डूब गये घर....... 13 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

डूब गये घर.......  13 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

डूब गये घर.......

13 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

फिर टूटा एक पहाड़, हर घर लहराए तिरंगा, कैग रिपोर्ट मे क्या, सेना की भर्ती, शानन प्रोजेक्ट लेंगे, विधानसभा सत्र सम्पन्न, किनौर मे दो और शव, सिरमौर मे सुरक्षा कड़ी, आज से बंदिशें लागू और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन। 

(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- सीमांत जिला सिरमौर मे स्वतंत्रता दिवस के लिए सुरक्षा कड़ी।

राष्ट्रीय पर्व के लिए वैसे तो सीमांत जिला सिरमौर मे सुरक्षा पहरा कड़ा रहता ही है लेकिन इस बार खालिस्तानी समर्थकों की धमकियों के चलते पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किये हैं। जानकारी के मुताबिक आगामी 75वें स्वतन्त्रता दिवस को मद्देनजर रखते हुये तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा द्वारा जिला सिरमौर में

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस के सम्बन्ध में किए गए पुलिस सुरक्षा प्रबन्धो के सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षक ने सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों तथा पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले सभी होटलों, अतिथि गृहों (Guest House), सरायों, धर्मशालाओं को दिन व रात के समय चैकिंग करना सुनिश्चित करें तथा इन स्थानों पर रह रहे लोगों की जांच पड़ताल करें। जिला की अन्तर्राजीय सीमाओं पर भी नाकाबन्दी की गई है जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल के तैनात किया गया है ताकि जिला में कोई वाहन बिना चैंकिग के प्रवेश न कर सके। थाना प्रभारियों को आदेश जारी किए गए है कि जिला की सीमाओं में प्रवेश कर रहे सभी वाहनों की प्रभावी ढंग से चैंकिग की जाए ताकि कोई भी अपराधिक/राष्ट्र विरोधी तत्व जिला में विस्फोटक सामग्री, असला बारूद लेकर प्रवेश न कर सके। होटल /अतिथि गृहों/सरायों के मालिकों को होटल की चैकिंग के दौरान निर्देश दिए गए है कि वह सभी आंगतुको का रिकॉर्ड़ सही ढंग से रखे और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति होटल इत्यादि में प्रवेश करता है तो तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना में सूचित करें। इसके अतिरिक्त जिला के राष्ट्रीय उच्च मार्गों और अन्य प्रमुख मार्गो पर दिन/रात के समय गश्त की जा रही है और जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और प्रभारी थानों को निर्देश जारी किए गए है कि वह दिन/रात के समय गश्त करें और रात्रि के समय असामाजिक एवं अपराधिक तत्वों पर निगरानी हेतू विशेष नाकाबन्दी की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर भी सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध किए जा रहे है, जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल हो रहे प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी हेतू समारोह स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएगें और ड्रोन द्वारा भी पूरे कार्यक्रम की निगरानी की जाऐगी। उपमंडल स्तर पर भी सिक्योरिटी का पहरा कड़ा रहेगा। 

2- रोटरी सखी ने मनाया तीज का पर्व, शम्मी कौर चन्ना चुनी गई तीज क्वीन।

रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा प्रायोजित रोटरी पांवटा सखी ने तीज पर्व मनाया। सखी क्लब की प्रधान डॉक्टर नीना सबलोक, सचिव सोनिया भाटिया एवं प्रोजेक्ट चेयरपर्सन डॉक्टर हरलीन कौर की देखरेख मे तीज का त्यौहार AVN रिसोर्ट बातामंडी में मनाया। जिसमे 55 मेंबर्स शामिल हुए और

विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान तीज क्वीन शम्मी कौर चन्ना को चुना गया। साथ ही तीज क्वीन रोटरी सखी मीनाक्षी रहल और डांस प्रतियोगिता में पायल धीमान और प्रेरणा सैनी ने खित्ताब जीता। सचिव सोनिया भाटिया ने बताया कि इस पर्व के दिन हरे वस्त्र, हरी चुनरी, हरा लहरिया, हरा श्रृंगार, मेहंदी, झूला-झूलने का भी रिवाज है। तीज पर जगह-जगह झूले पड़ते हैं। इस त्यौहार में स्त्रियां हरी लहरिया न हो तो लाल, गुलाबी चुनरी में भी सजती हैं, गीत गाती हैं, मेंहदी लगाती हैं, श्रृंगार करती हैं, नाचती हैं। हरियाली तीज के दिन अनेक स्थानों पर मेले लगते हैं और माता पार्वती की सवारी बड़े धूमधाम से निकाली जाती है। इस मौके पर मीनाक्षी सैनी, मीनाक्षी रहल, सपना खुराना, अलका शर्मा, अंजू अरोड़ा, ममता सत्ती, पुष्पा राठी, योगिता गोयल, अन्तरा सबलोक, रूप खुराना, डॉ सुनीता ढल, इंदरप्रीत कौर, शिवानी कथूरया, सिल्वी लम्बा, अलका गाबा, अनीता खेमका, शम्मी चन्ना आदि सदस्य मौजूद रही। 

3- आईआईएम सिरमौर ने वृक्षारोपण और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर संवेदीकरण सत्र का किया आयोजन।

9 से 15 अगस्त तक चल रहे स्वच्छ हिमाचल अभियान सप्ताह के मद्देनजर, सेंटर फॉर सस्टेनेबिलिटी एंड एनवायरनमेंटल मैनेजमेंट (सीएसईएम), आईआईएम सिरमौर ने सक्षम मार्गदर्शन में संकल्प, सीएसआर कमेटी, आईआईएम सिरमौर के सहयोग से अपने अस्थायी परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया है। निदेशक प्रोफेसर नीलू रोहमेत्रा, प्रो अर्पिता घोष (सीएसईएम समन्वयक), प्रो अमरिंदर सिंह (अध्यक्ष-संकल्प), प्रो देविका वशिष्ठ (अध्यक्ष-यूबीए सेल) अन्य अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण अभियान

चलाया और छात्र परिसर में आम, अमरूद और किन्नू के पौधे रोपें। साथ ही, सीएसईएम द्वारा परिसर में हाउस कीपिंग स्टाफ और माली के साथ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर एक संवेदीकरण सत्र आयोजित किया। चर्चा की शुरुआत सीएसईएम के रिसर्च एसोसिएट्स ने की। संवेदीकरण सत्र में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और पृथक्करण के लिए सूखे और गीले कचरे के बीच अंतर के बारे में बताया गया और जागरूक किया गया। इस बात पर चर्चा की गई कि बायोडिग्रेडेबल कचरे को बायोकंपोजिटिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है और सूखे कचरे को उचित रीसाइक्लिंग के लिए भेजा जा सकता है। स्वच्छ कार्य योजना को सूखे कचरे के संभावित पुन: उपयोग और किफायती तरीके से पुनर्चक्रण के लिए स्रोत पर अपशिष्ट पृथक्करण को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत किया गया था। सत्र का समापन प्रो. अर्पिता ने इस टिप्पणी के साथ किया कि ‘अपशिष्ट कचरा नहीं है, अगर ठीक से प्रबंधित किया जाए तो अपशिष्ट एक धन हो सकता है’।

4- नाहन में उद्योग मंत्री फहरायेंगे तिरंगा।

जिला सिरमौर के नाहन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में उद्योग, परिवहन व श्रम एवं रोज़गार मंत्री बिक्रम सिंह बतौर मुख्य

अतिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी आज यहाँ सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि उद्योग मंत्री 14 अगस्त को सांय 08 बजे नाहन पहुंचेंगे और 15 अगस्त को प्रातः 10:45 पर शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और उसके बाद चौगान में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

5- पांवटा खण्ड में कल 22 स्थानों पर होगा कॉविड-19  टीकाकरण।
  
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 14 अगस्त को 22  स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण  किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा,

ज्ञान चंद धर्मशाला, ईएसआई मालवा कोटन, उप स्वास्थ्य केंद्र  शिवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  कुंडियों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, मोबाइल टीम के माध्यम से, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, उप स्वास्थ्य केंद्र अजोली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पल्होड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र नवादा, उप स्वास्थ्य केंद्र  शिवपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरथल मढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, ग्राम पंचायत ठौठा जाखल काँटी मास्वा, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी मजदूर  एवं जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी मजदूरों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील की।

6- गवर्नमेंट आईटीआई के अरूण कुमार का भाषण रहा दमदार।

पांवटा साहिब की सरकारी आईटीआई शमशेरपूर मे स्वच्छ हिमाचल अभियान के तहत भाषण और पैंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आईटीआई के इंट्रक्टर सुनील ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता आईटीआई के प्रधानाचार्य सुशील गर्ग की देखरेख मे समपन्न हुई। प्रतियोगिता के भाषण स्पर्धा मे अरुण

कुमार पहले स्थान पर रहे। दूसरा स्थान कासिम अली और तीसरा स्थान करण कुमार ने हासिल किया। इसी प्रकार पैंटिंग प्रतियोगिता मे तपस कुमार पहले, मेहताब अली दूसरे तथा अंकित कुमार तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को स्वच्छता के बारे मे जानकारी दी और अपने घर, परिसर और समाज को स्वच्छ बनाने मे अपना योगदान देने का आह्वान किया। इस दौरान आईटीआई कैंपस की साफ सफाई भी की गई। इस मौके पर इंस्ट्रक्टर सुनील ठाकुर सहित, पूर्ण चंद, दीपक शर्मा और अश्वनी कुमार आदि भी मौजूद रहे। 

7- असामाजिक तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देने को युवा मोर्चा तैयार- चरणजीत

भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक विशेष बैठक का आयोजन युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह की अध्यक्षता में पीडबल्यूडी विश्राम गृह पाँवटा साहिब में सम्पन्न हुई। इस मौके पर युवा मोर्चा पांवटा साहिब के अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी ने कहा कि युवा मोर्चा हर असामाजिक तत्व को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तेयार हैं। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा आगामी 15 अगस्त को पाँवटा साहिब में तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रहा

हैं। यह यात्रा विश्राम गृह पाँवटा साहिब से आयोजित की जाएगी। युवा मोर्चा अध्यक्ष ने कहाँ कि जल्दी ही युवा मोर्चा मंडल की टीम का विस्तार किया जाएगा जिसमें अन्य कर्मठ कार्यकर्ताओं को जगह दी जाएगी जो मिशन रिपीट 2022 में प्रमुख भागीदार बनेंगे। बैठक में मंडल महामंत्री एवं बीडीसी अध्यक्ष पाँवटा साहिब हितेंद्र कुमार ने व युवा मोर्चा मंडल प्रभारी रोहित चौधरी ने विशेष रूप से शिरकत की। बैठक को सम्बोधित करते हुए हितेंद्र कुमार ने कहा कि कुछ मुट्ठी भर असामाजिक तत्व देश व प्रदेश में अराजकता का माहौल फ़ेला रहें हैं। कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रदेश के अन्य नेताओ को स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा ना फहराने की धमकी दी हैं। शायद वह यह नहीं जानते की तिरंगा की शान के लिए हर भारतीय अपनी जान की बाज़ी लगा सकता हैं। उन्होंने कहा कि इन असामाजिक तत्वों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मुँहतोड़ जवाब देगा। 

8- व्यापार मंडल ने चलाया स्वच्छता अभियान।

स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 के अंतर्गत आज व्यापार मंडल पांवटा साहिब तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा एक संयुक्त रूप से जागरूकता रैली तथा सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें स्थानीय एसडीएम विवेक

महाजन ने खास तौर से शिरकत करते हुए सभी का हौसला अफजाई तथा मार्गदर्शन किया। इस दौरान वाल्मिकी चोक से एक जागरूकता रैली निकाली गई और बाजार से कूड़ा कर्कट उठाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान अनिन्द्र सिंह नौटी, चेयरमैन संजय सिंघल, पंकज पूरी, अजय संसरवाल, मनिन्द्र सिंह मनी, पार्षद रविन्द्र पाल, संदीप बत्रा आदि अनेकों व्यापारियों ने इस अभियान मे अपना सहयोग दिया। व्यापार मंडल प्रधान ने कहा कि हमें ऐसे प्रशासनिक अधिकारी पर गर्व है जिन्होंने अपने हाथों से एक-एक कूड़े को उठाया। व्यापार मंडल अपने सामाजिक दायित्वों का हमेशा निर्वहन करता रहा है तथा यह परंपरा जारी रहेगी।


(हिमाचल)

1- लाहौल-स्पीति- टूटा पहाड़, चार घर जलमग्न, 6 गौशालाएं क्षतिग्रस्त......लाखों का नुकसान।

हिमाचल प्रदेश मे इस बार की बरसात मे कहर थमने का नाम नही ले रहा है। किन्नौर हादसे मे सर्च ऑपरेशन अभी जारी है लेकिन फिर एक आफत सामने आ रही है। अब सूबे के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के उदयपुर उपमंडल के नालडा के सामने पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर चंद्रभागा नदी में गिर गया है। जिससे नदी का बहाव दो घंटे तक रुक गया और क्षेत्र के कई गांवों को खतरा पैदा हो गया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 9:00 बजे भारी भूस्खलन से टनों के हिसाब से मलबा और चट्टानें नदी में गिर गईं। पानी का बहाव दो घंटे के लिए रुक गया। इससे जलस्तर 20 गुना ज्यादा बढ़ गया।

अफरातफरी के बीच जान बचाने के लिए नदी के किनारे बसे तडंग, जसरथ, नालडा और जुंडा गांव के सहमे लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भाग गए। हालांकि, 11:00 बजे नदी के बहाव ने मलबे के बीच से रास्ता बना लिया और खतरे को कम कर दिया। इससे प्रशासन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और लोग लौट आए। क्षेत्र में पानी भरने से तडंग गांव में चार घर जलमग्न हो गए जबकि छह गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। दो मवेशी बहे हैं। करीब 50 बीघा जमीन बह गई है। राजस्व विभाग ने प्रारंभिक रिपोर्ट में 60 लाख रुपये का नुकसान आंका है, जो बढ़ सकता है। नालडा से जुंडा गांव के लिए सिंचाई परियोजना भी क्षतिग्रस्त हुई है। जलमग्न घरों के अंदर सारा सामान खराब हो गया है। जिन चार घरों को नुकसान पहुंचा है, उनके 16 सदस्यों को प्रशासन ने तंबू और राशन देकर सुरक्षित स्थानों पर ठहराया है। सूचना के बाद मुख्यमंत्री ने टीम मौके पर भेजी। टीम के सदस्य तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा, मुख्य सचिव रामसुभग सिंह और डीजीपी संजय कुंडू ने हवाई दौरा कर क्षेत्र का जायजा लिया। प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों का हालचाल भी जाना। मारकंडा ने ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

2- अर्की विधानसभा क्षेत्र में 41.33 करोड़ रूपये के लोकार्पण और शिलान्यास।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र के दाड़लाघाट में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय (बीडीओ) खोलने की घोषणा की। इससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने यह घोषणा आज सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र के चैगान मैदान अर्की में 41.33 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के उपरान्त अर्की में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए की। मुख्यमंत्री ने जयनगर में लोक निर्माण विभाग का उप-मण्डल खोलने की घोषणा की। उन्होंने कुनिहार में जल शक्ति

का उप-मण्डल, बैरल और कुनिहार में पटवार सर्कल खोलने की घोषणा की। उन्होंने अर्की के सायर मेला को राज्य स्तरीय उत्सव के रूप में मनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अर्की में हिमाचल पथ परिवहन निगम का डिपो खोला जाएगा, बर्शते यह औचित्य अनुरूप हो। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दाड़लाघाट और लोहारघाट को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा स्वास्थ्य उप-केन्द्र बागा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बाड़ीधार को पर्यटन की दृष्टिगत से विकसित किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने 28.84 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए, जिनमें 3.15 करोड़ रुपये लागत का समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन (लेवल-4) दाड़लाघाट, दिगल में 7.12 करोड़ रुपये लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय भवन, 2.37 करोड़ रुपये की लागत से अर्की खरड़हट्टी सड़क और 16.20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कुनिहार बेंज-की-हट्टी शेली ब्रहमपुखर सड़क शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने 89 लाख रुपये की लागत से 33/11 केवी सब स्टेशन कुनिहार के नवीकरण और आधुनिकीकरण कार्य, तहसील अर्की में 4.51 करोड़ रुपये की लागत से अली खड्ड से ग्राम पंचायत दासेरन, धुधन, हनुमान बड़ोग और सूरजपुर में पुरानी जलापूर्ति योजनाओं के संबर्धन कार्य, ग्राम पंचायत पलोग, दघोगी, कोटली, सरयांज, बखालग और कुनिहार क्षेत्र में 1.99 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति प्रणाली के सुधार, 2.07 करोड़ रुपये की लागत से खजलागहट्टी से कटाल करयालू सड़क, अर्की में 46 लाख रुपये की लागत से कृषि विक्रय केन्द्र, भण्डार एवं आवासीय भवन, कुनिहार में 80 लाख रुपये की लागत से एसएमएस (कृषि) के कार्यालय एवं आवासीय भवन और हनुमान बड़ोग में 1.77 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली उप-विपणन मण्डी की आधारशिलाएं रखीं।

3- हर घर लहराए तिरंगा अभियान का शुभारम्भ।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन जिले के अर्की से हर घर तिरंगा लहराए अभियान का शुभारम्भ किया। यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने कहा कि हर हिंदुस्तानी तिरंगे को सलाम करता है और असामाजिक तत्वों की गीदड़ भभकियों ने नही डरने वाले। जय राम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान अर्की क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण समर्थन दिया है, जिसके लिए नेतृत्व सदैव क्षेत्र के लोगों का

आभारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से देश और राज्य के लोगों की दिनचर्या पर विपरित प्रभाव पड़ा है। उन्होंने लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार का सख्ती पालन करने का आग्रह किया, क्योंकि महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महामारी के दौरान यह सुनिश्चित किया कि प्रदेश में आॅक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं कोई कमी न हो। मुख्यमंत्री ने पूर्व राज्य सरकार को स्वास्थ्य क्षेत्र पर ध्यान न देने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि राज्य में आॅक्सीजन के सिर्फ दो प्लांट थे जबकि आज प्रदेश में 10 आॅक्सीजन संयंत्र कार्यशील हैं और 28 शीघ्र ही स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लाॅकडाउन के दौरान देश के विभिन्न भागों में फंसे 2.50 लाख हिमाचलवासी प्रदेश में वापिस लाए गए। उन्होंने देश में कोविड की स्थिति को प्रभावी तरीके से सम्भालने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य ने प्रदेश में विकास की रफ्तार में तेजी लाकर महामारी के दौरान बर्बाद हुए समय की भरपाई के लिए सशक्त प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के टीकाकरण में प्रदेश देश में अग्रणी राज्य है। उन्होंने पिछले साढ़े तीन वर्षाें के दौरान राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गई विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान राज्य सरकार ने अर्की विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल माध्यम से लगभग 103 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं लोकार्पण एवं शिलान्यास किए।

4- कैग रिपोर्ट- 437.17 करोड़ रुपये का टैक्स और अन्य शुल्क पैंडिंग।

हिमाचल प्रदेश मे सरकारी विभाग गवर्नमेंट के धन की ठीक से वसूली नही कर पाए है। इसका खुलासा कैग रिपोर्ट मे हुआ है। जानकारी के मुताबिक हिमाचल में सरकारें धड़ाधड़ कर्ज लेती रही हों, लेकिन सरकारी महकमे ठीक से सरकार के धन की वसूली नहीं कर पाए हैं। हजारों करोड़ के कर्ज में डूबी

सरकार ने 437.17 करोड़ रुपये का टैक्स और अन्य शुल्क ही नहीं वसूले। शुक्रवार को सदन के पटल पर रखी कैग रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से पेश वर्ष 2018-19 की इस रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान बिक्री कर, मूल्य वर्द्धित कर, राज्य आबकारी, मोटर वाहन, यात्री एवं माल कर, वन प्राप्तियों, स्टांप शुल्क, टोकन कर, विशेष कर, रॉयल्टी की अल्प वसूली की गई। 1168 मामलों में समग्र 437.17 करोड़ रुपये कम वसूल किए गए। भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक (कैग) रिपोर्ट के अनुसार बिक्री कर और मूल्य वर्द्धित कर के मामलों में विनिर्मित वस्तुओं की प्रकृति का उचित वर्गीकरण करने में निर्धारण प्राधिकारी की विफलता रही। कर की रियायती दर की अनुचित अनुमति दी गई, जिससे 2.42 करोड़ रुपये के कर का अवनिर्धारण हुआ। 1.67 करोड़ रुपये के ब्याज की भी वसूली नहीं हुई। अधिकारियों ने 19 मामलों में अनुचित तरीके से कर की दर की अनुमति दी। इससे 3.87 करोड़ रुपये के कर का अल्प उद्ग्रहण किया। इसके अलावा 4.03 करोड़ रुपये के ब्याज को उद्गृहीत किया। अमान्य फार्म स्वीकृत किए जाने और अंतरराज्यीय बिक्री पर कर की रियायती दर की अनुमति देने से 1.43 करोड़ रुपये के टैक्स की अल्प वसूली हुई। 1.79 करोड़ रुपये का ब्याज भी नहीं लिया गया। वहीं राज्य आबकारी निर्धारण प्राधिकारियों ने 23 लाइसेंसधारियों से 82.32 करोड़ रुपये के कम जमा या लाइसेंस फीस की वसूली और लाइसेंस की दोबारा बिक्री के लिए न तो बिक्री केंद्र सील किए, न ही परमिट रद्द किए या निलंबित करने की कोई कार्रवाई की। 1130 बिक्री केंद्रों के लाइसेंसधारियों ने 62,87,807 प्रूफ लीटर कम शराब उठाई। इससे 20.28 करोड़ रुपये की अतिरिक्त फीस नहीं वसूली जा सकी। कम कोटा उठाने पर भी 2.48 करोड़ रुपये की कर वसूली नहीं हो सकी। लाइसेंस फीस और बाटलिंग शुल्क के देरी से भुगतान पर 3.75 करोड़ रुपये की राशि के ब्याज की 134 बिक्री केंद्रों के लाइसेंसधारियों से विभाग ने मांग नहीं की, जिससे 3.75 करोड़ रुपये का ब्याज नहीं वसूला जा सका।

5- मुख्यमंत्री ने जिला लाहौल-स्पीति में भूस्खलन की घटना पर व्यक्त की चिंता।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला लाहौल-स्पीति के नालड़ा गांव में भूस्खलन के कारण चन्द्रभागा नदी का प्रवाह अवरूद्ध होने की घटना पर चिन्ता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूस्खलन की घटना की

सूचना प्राप्त होते ही स्थिति का जायजा लेने के लिए जनजातीय विकास मंत्री डाॅ. रामलाल मारकण्डा के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय टीम घटना स्थल पर भेजी गई है। उन्होंने कहा कि जनजातीय विकास मंत्री के साथ मुख्य सचिव राम सुभग सिंह और पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू ने भी घटना स्थल का दौरा किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि अब नदी का प्रवाह खुल रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों से नदी के किनारे तथा भूस्खलन सम्भावित क्षेत्रों के निकट नहीं जाने का आग्रह किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इस घटना के कारण जान-माल का  नुकसान न हो।  

6- मार्च 2022 मे रामपुर में आयोजित होगी सेना में खुली भर्ती, रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 28 अगस्त 2021।

हिमाचल के जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के नवयुवकों के लिए 02 मार्च 2022 से 14 मार्च 2022 तक पृथी मिलिट्री स्टेशन, रामपुर बुशहर, शिमला में सेना में खुली भर्ती आयोजित की जाएगी यह जानकारी भर्ती निदेशक कर्नल शलव सनवाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस भर्ती में जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के नवयुवक भाग ले सकेंगे। भर्ती में सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.), सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी और सैनिक ट्रेड्समैन पदो के लिए चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय, मण्डी (हि.प्र.) द्वारा दिनांक 05 नवंबर से 16 नवंबर 2021 तक सिपाही फार्मा पद की भर्ती भी की जा रही है जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के सिपाही फार्मा पद के उम्मीदवारों के लिए मण्डी या कुल्लू या लाहौल-स्पिति में आयोजन किया जाएगा। जिसके मापदण्ड और योग्यता के लिए सेना भर्ती कार्यालय, शिमला द्वारा जारी दिनांक 12 जुलाई 2021 कि अधिसूचना भारतीय सेना की वेबसाइट पर देख सकते है। उन्होंने बताया कि सेना की खुली भर्ती में भाग लेने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन सेना की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 28 अगस्त 2021 है। भर्ती निदेशक ने यह भी बताया कि ऑनलाइन रजिस्टर्ड होने के बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन वेबसाइट मे लॉगिन करने के बाद “आवेदन की स्थिति‘‘ पर अपना रजिस्ट्रेशन सबमिट हुआ कि नहीं की पुष्टि करें। क्योंकि केवल ऑनलाइन रजिस्टर्ड उम्मीदवार  ही भर्ती में भाग ले सकता है।

7- शानन प्रोजेक्ट लेने कोर्ट भी जा सकती है सरकार- सुखराम।

हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया है कि जरूरत पड़ी तो शानन प्रोजेक्ट लेने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार कोर्ट भी जाएगी। शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायक प्रकाश राणा के सवाल का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पंजाब और हिमाचल के बीच वर्ष 1967 में हुए समझौते की समय सीमा मार्च 2024 में पूरी होगी। सरकार ने शानन जल

विद्युत परियोजना को अपने अधीन लेने के लिए काफी प्रयास किए हैं। ऊहल तृतीय चरण जल विद्युत परियोजना का 71 करोड़ रुपये से वर्ष 2023 तक मरम्मत कार्य पूरा होगा। थाना प्लौंण जल विद्युत परियोजना का कार्य वर्ष 2022 में शुरू होने की संभावना है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि शानन जल विद्युत परियोजना के मामले को हिमाचल सरकार हर मंच पर उठाती आई है। यह क्षेत्र हिमाचल का भौगोलिक क्षेत्र है। तीन मार्च 1925 का समझौता, 1935 का पहला अनुपूरक समझौता व 1965 के दूसरे अनुपूरक समझौते के अनुसार प्रदेश सरकार को इस परियोजना से 500 किलोवाट मुफ्त बिजली व अधिकतम विद्युत उत्पादन पर वर्ष में एक बार साढ़े तीन रुपये प्रति किलोवाट की दर से रॉयल्टी मिलती है। 1975 के समझौते के अनुसार प्रदेश को वर्ष के 45 मिलियन यूनिट शानन एक्सटेंशन परियोजना की बिजली उत्पादन दर पर मिलना तय किया गया है।

8- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दूरदर्शन और आकाशवाणी से प्रसारित होंगे राज्यपाल व मुख्यमंत्री के सन्देश।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश आकाशवाणी शिमला से 14 अगस्त, 2021 को सायं 9.00 बजे प्रसारित किया जाएगा। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री का संदेश प्रसारित होगा। एफएम शिमला, हमीरपुर व धर्मशाला और आकाशवाणी शिमला के सभी रीले केंद्रों से भी राज्यपाल व मुख्यमंत्री के सन्देश प्रसारित किए जाएंगे। इसी प्रकार, दूरदर्शन शिमला से राज्यपाल का सन्देश 15 अगस्त, 2021 को प्रातः 9.30 बजे प्रसारित किया जाएगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री का संदेश प्रसारित किया जाएगा। राज्यपाल और मुख्यमंत्री के संदेश निजी टीवी चैनलों और केबल टीवी नेटवर्क पर भी 15 अगस्त को प्रसारित किए जाएंगे। 

9- राज्यपाल ने हाई आॅन कसोल पुस्तक का किया विमोचन।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज राजभवन में वरिष्ठ पत्रकार आदित्य कांत द्वारा लिखित पुस्तक हाई आॅन कसोल का विमोचन किया। राज्यपाल ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा

कि नशा एक सामाजिक बुराई है और यह किसी व्यक्ति विशेष से संबंधित नहीं है बल्कि बड़े पैमाने पर पूरे समाज को प्रभावित करती है। इसलिए सभी को मिलकर इस दिशा में काम करने की जरूरत है ताकि युवा पीढ़ी को इसके चंगुल से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस ज्वलंत मुद्दे को उठाने में लेखक ने सराहनीय प्रयास किया है। श्री आर्लेकर ने कहा कि नशा तस्कर शिक्षण संस्थानों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भी नशावृत्ति फैल रही है। वह व्यक्तिगत तौर पर हिमाचल प्रदेश में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ अभियान को व्यापक रूप से देखेंगे और इसे प्रभावी तरीके से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में समाज के सभी वर्ग शामिल किए जाएंगे। उन्होंने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस पुस्तक का हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में भी अनुवाद किया जाना चाहिए ताकि यह संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। आदित्य कांत ने बताया कि पूर्व में यू.टी. पंजाब के प्रशासक और राज्यपाल वी.पी. बदनौर तथा गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अपने-अपने राज्यों में इस पुस्तक का विमोचन किया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में इस पुस्तक के विमोचन के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया।

10- मुख्यमंत्री ने किया गिविंग लाइफ आॅफ्टर डेथ-द हीरोज आफ हिमाचल प्रदेश पुस्तिका का विमोचन।
  
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां अंगदान दिवस के अवसर पर गिविंग लाइफ आॅफ्टर डेथ-द हीरोज आफ हिमाचल प्रदेश पुस्तिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने इस पुस्तिका के प्रकाशन के लिए लेखक के प्रयासों की

सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि पीडि़त मानवता की सेवा के लिए अधिक से अधिक लोग अंगदान के लिए आगे आएगें। इस पुस्तक को डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा के एसोसिएट प्रोफेसर सर्जरी डाॅ. राकेश चैहान और पीजीआई चंडीगढ़ में रीनल ट्रांसप्लांट सर्जरी विभाग के प्रमुख व प्रोफेसर डाॅ. आशीष शर्मा ने लिखा है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डाॅ. राम लाल मारकण्डा और निदेशक चिकित्सा शिक्षा डाॅ.रजनीश पठानिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

11- विधानसभा मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के शुक्रवार को समापन से सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि 10 दिन तक चले मानसून सत्र के दौरान विधानसभा के सदन में कुल 48 घंटे और 11 मिनट चर्चा हुई।  परमार ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण जानमाल का नुकसान भी हुआ है। इन मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति उन्होंने संवेदनाएं भी व्यक्त कीं। सत्र के समापन पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कुल दस बैठकें हुईं। इस दौरान सदन के सदस्यों का पूरा सहयोग मिला। इस दौरान 402 तारांकित और 184 अतारांकित प्रश्न पूछे गए। नियम 62 के तहत 1 प्रस्ताव चर्चा के  लिए लाया गया, जबकि नियम 61 के तहत 3, नियम 62 के तहत 13 और नियम 130 के तहत 6 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। नियम 101 के तहत 24 गैर सरकारी संकल्प लाए गए। नियम 324 के तहत 12 विषय लाए। इसके साथ ही छह बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत वीरभद्र सिंह, मुख्य सचेतक रहे नरेंद्र बरागटा और अन्य पूर्व सदस्यों को सदन में श्रद्धांजलि दी गई। 

12- सत्र के अंतिम दिन विधानसभा अध्यक्ष को हटाने की मांग पर अड़ा विपक्ष।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को विपक्ष के सदस्यों ने स्पीकर विपिन सिंह परमार को पद से हटाने की मांग उठाई। प्रश्नकाल शुरू होने से पहले कांग्रेस के 19 विधायकों ने इस संबंध में प्रदेश विधानसभा सचिव को नोटिस दिया। प्रश्नकाल के बाद की कार्यवाही में

भी कांग्रेस विधायक दल शामिल नहीं हुआ। हालांकि कांग्रेस विधायक प्रश्नकाल की घोषणा के बाद सदन से चुपचाप बाहर चले गए और इस तरह से उन्होंने बैठक का मौन बहिष्कार किया। बाहर काले बिल्ले पहनकर कांग्रेस विधायक दल विधानसभा परिसर में मुख्य गेट पर बैठ कर अपना रोष जताने लगा और स्पीकर पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने पर अड़ा रहा। हालांकि, इस नोटिस को सदन के चले होने से 14 दिन पहले नहीं देने और एक तिहाई सदस्यों की ओर से न दिए जाने जैसी तकनीकी खामियां बताकर अस्वीकार किया गया। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि स्पीकर विपिन सिंह परमार जानबूझकर विपक्ष के सदस्यों के अधिकारों और विशेषाधिकारों को बनाए रखने में असफल हो रहे हैं। उनकी सदन की कार्यवाही के संचालन की निष्पक्षता संदेहास्पद है। स्पीकर को न्यूट्रेलिटी रखनी होती है, उन्हें राजनीतिक विचारधारा का पक्ष नहीं लेना चाहिए।

13- किन्नौर हादसा- दो और शव मिले, 14 अभी भी लापता।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में निगुलसरी के पास पहाड़ टूटने से हुए भूस्खलन के तीसरे दिन शुक्रवार को मलबे से दो ओर शव निकाले गए हैं। अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है। मृतकों की संख्या 16 पहुंच गई है। अभी भी 14 लोग लापता हैं। इससे पहले पिछले दिन गुरुवार को रेस्क्यू टीमों

ने मलबे से चार शव निकाले थे। हादसे के करीब 20 घंटों बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) बस के कुछ टुकड़े और टायरों को भी खोज निकाला गया था। हालांकि, बस में सवार यात्रियों में से 14 अब भी लापता हैं। बताया जा रहा है कि भूस्खलन की चपेट में आए टिपर, कारों, सूमो और अन्य वाहनों में सवार घायलों और मृतकों को निकाल लिया गया है। अब बस यात्री ही लापता हैं। वहीं, समय बीतने के साथ-साथ लापता लोगों के परिजनों की उम्मीदें कम होती जा रही हैं। 

14- हिमाचल आने वालों पर आज से बंदिशें शुरू, अनिवार्य रिपोर्ट न होने पर भेजा जा रहा वापिस।

हिमाचल प्रदेश आने पर बंदिशें आज से शुरू हो गई है। बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश आने वालों को आज से कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। बसें भी 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ चल रही हैं। कैबिनेट बैठक में फैसले के बाद आज से यह व्यवस्था लागू हुई है। बाहरी राज्यों की बसों को नाकों पर

चेक किया जा रहा है। हर यात्री की कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण देखा जा रहा है। बिना कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट पहुंचे लोगों को पहले दिन नाकों से लौटा दिया गया। हालांकि कईं स्थानों पर लौटाए गये यात्री तीन कार घंटों मे रिपोर्ट लेकर वापिस भी पंहुचे। नई बंदिशें लागू होने के पहले दिन थोड़ी ढील दी गई है। सीमांत इलाकों नयना देवी, मैहतपुर, परवाणू में मौके पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं। 15 अगस्त के बाद भीड़ को लेकर भी सख्ती की जा सकती है। गोर हो कि बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वालों के लिए राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक 72 घंटे की आरटीपीसीआर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, 24 घंटे के भीतर की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट या कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य किया गया है। यह कदम प्रदेश मे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाया गया है। 


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-