पांवटा साहिब मे हटके होगी इस बार की परेड- ddnewsportal.com

पांवटा साहिब मे हटके होगी इस बार की परेड- ddnewsportal.com

पांवटा साहिब मे हटके होगी इस बार की परेड

75वें स्वतंत्रता दिवस पर पांवटा में पहली बार भूतपूर्व सैनिक करेंगे पथ संचलन, मिनी भारत के भी होंगे दर्शन।

आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एसडीएम पांवटा विवेक महाजन की पहल पर इस वर्ष पहली बार क्षेत्र के गणमान्य और क्षेत्र का गौरव बढ़ाने वाले लोगों को प्रदेश पुलिस की टुकड़ी के साथ साथ परेड में पथ संचलन का हिस्सा बनाया गया। यह पहला मौका है

जब भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र की टुकड़ी नगर पालिका मैदान में 15 अगस्त की परेड में पथ संचलन करेगी। अभी तक इस तरह की कार्यवाही राजपथ की गणतंत्र दिवस परेड में ही देखने को मिलती है। ज्ञात रहे कि सैनिकों का जीवन हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहा है देश की संप्रभुता व सीमाओं की रक्षा के लिए सैनिकों ने देश के लिए हमेशा ही अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। भारतीय सेना की शौर्य गाधा को याद करते हुए एसडीएम विवेक महाजन ने भूतपूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क साधते हुए 15 अगस्त की परेड में पथ संचलन करने का प्रस्ताव रखा। जिसे संगठन के पदाधिकारियों ने शीघ्रता से स्वीकार करते हुए कहा कि ऐसा करना केवल हमारा ही गौरव नहीं अपितु यह पथ संचलन पूरे क्षेत्र के सभी नागरिकों को गौरवान्वित करेगा। भूतपूर्व सैनिक क्षेत्र के गौरव, सम्मान, सेवा और सहायता के लिए हमेशा ही स्थानीय शासन और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। संगठन के सचिव नरेंद्र ठुंडू ने कहा कि परेड पथ संचलन में चलने वाले रियल हीरो व जाबांज तीनों सेनाओं के रणबांकुरो ने देश के विभिन्न ऑपरेशन व युद्धों के साथ-साथ भिन्न-भिन्न स्थानों और सीमाओं पर देश की रक्षा व सेवा की कड़ियों में भिन्न-भिन्न पदों और भिन्न-

भिन्न है। यह अपने आप में एक अद्भुत व  करने वाला क्षण होगा। पांवटा साहिब मे 75वें स्वतंत्रता दिवस पथ संचलन में प्रदेश पुलिस, भूतपूर्व सैनिक, तिब्बती छात्रों का बैंड, मिनी पांवटा और सर्व धर्म समभाव जैसी टुकड़ियों की झलक देखने को मिलेगी। यह अपने आप में पहला मौका है जब पांवटा साहिब में इस तरह का पथ संचलन आयोजित किया जा रहा है।