Paonta Sahib: बीबीजीत कौर स्कूल विवाद- ट्रस्टी की प्रेस कांफ्रेंस के बाद अब विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष का आया बयान, पढ़ें क्या कहा... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बीबीजीत कौर स्कूल विवाद- ट्रस्टी की प्रेस कांफ्रेंस के बाद अब विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष का आया बयान, पढ़ें क्या कहा... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बीबीजीत कौर स्कूल विवाद- ट्रस्टी की प्रेस कांफ्रेंस के बाद अब विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष का आया बयान, पढ़ें क्या कहा...

पाँवटा साहिब के शमशेरपुर स्थित बीबीजीत कौर विद्यालय के कथित विवाद मामले में दिन में जहाँ कलगीधार बड़ू साहब ट्रस्ट और स्कूल के ट्रस्टी की तरफ से पत्रकार वार्ता कर बताया गया कि स्कूल को बड़ू साहब ट्रस्ट द्वारा टेकओवर कर लिया गया है, वहीं शाम होते होते स्कूल की विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष की तरफ से भी बयान जारी किया गया। इस बयान में कोर्ट का हवाला देते हुए प्रबंधक समिति अध्यक्ष द्वारा याचिका पर फैसला होने की बात कर स्थिति पहले की तरह यथावत बनाये रखे जाने का दावा किया गया है। 


बीबी जीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाँवटा साहिब के विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गोयल और प्रधानाचार्य (जिन्हें ट्रस्ट हटाने की बात कर रहे हैं) पदम सिंह ने बताया कि विद्यालय की तरफ से कोर्ट में विद्यालय की सुरक्षा के लिए नाहन न्यायालय में जो याचिका दायर की गई थी उसका निर्णय मंगलवार 18 फरवरी को विद्यालय हित में यह आया कि विद्यालय के सभी कार्य पहले की भांति विद्यालय प्रबंधक समिति

की देख-रेख में प्रधानाचार्य एवं समस्त कर्मचारियों के द्वारा पहले की भांति चलते रहेंगे और अन्य बाहरी किसी भी संस्था एवं अन्य व्यक्ति का हस्तक्षेप नहीं रहेगा। विद्यालय प्रबंधक समिति एवं समस्त विद्यालय कर्मचारी न्यायालय के इस फैसले का स्वागत करते है और इसको स्वीकार करते है।

उधर, मामले के दो पक्षों के आमने सामने आने से स्कूल में पढ़ रहे छात्रों के अभिभावक चिंतित है। उनका कहना है कि प्रबंधन और ट्रस्ट की इस आपसी खींचतान में उनके बच्चों की पढ़ाई या परीक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।