Paonta Sahib: चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में छाए गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के नन्हे वैज्ञानिक ddnewsportal.com

Paonta Sahib: चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में छाए गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के नन्हे वैज्ञानिक ddnewsportal.com

Paonta Sahib: चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में छाए गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के नन्हे वैज्ञानिक

पाँवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के नन्हे वैज्ञानिकों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। पाँवटा साहिब में सम्पन्न हुई चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ब्लॉक लेवल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन 15 अक्टूबर 2023 से 18 अक्टूबर 2023 तक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निहालगढ़ में किया गया। इस प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


साइंस क्विज में जूनियर वर्ग में विद्यालय की छात्राओं कृति तथा हंसिका तोमर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में पार्थ ठाकुर तथा वेदांश शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मैथ्स ओलिंपियाड में उत्कर्ष तोमर ने सीनियर सेकेंडरी वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। सीनियर वर्ग में वंश तोमर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में अक्षत ने मैथ्स ओलिंपियाड में दूसरा स्थान प्राप्त किया। साइंस एक्टिविटी कॉर्नर में जूनियर ग्रुप में नवन, सीनियर ग्रुप में पार्थ शर्मा तथा सीनियर सेकेंडरी ग्रुप में पार्थ खेड़ा सर्वश्रेष्ठ तीन (बेस्ट 3) छात्रों में शामिल हुए। विद्यालय के 13 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था और 10 छात्र जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। इस अवसर पर डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने अत्यंत हर्ष प्रकट करते हुए पुरस्कृत छात्रों को हार्दिक बधाई दी तथा जिला स्तरीय साइंस कांग्रेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।