Good News: फ्री में डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स करना है तो कल से पाँवटा साहिब में यहां करें संपर्क, पढ़ें पूरी डिटेल... ddnewsportal.com
 
                                    Good News: फ्री में डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स करना है तो कल से पाँवटा साहिब में यहां करें संपर्क, पढ़ें पूरी डिटेल...
यदि आप डाटा एंट्री कोर्स करने के इच्छुक है और घर की वित्तीय स्थिति आड़े आ रही है तो टेंशन लेने की जरूरत नही है। क्योंकि पाँवटा साहिब में अब आप फ्री में उक्त कोर्स कर सकते हैं। जी हां, यह सच है और ऐसा होने जा रहा है हिमाचल चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री कार्यालय गोंदपुर पाँवटा साहिब में।

चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत डाटा एंट्री ऑपरेटर के सर्टिफिकेट कोर्स को वह चेंबर हाउस में शुरू करने जा रहे हैं। यह कोर्स लड़के और लड़कियों दोनो के लिए है। इसकी रजिस्ट्रेशन पहली अप्रैल 2024 यानी सोमवार से शुरु हो रही है। जो 6 अप्रैल तक ही है। छह माह के इस कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक

योग्यता 10वीं पास है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ रजिस्ट्रेशन के दौरान पासपोर्ट साइज की फोटो, आधार कार्ड की प्रति और दसवीं की मार्कशीट का काॅपी लेकर जरूर आएं। उन्होंने कहा कि सीट लिमिटिड है इसलिए जल्द रजिस्ट्रेशन करें और केद्र सरकार की इस योजना का लाभ उठायें।

 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    