Paonta Sahib:  गांव-गांव में बताई जा रही ORS तैयार करने का प्रक्रिया ddnewsportal.com

Paonta Sahib:  गांव-गांव में बताई जा रही ORS तैयार करने का प्रक्रिया ddnewsportal.com

Paonta Sahib:  गांव-गांव में बताई जा रही ORS तैयार करने का प्रक्रिया

बरसात में जलजनित रोगों से बचाव की सन फार्मा कम्युनिटी हेल्थ केयर सोसाइटी दे रही जानकारी 

बरसात में जलजनित रोगों से लोगों को बचाने के लिए पाँवटा साहिब की सन फार्मा कम्युनिटी हेल्थ केयर सोसाइटी ने बीड़ा उठाया है। सोसाइटी की पांवटा साहिब की चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीना सबलोक और उनकी टीम ने 29 जुलाई से 5 अगस्त तक

पाँवटा साहिब के विभिन्न गांव में जाकर ओआरएस सप्ताह मना रही है। इस मौके पर पुरुवाला में आशा कार्यकर्ताओं की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। गांवों में ओआरएस तैयार करने का उपयोग और प्रक्रिया, घर पर ओआरएस, घर पर उपलब्ध तरल पदार्थ एचएएफ, बच्चों के दस्त में जिंक का उपयोग, हाथ

धोने का डेमो किया गया। डॉ नेहा शर्मा चिकित्सा अधिकारी पीएचसी पुरुवाला, एएनएम बबीता और आशा चौहान, सीएचओ भावना, सन फार्मा टीम एएनएम आशा, निशा और लगभग 30 आशा कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया। इसके अलावा सभी को स्तनपान सप्ताह के बारे में बताया गया जो कि 1 अगस्त से 7 अगस्त तक समुदाय में सत्र आयोजित करने के लिए है।