शिलाई- टिंबी मे रौपा एक बूटा बेटी के नाम- ddnewsportal.com
शिलाई- टिंबी मे रौपा एक बूटा बेटी के नाम
राजकीय विद्यालय के स्टाफ़ सदस्यों ने आंवले के पौधें रौपकर की नेक पहल, एनएसएस स्वयंसेवियों ने अपने-अपने घर पर किया पौधारोपण।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिंबी के स्टाफ सदस्यों द्वारा पाठशाला परिसर में आंवले के पौधों का रौपण किया गया। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही "एक बूटा बेटी के नाम" योजना से प्रेरित होकर सभी सदस्यों ने परिसर में आंवले के पौधें रौपे। इसके
अतिरिक्त एनएसएस वॉलिंटियर्स में अपने अपने घरों में इस योजना से प्रभावित होकर लगभग 30 पौधों को लगाया। सभी सदस्यों ने एक-एक पौधे को गोद लिया व इनके संरक्षण की शपथ भी ली गई। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी व प्रवक्ता रमेश चौहान, सोहन सिंह, बलवीर
शर्मा, राधा देवी, कल्याण सिंह शास्त्री, राजेश पुंडीर डीपीई, कुलदीप पुंडीर, चंद्रेश शर्मा, अनीता चौहान, जगदीश चौहान, श्यामा राणा, पंकज राघवा, करतार ठाकुर तथा सेवादार खजान सिंह, जालम सिंह व कमल देव आदि मौजूद रहे।