Cricket News: क्रिकेट विश्व कप हारने के बावजूद भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, जानिए वजह... ddnewsportal.com

Cricket News: क्रिकेट विश्व कप हारने के बावजूद भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, जानिए वजह... ddnewsportal.com

Cricket News: क्रिकेट विश्व कप हारने के बावजूद भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, जानिए वजह...

क्रिकेट के विश्व कप में भारत की टीम आस्ट्रेलिया से फाइनल मैच हार गई। इस हार से देशभर के क्रिकेट प्रेमी गमगीन है। लेकिन इस दिल टूटने के माहौल के बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। विश्वकप फाइनल जीतने के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस को बड़ा झटका लगा है, जबकि भारतीय टीम के लिए खुशखबरी है। आईसीसी ने विश्व कप 2023 की अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी है। बड़ी खबर यह है कि इसमें भारत के छह खिलाडिय़ों को जगह मिली है, जबकि विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया के कप्तान को इसमें जगह नहीं मिली है।


साथ ही पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स का एक भी खिलाड़ी आईसीसी की प्लेइंग-11 में नहीं है। यदि पूरी टीम की बात करें तो इसमें भारत के छह खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शामी को जगह मिली है। खास बात यह है कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं। इसके अलावा आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और स्पिनर एडम जैम्पा भी प्लेइंग-11 में हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के क्वांटन डीकॉक विकेटकीपर के तौर टीम में शामिल हैं। न्यूजीलैंड के डेरेल मिचेल और श्रीलंका के दिलशान मधुशंका आईसीसी की प्लेइंग इलेवन में हैं। इसके अलावा 12वें खिलाड़ी के तौर पर साउथ अफ्रीका गोलार्ड कोएट्जी को प्लेइंग-11 मेंं रखा है।

➡️  लगातार ताजा अपडेट्स के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से हमारे व्हाट्सएप चैनल को फाॅलो करें