माएस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन दूसरे वार्षिक खेलकूद आयोजन पर करेगा चर्चा: एडवोकेट शर्मा ddnewsportal.com

माएस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन दूसरे वार्षिक खेलकूद आयोजन पर करेगा चर्चा: एडवोकेट शर्मा  ddnewsportal.com

माएस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन दूसरे वार्षिक खेलकूद आयोजन पर करेगा चर्चा: एडवोकेट शर्मा

माएस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन (पंजीकृत) हिमाचल प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक आगामी 3 सितंबर 2023, रविवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, पांवटा साहिब में 11 बजे आयोजित होगी। जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष करेंगे। वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी उपाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी के संरक्षक मनमोहन सिंह बैठक में विशेष अतिथि के रूप से शामिल होंगे।


राज्य कार्यकारिणी की बैठक में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में गठित जिला कार्यकारिणी के प्रतिनिधियों को भी बैठक में सादर आमंत्रित किया गया है, वहीं जिला सिरमौर ईकाई अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौर की अगवाई में आयोजक की भूमिका में सभी का स्वागत तथा अभिनंदन एवं विभिन्न जिम्मेवारियों का निर्वहन करेंगे। राज्य कार्यकारिणी बैठक में संचालन का कार्यभार प्रदेश महासचिव विजय यादव के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। 
गौरतलब है कि माएस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन (पंजीकृत) राष्ट्रीय स्तर पर गठित मास्टर्स गेम्स फेडरेशन (MGF) के द्वारा मान्यता प्राप्त संघ के रूप में कार्य कर रही है। इस वर्ष इस संघ के द्वारा दूसरा वार्षिक खेलकूद आयोजन होने जा रहा है, जिसका आयोजन स्थल, तिथियां एवं विस्तृत रूपरेखा को अंतिम रूप राज्य कार्यकारिणी की बैठक में दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के 30 वर्ष से ऊपर एवं ऊपरी आयु सीमा 100 वर्ष से ऊपर तक पुरुष एवं महिला वर्ग में विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित होती है, जिसमें एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन आदि खेलें विगत वर्ष पांवटा

साहिब में आयोजित हुए राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजित किए गए थे। राज्य कार्यकारिणी बैठक के मुख्य एजेंडा में वर्ष 2024 में राज्य स्तरीय माएस्ट्रो स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के आयोजन संबंधी अंतिम रूपरेखा तय करना, टूर्नामेंट में शामिल खेलो के क्रम को अंतिम रूप दिया जाना, हिमाचल प्रदेश राज्य कार्यकारिणी की विभिन्न जिलों में इकाई गठित कर विस्तार करना, राज्य कार्यकारिणी का विस्तार करना तथा अन्य कोई भी सुझाव या मुद्दा प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से सभा में प्रस्तुत किया जा सकेगा। बैठक में मनमोहन सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी पदाधिकारी आई. एन. मेहता सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल, हिमाचल प्रदेश, अर्जुन सिंह नागरा, त्रिलोक सिंह प्रदेश कोषाध्यक्ष, कैप्टन पी.सी. भंडारी, कैप्टन जगत सिंह, अजय शर्मा प्रदेश प्रवक्ता, इंदिरा चौहान, महिला विंग अध्यक्षा तथा जिला कार्यकारिणी  पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहेंगे।