Paonta Sahib: तनाव तथा भोजन में विटामिन की कमी से होते हैं त्वचा रोग: डाॅ शफी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: तनाव तथा भोजन में विटामिन की कमी से होते हैं त्वचा रोग: डाॅ शफी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: तनाव तथा भोजन में विटामिन की कमी से होते हैं त्वचा रोग: डाॅ शफी

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग एवं जीव विज्ञान विभाग के द्वारा "कोमन स्किन प्रॉब्लम्स एंड यूथ रेस्टोरेशन" विषय पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने की। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. शफी अलवधि रही। मुख्य  वक्ता ने विद्यार्थियों को त्वचा संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारियां दी, जिसमे युवाओं से जुड़ी सामान्य समस्याएं जैसे की एक्ने, हेयर फाल, फंगल इन्फेक्शन, झाइयां, डार्क सर्कल जैसी त्वचा संबंधित रोगों

के कारणों तथा निवारणों के बारे में बताया गया।उन्होंने ये भी जानकारी दी कि तनाव तथा भोजन में विटामिन डी, विटामिन बी12 तथा अन्य पोषक तत्वों की कमी तथा आधुनिक रहन सहन के कारण ही त्वचा संबंधित रोग  उतन्न होते हैं। किसी भी त्वचा संबंधित रोग को सामान्य न समझकर किसी कुशल त्वचा रोग विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए तथा पूरा इलाज करवाना चाहिए नहीं तो इन रोगों का दोबारा उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है। व्याख्यान के अंत में डा. शफी ने विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया। कार्यक्रम के अंत में डा. ऋतु पंत द्वारा धन्यवाद दिया गया। इस कार्यक्रम में प्रो. सुलक्षणा शर्मा, प्रो. धनमंती कंडासी, डा. जाहिद अली मालिक, प्रो. दीपा चौहान तथा गुलाब सिंह मांटा उपस्थित रहे। इसमें लगभग 140 विद्यार्थियों ने भाग लिया।