Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास की 5 खिलाड़ी स्टेट मे करेंगी सिरमौर का प्रतिनिधित्व ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास की 5 खिलाड़ी स्टेट मे करेंगी सिरमौर का प्रतिनिधित्व ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास की 5 खिलाड़ी स्टेट मे करेंगी सिरमौर का प्रतिनिधित्व

जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब दून क्षेत्र के  कोटड़ी व्यास स्कूल की 5 खिलाड़ी स्टेट लेवल के लिए सिलेक्ट हुई है। पिछले दिनों बीबी जीत कौर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न हुई अंडर-14 जिला स्तरीय गर्ल्स प्रतियोगिता में कोटड़ी व्यास स्कूल की छात्राओं ने हैंडबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। कोटड़ी व्यास स्कूल की पांच छात्राओं का सिलेक्शन स्टेट लेवल प्रतियोगिता के लिए हुआ जो कि जिला शिमला के सुन्नी में होनी है। जिसमें स्कूल

की छात्रायें दीपिका पुत्री बब्बर राज, श्वेता पुत्री अनिल कुमार उपरली कोटडी, मनीषा पुत्री सर्वजीत, पायल पुत्री श्याम, प्रीती पुत्री नंदी लाल निचली कोटडी का अच्छे प्रदर्शन के बलबूते स्टेट के लिए चयन हुआ है। इनका स्टेट कैंप बीबी जीत कौर स्कूल पाँवटा साहिब मे 30 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक चल रहा है। उसके पश्चात यह खिलाड़ी छात्राएं 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर स्टेट प्रतियोगिता, जो की जिला शिमला के सुन्नी में होनी है, उसमें जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि पर कोटड़ी व्यास क्षेत्र में खुशी का माहौल है। प्रिंसिपल रघुबीर चौहान व स्कूल स्टाफ व एसएससी अध्यक्ष, सदस्य मानसिह, सुमन, मुलकराज, राज कुमार, खिलाड़ी छात्राओं के पेरेंट्स बाबऱ राज अनिल, श्याम, सरबजीत कौर, सुमन ने स्कूल की  छात्राओं के सिलेक्शन हेतु खुशी व्यक्त की है व इन खिलाडी छात्राओं को बधाई वह शुभ आशीर्वाद दिया। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने इस उपलब्धि पर इन खिलाड़ियों को व उनके अभिभावको को स्कूल स्टाफ व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को बधाई दी।