वीडियो संदेश से बताये नशे के दुष्परिणाम- ddnewsportal.com

वीडियो संदेश से बताये नशे के दुष्परिणाम- ddnewsportal.com

वीडियो संदेश से बताये नशे के दुष्परिणाम 

पांवटा साहिब कन्या पाठशाला की छात्राओं सहित प्रधानाचार्य ने भी किया तंबाकू से दूर रहने का आह्वान।

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब की एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस मौके पर वोलेंटियर्स द्वारा पोस्टर स्लोगन तथा वीडियो बनाकर लोगों को नशे के

खिलाफ जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य दीर्घायु किमोठी द्वारा भी वॉलिंटियर्स को नशे के खिलाफ इस मुहिम में जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया की धूम्रपान करने वालों के फैफड़े कमजोर हो जाते हैं।

और उनका प्रतिरक्षण संस्थान भी कमजोर पड़ जाता है जिससे वह कोरोना जैसी महामारी के आसानी से शिकार हो जाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रवक्ता जीवन जोशी द्वारा भी एक कविता के माध्यम से वॉलिंटियर्स को जागरूक किया गया। वोलेंटियर्स ने ग्रामीण भाषा में भी नशे दुष्प्रभाव बताए। वोलेंटियर्स तानिया चौहान, कोमल, आस्था, अंजलि, आकांक्षा, महिमा, मुस्कान वर्मा, कनन, अदिति ठाकुर के साथ लगभग 50 वॉलिंटियर्स में इसमें हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य ने बताया की जिन वॉलिंटियर्स के पोस्टर वीडियो और स्लोगन सबसे अच्छे होंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। वोलेंटियर्स का मार्गदर्शन कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पांडे द्वारा किया गया।