National Games 2023: हिमाचल जीत की हैट्रिक के साथ सेमीफाइनल में, अब पंजाब से टक्कर ddnewsportal.com
National Games 2023: हिमाचल जीत की हैट्रिक के साथ सेमीफाइनल में, अब पंजाब से टक्कर
गोवा में चल रही 37वीं नेशनल गेम्स 2023 के कबड्डी महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। इस हैट्रिक के साथ हिमाचल की महिला कबड्डी टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है। पहदे मैच में हिमाचल ने महाराष्ट्र को पराजित किया। दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश को 30 अंको के बड़े अंतराल से तथा सोमवार को तकसथे मैच में राजस्थान को 36-22 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब सेमीफाइनल में हिमाचल का मुकाबला पंजाब के साथ होगा।
टीम के साथ गये कोच कुलदीप राणा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि हिमाचल ने अपने पहले मैच में महाराष्ट्र को 44-23 से पराजित कर जीत का आगाज किया जो जारी है। राणा ने बताया कि इस कबड्डी प्रतियोगिता में देश की आठ राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें पूल ए में हरियाणा, झारखंड, पंजाब और गोवा को रखा गया है। जबकि पूल बी में हिमाचल राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र राज्यों की टीमें खेल रही है। 7 को दोनों सेमीफाइनल होंगे। और 8 को फाइनल मैच होगा। इस टीम की कप्तान सिरमौर जिला की पुष्पा राणा है। सिरमौर से कुल तीन खिलाड़ी टीम मे जिनमे कप्तान सहित साक्षी शर्मा और अंजू ठाकुर शामिल है।