पाँवटा साहिब में अंडर-14 छात्र वर्ग की स्टेट लेवल प्रतियोगिता शुरू ddnewsportal.com

पाँवटा साहिब में अंडर-14 छात्र वर्ग की स्टेट लेवल प्रतियोगिता शुरू  ddnewsportal.com

पाँवटा साहिब में अंडर-14 छात्र वर्ग की स्टेट लेवल प्रतियोगिता शुरू

शिक्षा उप निदेशक ने किया शुभारम्भ, पहले दिन हुए मुकाबलों के ये हैं परिणाम... 

पांवटा साहिब के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय में छात्रों की 37वीं अडर-14 वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा उपनिदेशक (इंस्पेक्शन) सिरमौर गोरखनाथ चौधरी ने विधिवत किया। उद्घाटन समारोह के दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी चंचल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के

प्रथम दिन के मुकाबलों में वॉलीबॉल का पहला मुकाबला किन्नौर और चंबा के बीच खेला गया, जिसमें चंबा विजेता रहा। दूसरा मुकाबला सोलन और उन्ना के बीच खेला गया, जिसमें उन्ना विजेता रहा। वहीं तीसरा मुकाबला शिमला और हमीरपुर के बीच खेला गया, जिसमें शिमला विजेता रहा। 
इसी तरह कबड्डी का पहला मुकाबला लाहौल स्पीति और चंबा के बीच खेला गया, जिसमें चंबा विजेता रहा। दूसरा मुकाबला शिमला और सिरमौर के बीच खेला गया, जिसमें सिरमौर विजेता रहा। तीसरा मुकाबला मंडी और किन्नौर के बीच खेला गया जिसमें मंडी विजेता रहा।  


खो खो का पहला मुकाबला चंबा और बिलासपुर के बीच खेला गया, जिसमें चंबा विजेता रहा। दूसरा मुकाबला कांगड़ा और सिरमौर के बीच खेला गया जिसमें सिरमौर विजेता रहा। प्रतियोगिता का समापन 7 अक्टूबर को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विजैता उपविजैता टीमों को इनाम देकर करेंगे।