Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास में चैंपियंस का हुआ स्वागत, डिस्ट्रिक्ट लेवल पर हैंडबॉल व योग में दिखाया दम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास में चैंपियंस का हुआ स्वागत, डिस्ट्रिक्ट लेवल पर हैंडबॉल व योग में दिखाया दम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास में चैंपियंस का हुआ स्वागत, डिस्ट्रिक्ट लेवल पर हैंडबॉल व योग में दिखाया दम

पाँवटा साहिब विकासखंड के शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास की खिलाड़ी  अंडर -19 छात्राओं का जिला स्तर पर हैंडबॉल मे प्रथम स्थान व योग में जिला स्तर पर सेकेंड रही। विद्यालय पंहुचने पर स्कूल प्रशासन व प्रिंसिपल रघुवीर चौहान व प्राइमरी हेड मास्टर अदृस अहमद व स्टॉफ द्वारा भव्य स्वागत फूल मालाओं द्वारा किया गया। इस उपलक्ष पर स्टाफ सेक्रेटरी बस्तीराम सिंगटा ने बच्चों की उपलब्धियां को बताया। बताया कि बच्चों ने सभी मैच वन साइड खेले हैं इसके लिए विद्यार्थी खिलाड़ी व उनके कोच बधाई के पात्र है हमें गर्व है शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास ने इस वर्ष हर टूर्नामेंट में नये अचीवमेंट स्कूल को दिये है। इसके लिए हम धन्यवादी है कोच व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के जिनके मार्गदर्शन में स्कूल को यह सभी उपलब्धियां प्राप्त हो रही है। उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल

रघुबीर चौहान व एस एम सी अध्यक्ष व मेंबर्स व खिलाड़ी छात्राओं को व कोच धर्मेंद्र चौधरी को व एस्कॉर्ट टीचर ज्योति व शशि गुप्ता को भी बधाई दी। शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी की अगुवाई में ये टीमे ब्लॉक, जॉन व जिला स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और 27 ट्रॉफी इस वर्ष कोटडी व्यास स्कूल के नाम की है। 
इस उपलब्धि पर एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह  व एस एम सी कमेटी ने कहा है हम धन्य है कि ऐसे गुरुजन स्कूल को मिले हैं। मानसिंह ने बताया कि हमारे स्कूल मे डी पी की पोस्ट नहीं है फिर भी इस वर्ष अनगिनत ट्राफियां 27  ब्लॉक लेवल से लेकर जिला स्तर पर जीती है  व 35 बच्चे अभी तक स्टेट लेवल पर सेलेक्ट हुऐ है। अभी एक जिला लेवल का टूर्नामेंट बचा है। इस उपलक्ष पर स्कूल स्टाफ प्रिंसिपल रघुवीर चौहान, लेक्चरर चतर चौहान, शशि गुप्ता, ओम प्रकाश, राकेश कुमार, मोहन, नरेश कुमार, सोमनाथ आदि मौजूद रहे।