Paonta Sahib: MSc तृतीय सत्र के क्षितिज को केमिग्रीन क्लब की कमान, पुनर्गठन में इनको भी मिली जगह... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: MSc तृतीय सत्र के क्षितिज को केमिग्रीन क्लब की कमान, पुनर्गठन में इनको भी मिली जगह...
पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा सोमवार को केमिग्रीन क्लब का पुनर्गठन कार्यक्रम प्राचार्य डॉक्टर विभव शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमे भूगोल विज्ञान विभाग की एच ओ डी प्रोफेसर विम्मी रानी, वाणिज्य विभाग से एच ओ डी डॉक्टर ध्यान सिंह तोमर ने अतिथि के रूप में शिरकत की। मंच संचालक माधव ने सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के लिए स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान की छात्राओं को मंच पर आमंत्रित किया। कोमल चंदेल की अगुआई में माँ सरस्वती को नमन करने के पश्चात, बी एस सी तृतीय वर्ष की कविता द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया गया। रसायन विज्ञान विभाग की एच ओ डी अमिता जोशी द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों की बैज पिंनिंग की गयी।
डॉक्टर पूजा भाटी सह आचार्य रसायन विज्ञान विभाग द्वारा क्लब की नयी कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमे एमएससी तृतीय सत्र से क्षितिज को अध्यक्ष पद पर, उपाध्यक्ष पद पर बीएससी से कविता, जनरल सेक्रेटरी पद पर एम् एस सी द्वितीय सेमेस्टर की बबीता एवं सोशल सेक्रेटरी पद पर बीएससी की पलक तथा मैनेजिंग हेड ऑफ़ आल स्क्वाड्स के पद पर बी एस सी के गर्व का चयन हुआ। इसके अतिरिक्त 16 स्क्वाड लीडर्स बनाये गए जिन्हे आगामी वर्ष में केमिग्रीन क्लब एवं विभाग से जुड़ी गतिविधियों लाइब्रेरी, लेबोरेटरी, कल्चरल, टीचिंग, फोटोग्राफी आदि क्षेत्रों में कार्य करना होगा। इस वर्ष एक नए जेनेरोसिटी स्क्वाड का गठन हुआ जिसमे विद्यार्थियों को अपनी पुरानी किताबें, लैब कोट आदि सभी छात्रों के हिट में डिपार्टमेंटल लाइब्रेरी एवं लबोरस्टोरी में देने के लिए प्रेरित किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष एमएससी तृतीय सत्र से क्षितिज ने गत वर्ष 2023-24 की गतिविधियों का विवरण पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया। प्राचार्य डॉक्टर विभव शुक्ला ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा शैक्षिक के साथ गैर शैक्षिक गतिविधियों में क्लब के माध्यम से भाग लेकर अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए प्रेरित किया।
प्रोफेसर विम्मी रानी एवं डॉक्टर ध्यान सिंह तोमर ने अपने अपने वक्तव्य में रसायन विभाग के केमिग्रीन क्लब से जुड़े सभी विद्यार्थियों को क्लब के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए तथा क्लब को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रेरित किया।
मंच संचालक माधव द्वारा इस वर्ष की थीम " पिक्चर परफेक्ट केमिस्ट्री" के बारे में सभी छात्रों को अवगत कराया तथा पलक और गर्व ने इससे जुड़ी विविध प्रतियोगिताओं के आयोजन का विस्तार से वर्णन दिया।
इसके पश्चात डॉक्टर पूजा भाटी ने सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को केमिग्रीन क्लब से जुड़कर लाभान्वित होने के विषय में बताया और उनको विविध गतिविधियों में भाग लेने केलिए प्रेरित किया। अंत में एम् एस सी से बबीता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।