Paonta Sahib: कॉलेज पंहुची वार्षिक कॉलेज रैंकिंग निरीक्षण टीम, किया मानकों का आंकलन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कॉलेज पंहुची वार्षिक कॉलेज रैंकिंग निरीक्षण टीम, किया मानकों का आंकलन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कॉलेज पंहुची वार्षिक कॉलेज रैंकिंग निरीक्षण टीम, किया मानकों का आंकलन 

शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों की रैंकिंग के लिए गठित विभिन्न टीम द्वारा अलग अलग कॉलेज के दौरे किये जा रहे है। इसी रैंकिंग आंकलन के लिए अध्यक्षा डॉ. हरप्रीत कौर (प्रचार्या  महाविद्यालय दिग्गल) के नेतृत्व में छ: सदस्य ने  टीम ने बीते मंगलवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय, पाँवटा साहिब का दौरा कर कॉलेज को प्रमुख मानकों पर आंका। इनमें शैक्षणिक उत्कृष्टता, बुनियादी ढांचा, शोध कार्य, सह-पाठयक्रम गतिविधियाँ, शिक्षकों की योग्यता, छात्र समर्थन सेवाएँ, और संपूर्ण परिसर सुविधाएँ शामिल हैं। हर श्रेणी को समानता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए एक संरचित पैमाने पर आंका गया। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव शुक्ला ने टीम का कॉलेज प्रांगण में स्वागत किया तथा SAR रिपोर्ट उन्हें सौंपी। पांवटा साहिब स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह जी सरकारी कॉलेज ने शैक्षणिक प्रदर्शन, छात्र सहभागिता और उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण स्टाफ में अपनी मजबूती प्रदर्शित की, जिसे टीम द्वारा सराहा गया। हालांकि, टीम ने बुनियादी ढांचे और शोध सुविधाओं में अद्यतन की आवश्यकता पर भी ध्यान दिलाया और सुझाव दिया कि इन क्षेत्रों में सुधार के लिए उचित निवेश किए जाएं। रैंकिंग से राज्य स्तर पर संसाधनों का बेहतर आवंटन और योजना बनाने में सहायता मिलेगी, साथ ही कॉलेजों को अपने शैक्षणिक प्रस्तावों

को सुधारने के लिए प्रेरणा मिलेगी। रिपोर्ट में छात्र विकास के प्रति कॉलेज की प्रतिबद्धता और राज्य के शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में इसके प्रयासों की सराहना की गई। डॉ. हरप्रीत कौर और डॉ. सिमरन घिल्डयाल ने कॉलेज के प्रगतिशील दृष्टिकोण की प्रशंसा की, जिसने कॉलेज की रैंकिंग प्रक्रिया में सकारात्मक योगदान दिया। IQAC समन्वयक डॉ. विवेक नेगी ने अवगत करवाया कि  यह आंकलन कुल 1100 अंक से किया जायेगा तथा हर महाविद्यायल को अर्जित अंकों के आधार पर रैंकिंग दी जाएगी। इस निरीक्षण में IQAC के सह समन्वयक संदीप शर्मा, सदस्य सुनील कुमार, सुनील शर्मा, नन्दिनी कँवर, शीतल शर्मा, चीनू बंसल, पंकज यादव, पूजा भाटी, कार्यालय अधीक्षक अशरफ अली, एवं अधीक्षक नरेश बत्रा ने विभिन्न मापदंडों के अंतर्गत SAR रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में अहम् भूमिका निभाई। अंतिम परिणाम और रैंकिंग इस वर्ष के अंत में प्रकाशित की जाएगी, जिससे कॉलेज अपनी प्रगति का मूल्यांकन कर आगामी सत्रों में निरंतर सुधार की दिशा में कार्य कर सकेंगे। 
इसके बाद टीम ने गिरिपार के भरली कॉलेज का भी निरीक्षण किया उर व्यवस्थाएँ जांची।