HP JBT-Shashtri Result Update: जेबीटी व शास्त्री के रिजल्ट को लेकर आया नया अपडेट... ddnewsportal.com

HP JBT-Shashtri Result Update: जेबीटी व शास्त्री के रिजल्ट को लेकर आया नया अपडेट... ddnewsportal.com

HP JBT-Shashtri Result Update: जेबीटी व शास्त्री के रिजल्ट को लेकर आया नया अपडेट, शिक्षा विभाग की खाली पदों को भरने की कवायद...

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग की जेबीटी व शास्त्री के रिजल्ट को लेकर ताजा अपडेट आया है। विभाग ने उक्त भर्तियों के परिणाम निकालने के लिए कोर्ट से परमिशन मांगी है। इस मामले में विभाग ने एडवोकेट जनरल (एजी) को पत्र लिखा है, जिसमें उक्त शिक्षकों के बैचवाइज रिजल्ट निकालने की अनुमति कोर्ट से लेने को कहा गया है। कोर्ट से परमिशन लेने के बाद विभाग चुनाव आयोग से रिजल्ट निकालने और शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती देने की परमिशन मांगेगा। हालांकि विभाग ने फिलहाल सरकारी स्कूलों में टीजीटी को नियुक्ति देने की परमिशन मांगी है। इस

दौरान एक हजार से अधिक शिक्षकों को स्कूलों में नियुक्ति दी जानी है। आचार संहिता लगने से पहले विभाग ने टीजीटी बैचवाइज का रिजल्ट निकाला था। बताया जा रहा है कि विभाग के पास जिलों से उन स्कूलों की रिपोर्ट पहुंच गई है, जहां पर शिक्षकों के पद खाली चल रहे हैं। 


विभाग पहले सिंगल शिक्षक स्कूलों में टीजीटी को नियुक्ति देगा। इसके बाद इन शिक्षकों को ग्रामीण, दुर्गम व जनजातीय क्षेत्रों के स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी। इस दौरान टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल, नॉन-मेडिकल के 1023 पदों पर बैचवाइज भर्ती की जानी है। इसमें टीजीटी आर्ट्स में 496, नॉन मेडिकल में 333 और मेडिकल में 194 का चयन हुआ है। गौर हो कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस समय टीजीटी के 1758 पद खाली पड़े हैं। उधर,

शिक्षा सचिव राकेश कंवर का कहना है कि टीजीटी बैचवाइज भर्ती का रिजल्ट पहले घोषित कर दिया गया था। अब इनकी नियुक्तियों के लिए चुनाव आयोग से परमिशन मांगी गई है। परमिशन मिलने के बाद स्कूलों में टीजीटी की नियुक्तियां करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही अभी जेबीटी और शास्त्री का रिजल्ट निकालने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी जा रही है। इसके बाद चुनाव आयोग को परमिशन के लिए यह मामला भेजा जाएगा।