साहिब में वार्ड सदस्य के लिए उप-चुनाव 1 अक्टूबर 2021 को प्रातः 7 बजे से सायं 3 बजे तक करवाया जाना निश्चित किया गया है। उन्होंने इस सम्बन्ध में आदेश जारी करते हुए बताया कि इन ग्राम पंचायतों के लिए कोई भी स्पिरिटयुक्त, किण्वित या मादक शराब या इस प्रकृति के अन्य पदार्थ मतदान क्षेत्र के भीतर, उस मतदान क्षेत्र में, किसी चुनाव में मतदान की समाप्ति के लिए नियत घण्टे के साथ समाप्त होने वाली 48 घण्टे की अवधि के दौरान मतगणना सम्पन्न होने तक किसी होटल, खानपान घर, पाकशाला, दुकान या किसी अन्य सार्वजनिक या प्राइवेट स्थान में बेचने, देने या वितरित नहीं करेगा।

9- उप-चुनाव के दौरान आग्नेय शस्त्र अथवा घातक हथियार साथ लेकर चलने पर रहेगा प्रतिबंध। 

जिला दण्डाधिकारी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए उप-चुनाव 1 अक्टूबर 2021 को प्रातः 7 बजे से सायं 3 बजे तक करवाया जाना निश्चित किया गया है। इस कड़ी में जिला सिरमौर में ग्राम पंचायत बगड़ विकास खण्ड नाहन में प्रधान पद के लिए, ग्राम पंचायत सनौरा विकास खण्ड राजगढ़ में उप-प्रधान पद के लिए तथा ग्राम पंचायत हरिपुर खोल व मिश्रवाला विकास खंड पांवटा साहिब में वार्ड सदस्य के लिए उप-चुनाव होना निश्चित है। उन्होंने बताया कि उप-चुनाव के दृष्टिगत सार्वजनिक सुरक्षा एवं शांति बनाये रखने हेतु धारा 144 भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत आदेश जारी किये गए हैं जिनके अनुसार ग्राम पंचायत बगड़, सनौरा, हरिपुर खोल व मिश्रवाला की सीमाओं के भीतर कोई भी व्यक्ति 1 अक्टूबर को आयोजित पंचायतीराज संस्थाओं के उप-चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का अग्नेय शस्त्र अथवा घातक हथियार अपने साथ लेकर नहीं चलेगा। यह आदेश कानून व्यवस्था बनाये रखने वाले सुरक्षा बलों पर लागू नहीं होगा।

10- पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनाव के संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्र। 

जिला सिरमौर के विकास खण्ड नाहन, राजगढ़ और पांवटा साहिब की 4 ग्राम पंचायतों में पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनाव संचालित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर द्वारा संवेदनशील, अति संवेदनशील और सामान्य मतदान केंद्रों की अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड नाहन की ग्राम पंचायत बगड़ के वार्ड न0 1 जैन्चा माझाई में राजकीय प्राथमिक पाठशाला जैन्चा माझाई कमरा न0 1 को सामान्य,  वार्ड न0 2 दीद बगड़ 1 में राजकीय प्राथमिक पाठशाला दीद बगड़ कमरा न0 1 को संवेदनशील, वार्ड न0 3 चमयाणा में राजकीय प्राथमिक पाठशाला दीद बगड़ कमरा न0 2 को सामान्य, वार्ड न0 4 दीद बगड़ 2 में राजकीय माध्यमिक पाठशाला बगड़ कमरा न0 3 को सामान्य और वार्ड न0 5 दीद बगड़ 3 में राजकीय माध्यमिक पाठशाला बगड़ कमरा न0 4 को सामान्य अधिसूचित किया गया है। इसी प्रकार, विकास खण्ड राजगढ़ की ग्राम पंचायत शाया सनौरा के वार्ड न0 1 धामला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौरा कमरा न0 1 को संवेदनशील, वार्ड न0 2 नोहरी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौरा कमरा न0 2 को संवेदनशील, वार्ड न0 3 सनौरा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौरा कमरा न0 3 को संवेदनशील, वार्ड न0 4 शाया में राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोहड़ी कमरा न0 1 को संवेदनशील तथा वार्ड न0 5 रोहड़ी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोहड़ी कमरा न0 2 को संवेदनशील अधिसूचित किया गया है। विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत हरिपुर खोल के वार्ड न0 5 हरिपुर-1 में राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुर कमरा न0 1 को संवेदनशील और ग्राम पंचायत मिश्रवाला के वार्ड न0 2 मिश्रवाला-2 में सामुदायिक भवन मिश्रवाला को सामान्य अधिसूचित किया गया है। 


(हिमाचल)

1- विदेशों मे जाएगी हिमाचली टोपी, कुल्लू मे वीवर रिसोर्स एंड डिजाइनिंग सेंटर- पियूष

कुल्लू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कहा कुल्लू सहित हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों में भी हस्तशिल्प व हथकरघा उद्योगों में रोजगार की बड़ी संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसके लिए कई बार कह चुके हैं। उन्‍होंने कहा आज स्वयं कुल्लू के बने उत्पादों को देखा। आवश्यकता है इसके लिए बेहतर मार्केटिंग, डिजाइनिंग और पैकेजिंग की।

इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार को मिलकर प्रयास करने होंगे। इसकी डिजाइनिंग को और बेहतर बनाने के लिए कुल्लू में वीवर रिसोर्स एंड डिजाइनिंग सेंटर खोला जाएगा। पीयूष गोयल ने कहा इस सेंटर के लिए जमीन देखने के बजाय बना-बनाया भवन तलाश करें, ताकि इसे एक साल में शुरू किया जा सके और भवन के लिए बनने वाला पैसा बुनकरों के प्रशिक्षण पर खर्च किया जा सके। इस सेंटर में प्रदेश भर के हस्तशिल्प व हथकरघा से जुड़े लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पीयूष गाेयल ने कहा कि जिन देशों में सर्दी अधिक होती है वहां पर कुल्लू की टोपी को भेजा जा सकता है। इसके लिए एक ऐसा डिजाइन तैयार करें, जिससे की कानों को भी ढका जा सके और इसकी सुंदरता पर भी कोई फर्क न पड़े। उन्होंने कहा कि इससे जहां कुल्लू की टोपी को और अधिक पहचान मिलेगी वहीं दुनिया में कुल्लू व हिमाचल का नाम होगा।

2- अटल टनल देश की बड़ा गौरव: गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अटल टनल देश की धरोहर है। यह देश का गौरव है। ये वाकई बहुत सुंदर है और इससे लाहौल स्पिति के लोगों की दिक्कतें दूर हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरहदों तक पहुंचना आसान हो रहा है। अटल टनल रोहतांग के बनने से सेना की राह भी आसान हुई है। उन्होंने कहा कि कुल्लू में वह 23 साल पहले आये हैं। इससे पहले वह अटल जी से मिलने उनके घर प्रीणी आया थे। जबसे अटल टनल बनी है उसके बाद से उनका इसे देखने का मन था, जो आज पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस टनल को पूरा करने के

लिए मुख्य भूमिका निभाई है और आज उनकी बदौलत लाहुल स्पीति पूरे देश से वर्ष भर के लिए जुड़ा है। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प प्रदर्शनी में मैंने बेहतर उत्पाद देखे हैं। अब इसमें आवश्यकता है कि इसकी डिजाइनिंग, मार्केटिंग और पैकेजिंग पर ध्यान देना होगा। इसके लिए मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद हमने एक कमेटी गठित की है, जिससे इस क्षेत्र में बेहतर करने के लिए सुझाव मांगे गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी कहा कि वह अपने स्तर पर भी ऐसी कमेटी गठित कर हस्तशिल्प से जुड़ी कमियों को पूरा करने के लिए सुझाव आमंत्रित किए जाएं। उनका मानना है कि छोटी सबसिडी देने से इनका विकास नहीं हो सकता, इसके लिए बड़े स्तरपर कदम उठाने होंगे। उन्‍होंने कहा इसके लिए वह बड़ी टैक्सटाइल कंपनियों के अलावा पांच सितारा होटलों से भी बात करेंगे, जहां पर बारी-बारी कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, लाहुल आदि के हस्तशिल्प की प्रदर्शनियों को लगाया जाए, जिससे वहां पर इसके माहिर लोग आकर इनको देखें और इसके सही दाम और किस तरह से कमियों को दूर कर इसे अंतरराष्ट्रीय मार्केट तक पहुंचाया जा सकता है। इससे बुनकरों को भी नया अनुभव मिलेगा और उत्पादों को पहचान भी मिलेगी।

3- अपने हाथों से बनाई है कोट की पट्टी: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने भी अपने हाथों से कोट की पट्टी बनाई है। उन्होंने कहा कि एक दौर था जब सबके घरों के आंगन में खड्डियां नजर आती थीं। मैं भी ऐसे  ही परिवार से हूं। कुल्लू और मंडी वाले ऊनी कोट काफी पसंद करते हैं। कई बार तो जून के महीने में भी कोट पहन लेते हैं। मुख्यमंत्री जिला कुल्लू मुख्यालय स्थित अटल सदन में रविवार को पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णिम जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सेवा व समर्पण

अभियान के अंतर्गत हस्तशिल्प एवं हथकरघा कारीगरों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना से सावधान रहने की जरूरत है। बस यह छिकड़ा (मास्क) उतरना चाहिए जिससे हम दशहरा भी मना पाएं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। जयराम ने कहा कि प्रदेश के कारीगरों को प्रोत्साहित करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए गए हैं। पिछले 50 सालों में काफी बदलाव आया है। कुल्लवी टोपी सिर्फ कुल्लू तक ही सीमित नहीं अब हिमाचली बन चुकी है। दिल्ली की संसद में कुल्लवी टोपी अक्सर देखी जा सकती है। कोई भी राष्ट्राध्यक्ष जब भारत आता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल्लवी टोपी व मफलर से उनका स्वागत करते हैं। इससे हिमाचल प्रदेश का गौरव बढ़ता है। इससे पहले हथकरघा व हस्तशिल्प पर एक लघु वृत्तचित्र भी दिखाया गया। 

4- अमेजन और फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचे जायेंगे स्वयं सहायता समूहों के निर्मित उत्पाद: कंवर

हिमाचल प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि शीघ्र ही हिमाचल में हिम ईरा ब्रांड की 100 से अधिक दुकानें राज्य के विभिन्न स्थानों पर मुख्य सड़क मार्गों पर खोली जाएंगी। इन उत्पादों को बड़े स्तर पर विक्रय करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से भी जोड़ा जाएगा। शनिवार देर शाम को ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों की ओर से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के क्षेत्रीय मेले का समापन मंत्री

वीरेंद्र कंवर ने किया। समापन समारोह में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 18 से 25 सितंबर तक चले 8 दिवसीय मेले के दौरान हिमाचल के विभिन्न जिलों से 50 स्वयं सहायता समूहों ने स्वनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया व विक्रय किया। मंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेचने की तैयारी चल रही है। अमेजन और फ्लिपकार्ट के माध्यम स्वयं सहायता समूहों की ओर से निर्मित उत्पाद बेचे जाएंगे। मेले में महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से निर्मित तेल, सेवियां, बड़ियां, सिरका, शहद, पापड़, मसाले, चटनी, जैम, आचार, मिठाई, हल्दी व जूते सहित बांस के उत्पादों की बिक्री की गई।

5- बाहरी राज्यों के लोगों को सरकारी नौकरी देने को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ करेगी प्रदर्शन।

हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोगों को सरकारी नौकरी देने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। बिजली बोर्ड में जेई के पदों पर बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के लोगों को नौकरी देने को लेकर कांग्रेस 28 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन करने जा रही है। शिमला में पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश व केंद्र की सरकार पर हर मोर्चे पर फैल होने के आरोप लगाए हैं। राठौर

ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश में 643 करोड़ रुपये के खाद्यान वितरित करने का दावा कर रहे हैं लेकिन किसी को भी इतने खाद्यान वितरित नहीं किये गए हैं, सरकार इसको लेकर श्वेत पत्र जारी करे। कांग्रेस ने 643 करोड़ रुपये के खाद्यान वितरित करने में घोटाले के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा राठौर ने उपचुनाव को टालने के पीछे भाजपा की हार नजर आना है जबकि दूसरी तरफ सरकार जनमंच और स्कूलों को भी खोलने जा रही है। राठौर ने कहा कि प्रदेश लगातार कर्ज के बोझ तले दबे हुए है सरकार फिजूलखर्ची में लगी है। बीते रोज शिमला के पीटर हॉफ में केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पर कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें लाखों रुपये की फिजूलखर्ची की। भाजपा की लगातार लोकप्रियता कम होती जा रही है यही वजह है कि मुफ्त राशन के नाम पर भी भाजपा राजनीति कर रही है।
 
6- प्रदेश की 103622 लड़कियों के लिए वरदान साबित हुई बेटी है अनमोल योजना।

राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश की बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि समाज में उनके लिए सुरक्षित और सम्मानजनक स्थान सुनिश्चित किया जा सके। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में बालिकाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। बेटी है अनमोल योजना जरूरतमंद पात्र परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने में लाभकारी सिद्ध हो रही है। योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले चिन्हित परिवारों की दो बालिकाओं के जन्म के पश्चात् प्रत्येक बालिका की दर से 12-12 हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य लिंगानुपात में सुधार करना और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने में सहायता करना है। बालिका के बैंक या डाकघर खाते में 12 हजार रुपये की राशि जमा की जाती हैं, जिसे 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर निकाला जा सकता है। प्रदेश में लड़कियों को सुशिक्षित बनाने के लिए राज्य में स्कूली शिक्षा से लेकर स्नातक तक बालिकाओं को छात्रवृत्तियां भी प्रदान की जाती हैं। प्रदेश में बालिकाओं को वार्षिक आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। राज्य में बालिकाओं को पहली से तीसरी कक्षा तक प्रतिवर्ष 450 रुपये, चैथी कक्षा में 750 रुपये, पांचवीं कक्षा में 900 रुपये, कक्षा छठी से सातवीं में 1050, आठवीं कक्षा में 1200 रुपये, नौवीं कक्षा से दसवीं कक्षा में 1500 रुपये और 11वीं और 12वीं कक्षा में 2250 रुपये तथा स्नातक स्तर पर पांच हजार रुपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत 1 जनवरी, 2018 से 30 जून, 2021 तक  3091.56 रुपये लाख खर्च किए गए हैं। इस योजना के अन्तर्गत पहले चरण में 16443 बालिकाएं और दूसरे चरण में 87179 बालिकाएं लाभान्वित हुई हैं। वर्ष 2018-19 में पहले चरण में 1131.45 लाख रुपये से लगभग 5730 बालिकाएं लाभान्वित हुईं, जबकि दूसरे चरण में 25718 लड़कियों ने योजना का लाभ उठाया है। वर्ष 2019-20 में पहले चरण में 1211.68 रुपये से 5929 बालिकाओं और दूसरे चरण में 34926 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया हैं। वर्ष 2020-21 में योजना के तहत पहले चरण में 748.43 लाख रुपये से 4784 लड़कियों को लाभान्वित किया गया है, जबकि दूसरे चरण में 26535 लड़कियों ने योजना का लाभ उठाया है। इसके अतिरिक्त, बालिकाओं के उत्थान के लिए और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, राज्य सरकार ने जन्म के पश्चात् 21 हजार रुपये के अनुदान के प्रावधान की भी घोषणा की है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-