निशुल्क शिविर- गोंदपूर में स्वास्थ्य जांच करने एक साथ जुटेंगे 6 विशेषज्ञ चिकित्सक ddnewsportal.com
गोंदपूर में स्वास्थ्य जांच करने एक साथ जुटेंगे 6 विशेषज्ञ चिकित्सक
चैंबर हाउस में शुक्रवार को JC जुनेजा अस्पताल के सौजन्य से होगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, उठायें लाभ...
JC जुनेजा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल सूरजपुर पांवटा साहिब के सोजन्य से शुक्रवार 08 अप्रैल को औद्योगिक क्षेत्र गोंदपूर चैंबर हाउस में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में विभिन्न बीमारियों के 6 विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष व अस्पताल प्रबंधन समीति सदस्य सतीश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार 08 अप्रैल को चैंबर हाउस में जेसी
जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में विभिन्न बीमारियों की जांच व उपचार निशुल्क किया जाएगा। शिविर में फिजिशन/एमडी डाॅ शैलेंद्र रावल, ईएनटी स्पेशलिस्ट डाॅ अमित मंगला, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ अर्चना कश्यप, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ अवकाश कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ राजुल चंचानी और दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ आशिमा अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में मरीजों को दवाईयां भी
निशुल्क वितरित की जाएगी और साथ ही बीपी, शुगर और ईसीजी के टेस्ट भी फ्री मे किये जायेंगे। उन्होंने लोगों से इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।