मस्तभौज: सात दिवसीय एनएसएस शिविर का कर्नल नरेश चौहान ने किया शुभारंभ, दिया ये संदेश... ddnewsportal.com
मस्तभौज: सात दिवसीय एनएसएस शिविर का कर्नल नरेश चौहान ने किया शुभारंभ, दिया ये संदेश...
गिरिपार क्षेत्र के मस्तभौज के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय आवासीय शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कर्नल नरेश चौहान ने भाग लिया। कर्नल नरेश चौहान इसी पाठशाला के पूर्व में विद्यार्थी रहे हैं और स्थानीय गांव माशू से संबंध रखते हैं। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कर्नल चौहान ने
वॉलिंटियर्स को शिक्षा के गुणवत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा यदि आपके पास परिश्रम का गुण है तो कमल के फूल की तरह आप कीचड़ में भी अपनी सुंदरता बिखेर सकते हैं। छात्रों को संबोधित करते हुए कर्नल चौहान ने बताया कि आज संसाधन की कमी आपकी सफलता के लिए रुकावट नहीं बन सकती यदि आपके अंदर मेहनत से अपनी मंजिल को प्राप्त करने का गुण विद्यमान है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज शैक्षणिक संस्थानों में सुविधाओं का अभाव नहीं है बावजूद इसके फिर भी किसी भी प्रकार के उच्च पद पर विद्यार्थी नहीं पहुंच पा रहे हैं। कर्नल नरेश चौहान ने एनएसएस वॉलिंटियर्स को विद्यालय के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि यह वही विद्यालय है जहां से ठाकुर गुमान सिंह चौहान जैसे व्यक्तित्व विद्या ग्रहण कर चुके हैं जो हिमाचल सरकार में काबिना मंत्री रहे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि यहां से कर्नल, प्रोफेसर, इंजीनियर और कुछ पुलिस अधिकारी पढ़कर निकले हैं और आप सब भी उनसे प्रेरणा लेकर ऊंचे पद को प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बरकरार रखना चाहिए जिससे आपसी सद्भावना बनी रहती है और विरासत में जो हमें पूर्वजों से संस्कृति मिली है वह हमें जीवन की कला सिखाती है। उन्होंने कहा कि जीवन में बिना संघर्ष के कुछ नहीं मिलता हमें हमेशा अपने मंजिल की ओर अग्रसर रहना चाहिए। यदि हम स्वयं को सक्षम बनाएंगे तभी समाज के गरीब लोगों की सहायता करने में सक्षम हो पायेंगे। इस शिविर में 29 वॉलिंटियर्स भाग ले रहे हैं।जो सात दिनों तक विभिन्न एक्टिविटी करेंगे।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मालवीय प्रवक्ता भूगोल एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चौहान ने यह जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि इन 7 दिनों के दौरान एनएसएस के स्वयंसेवी जामना बाजार की साफ-सफाई करेंगे। इसके अतिरिक्त गोद लिए गांव ग्राम ठाणा में भी वॉलिंटियर्स लोगों के बीच में जाएंगे तथा जागरूकता संबंधी कार्यक्रम करेंगे और इस शिविर में 7 दिनों के दौरान एनएसएस वाटिका भी बनाई जाएगी और खेल के मैदान को भी समतल किया जाएगा। इस अवसर पर एनएसएस की इकाई ने महिला मंडल जामना व महिला मंडल थाना को उनके सराहनीय सहयोग के लिए सम्मानित किया तथा उन्हें अपने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया।