Paonta Sahib: CSC शपथ ग्रहण समारोह- मैं पद और गोपनीयता की शपथ... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: CSC शपथ ग्रहण समारोह- मैं पद और गोपनीयता की शपथ...
पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय के महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह महाविद्यालय बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्राचार्य विभव कुमार शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई जिसके साथ ही सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। मंच संचालक डॉ विवेक नेगी और सहायक प्राध्यापक संदीप शर्मा ने तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शपथ ग्रहण के लिए पदाधिकारियों को आमंत्रित किया। जिस में सर्वप्रथम परिषद की प्रधान अंजली देवी एमए राजनीतिक शास्त्र (प्रथम सेमेस्टर) ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके उपरांत उप प्रधान पद के लिए प्रिया रेगमी (बी सी ए पांचवा सेमेस्टर), नीलम (बीकॉम प्रथम वर्ष) ने सचिव, शमा नाज़ (एमए अंग्रेजी तृतीय सेमेस्टर) ने सहसचिव पद की शपथ ली। इसके पश्चात परिषद के सदस्यों के रूप में तरुण ठाकुर (एमए अर्थशास्त्र तृतीय सेमेस्टर), निधि देवी (एमए अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर), शमा नाज़ ( एमए अंग्रेजी तृतीय सेमेस्टर), वंशिका चौधरी (एमए अंग्रेजी प्रथम सेमेस्टर ), मनजीत (एमए भूगोल प्रथम सेमेस्टर), स्नेहा शर्मा (एम ए हिंदी तृतीय सेमेस्टर ), साक्षी वर्मा (एम ए हिंदी प्रथम सेमेस्टर), सिमरन शर्मा (एम ए राजनीतिक शास्त्र तृतीय सेमेस्टर), अंजली देवी (एम ए राजनीति शास्त्र प्रथम सेमेस्टर), विधि कंबोज (एमकॉम तृतीय सेमेस्टर) कोमल (एम कॉम प्रथम सेमेस्टर), कीरत कौर (एमएससी रसायन विज्ञान प्रथम सेमेस्टर), ओजस्वी शर्मा (एमएससी गणित प्रथम सेमेस्टर), वर्षा (पीजीडीसीए प्रथम सेमेस्टर) स्वस्तिका (बी ए तृतीय वर्ष), सतेंद्र सिंह (बीकॉम तृतीय वर्ष), प्रिया ठाकुर (बीएससी तृतीय वर्ष), प्रिया रेगमी (बीसीए पांचवा सेमेस्टर ), साक्षी चौहान (बीए द्वितीय वर्ष), अंजली देवी (बीकॉम द्वितीय वर्ष ), शिवानी (बीएससी द्वितीय वर्ष ), जश्नदीप सिंह (बीसीए तृतीय सेमेस्टर), दिव्या (बी ए प्रथम वर्ष), नीलम (बीकॉम प्रथम वर्ष ), अंशुल चोपड़ा (बीएससी प्रथम वर्ष ), अभिलाषा (बीसीए प्रथम सेमेस्टर) ने एकेडमिक सदस्य के रूप में शपथ ली।
इसी तरह सुमन शर्मा (बी ए तृतीय वर्ष) और ध्रुव शर्मा (बीएससी प्रथम वर्ष ) ने क्रमश रेंजर और रोवर सद्स्य, दीक्षा देवी ( बी ए तृतीय वर्ष ) और उमेश (बी ए तृतीय वर्ष ) ने एन एस एस सदस्य, अमनदीप कौर ( बी ए तृतीय वर्ष) और आदित्य पाठक (बीकॉम द्वितीय वर्ष ) ने एनसीसी सदस्य, तान्या ठाकुर (एम ए प्रथम सेमेस्टर ) और योगेंद्र सिंह ( बीए तृतीय वर्ष) ने कल्चरल सदस्य, गगनित कौर (पीजीडीसीए प्रथम सेमेस्टर ) और राहुल चौधरी (एमए अंग्रेजी प्रथम सेमेस्टर) ने सदस्य स्पोर्ट्स, तनुज शर्मा (बीए तृतीय वर्ष ) और यूनुस (बीएससी द्वितीय वर्ष) ने क्लब्स और सोसाइटीज के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की।
डॉ शुक्ला ने अपने संबोधन में केंद्रीय छात्र परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका पर कहा कि छात्र परिषद लोकतांत्रिकता को दर्शाता है और इसे केवल एक पद तक सीमित न रखें और पदाधिकारी और सदस्य अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा से पालन करें। वहीं छात्र परिषद की प्रधान अंजली ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्र परिषद महाविद्यालय में अनुशासन बनाने में पूरा योगदान देगी और अनुशासन बनाए रखना उनका सर्वोपरि लक्ष्य रहेगा। इसके पश्चात महाविद्यालय के छात्रों द्वारा सिरमौरी नाटी की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर आईक्यूएससी की एक्सटर्नल सदस्य प्रो देवेंद्र गुप्ता, करियर काउन्सलिंग और प्लेसमेंट सेल के सदस्य प्रो रामलाल तोमर और श्री हरीश शर्मा सुप्रीटेंडेंट ग्रेड -I, अभिभावक- शिक्षक नियति ठाकुर, प्रो सुलक्षणा शर्मा, प्रो विम्मी रानी, डॉ मोहन सिंह, डॉ ध्यानसिंह तोमर, डॉ नलिन रमौल, प्रो पंकज यादव, सुप्रीटेंडेंट अशरफ अली, प्रो धनमंती, प्रो तनु चंदेल, प्रो चीनू, प्रो दीपा चौहान, प्रो किरण, प्रो रविंद्र, प्रो रेणु, प्रो नंदिनी, प्रो प्रतिभा, प्रो प्रदीप तोमर, प्रो दीपक, प्रो रेखा, प्रो खत्रिराम, प्रो स्वामीनाथ, डॉ अरुण, प्रो पूजा, प्रो रेखा, डॉ जाहिद अली, प्रो रविंद्र, प्रो वंदना, प्रो कल्याण राणा, बहार सैनी और अपर्णा मौजूद रहे।