Sirmour News: मूसलाधार बारिश के बीच शूटिंग के दौरान नही बरसी एक भी बूंद: राजा ddnewsportal.com
Paonta Sahib: सिरमौर से गूंजेगी "मेरा शिव" की जय जयकार
प्रसिद्ध गायक अतिकांत वर्मा उर्फ राजा का भोलेनाथ की महिमा पर गाया भजन सोशल प्लेटफार्म पर लाॅन्च
मूसलाधार बारिश के बीच शूटिंग के दौरान नही बरसी एक भी बूंद: राजा
सावन का महीना भोलेनाथ का माह होता है ये सभी जानते हैं। और यह भी मान्यता है कि इस माह में भोले बाबा की जो भी भक्त सच्चे मन से पूजा अर्चना करते हैं उनपर भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है। उन्ही में से पांवटा साहिब के महाकाल के भक्त प्रसिद्ध गायक अतिकांत वर्मा उर्फ राजा का नाम भी शामिल है। यही कारण है कि अतिकांत वर्मा ने भोलेनाथ के इस पावन महिने में भक्तों के लिए बाबा की महिमा से संबंधित एक गाना लाॅन्च किया
है। "मेरा शिव" नाम से जारी इस भक्ति गीत या भजन की लाॅन्चिंग बुधवार को बातामंडी स्थित SNV रेस्टोरेंट में की गई। लाॅन्चिंग के दौरान मौजूद गायक अतिकांत वर्मा सहित निदेशक अनुराग तोमर और गीतकार विक्रम वर्मा ने गाने की शूटिंग से लेकर कंपलीशन
तक की जानकारी सांझा की। इस दौरान अतिकांत वर्मा ने बताया कि यह गाना सिरमौर जिले में ही शूट किया गया है और अधिकांश भाग सिरमौर मुख्यालय स्थित पोड़ीवाला शिवमंदिर, जिसे स्वर्ग की दूसरी सीढ़ी के नाम से भी जाने जाता है, में शूट हुआ है।
अपना अनुभव बताते हुए अतिकांत ने कहा कि आजकल माॅनसून का सीजन है और रोजाना भारी बारिश हो रही है। गाने की शूटिंग के दौरान भी मूसलाधार बारिश जारी थी, लेकिन इसे भोलेनाथ की शक्ति ही कहेंगे कि जिस दिन ये गाना शूट किया गया, बारिश ने
कोई खलल नही डाला। ये महाकाल की महिमा ही है। उन्होंने ये गाना शिव भक्त विशेषकर कांवडियों के लिए बनाया है। उन्होने उम्मीद जताई है कि भक्त इस भजन को खूब पसंद करेंगे। उन्होने
कहा कि गाना यू ट्यूब सहित विभिन्न सोशल प्लेटफार्म पर जारी किया गया है। नीचे दिए गये लिंक पर ये गाना सुना और देखा जा सकता है।
https://youtu.be/-WpHk1rP9_E