आत्मदाह की धमकी से हड़कंप.......  20 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

आत्मदाह की धमकी से हड़कंप.......   20 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

आत्मदाह की धमकी से हड़कंप....... 

20 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

राष्ट्रीय पक्षी रेस्क्यू, कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, ओमिक्राॅन भी पीछे नहीं, पंचायती राज संस्थाओं का सुदृढ़ीकरण, कांग्रेस का डिज़िटल अभियान, पुलिस के पीछे सीआईडी, NIOS रिजल्ट, मौतें बढ़ी-प्रधान अरेस्ट, बनेगा आदिबद्री बांध, सिरमौर मे भी ओमिक्राॅन, मोबाईल टार्च से काम, सिरमौर मे आज 402 और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) फ़ोटो साभार: एएनआई


स्थानीय (सिरमौर)

1- राष्ट्रीय पक्षी आया करंट की चपेट में, गोसेवक ने किया रेस्क्यू।

पांवटा साहिब के बहराल में करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल होकर श्री सत्यानंद गोधाम में गिर गया है। गोशाला संचालक सचिन ओबराॅय ने इस बाबत पशु चिकित्सक व वन विभाग से संपर्क किया। मामला एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन के संज्ञान मे भी लाया गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची और मोर को अपने साथ ले गई। बताया जा

रहा है कि मोर की हालत अब काफी ठीक है। गोसेवक सचिन ओबराॅय ने बताया कि सुबह जब वह गोशाला पंहुचे तो उन्होंने गोशाला परिसर में एक घायल मोर को देखा। वहां तैनात उनके कर्मी ने बताया कि मोर को करंट लगा जिस कारण वह गोशाला परिसर मे गिर गया और बेसुध हो गया है। जिसके बाद सचिन ओबराॅय ने पशु चिकित्सकों और वन विभाग सहित एसडीएम विवेक महाजन से संपर्क साधा। उन्होंने बताया कि गोशाला के पास के जंगल

मे अक्सर राष्ट्रीय पक्षी घूमते रहते हैं। हो सकता है उन्ही मे से कोई हादसे का शिकार हुआ हो। उन्होंने कहा कि यह देश की धरोहर है इसलिए इन्हे बचाना ज़रूरी है। उन्होंने अपने स्तर पर काफी प्रयास किया और फिर वन विभाग के गार्ड के सुपुर्द कर दिया। डीएफओ कुनाल अंग्रीष ने कहा कि मोर की हालत अब ठीक है।

2- पांवटा- इस कार्यालय में लाइट न होने पर मोबाईल की टार्च से चलाना पड़ रहा काम।

पांवटा साहिब नगर में करोड़ों रूपये के विकास कार्य करने वाली करोड़पति नगर परिषद का कार्यालय बिजली न होने की सूरत मे अंधेरे में होता है। कार्यालय मे एक जनरेटर तक नही है जिस कारण कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालय के कईं कमरे ऐसे है जहां बिजली चले जाने पर घुप अंधेरा होता है। गुरुवार को नगर के कुछ हिस्सों मे बिजली गुल रही। ऐसे मे नगर परिषद के कर्मी मोबाइल की टार्च जलाकर काम करते देखे गए। रोचक बात यह है कि एक बार नगर परिषद की मासिक बैठक मे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की मौजूदगी में ही लाईट चली गई और मीटिंग हाल मे छाए अंधेरे को दूर करने के लिए वहां मौजूद कईं सदस्यों ने मोबाईल की टार्चें

जलाई। उस समय भी मामला सुर्खियों मे रहा जिसके बाद ऊर्जा मंत्री ने नगर परिषद में बिजली न जाने का आश्वासन दिया था। उस आश्वासन को महिनों बीत गये लेकिन हालात आज भी जस के तस है। कर्मियों से इस बारे में पूछा तो किसी से कोई जवाब नही दिया। जाहिर है सरकार या प्रशासन के खिलाफ सरकारी कर्मी कैसे बोलेंगे, लेकिन उनकी दिक्कतें साफ दिख रही थी। 
उधर, इस बारे में नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर ने कहा कि नप ने हाऊस में जनरेटर खरीद का प्रस्ताव पास किया है। लेकिन ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कार्यालय मे बिजली नही जाएगी। जिस कारण खरीद रोक दी गई। 

3- छात्राओं की सुविधा को इस बैंक ने वाटर कूलर किया भेंट।

हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की पांवटा साहिब शाखा ने राजकीय आर्दश कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब की छात्राओं को वाटर कूलर का सहयोग दिया है। स्कूल के प्रधानाचार्य दीर्घायु प्रसाद ने समस्त विद्यालय परिवार की ओर से कॉपरेटिव बैंक के प्रबंधक एवं अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया। बैंक प्रबंधक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव

बैंक सामाजिक कल्याण के लिए समय-समय पर इस तरह का दान और सहयोग करता रहता है। इसी श्रृंखला में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब की छात्राओं के लिए पीने के पानी को स्वच्छ व निर्मल करने वाला वाटर कूलर भेंट किया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीर्घायु प्रसाद, पूर्व प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, अधीक्षक काम राज चौहान, नरेश दुआ और जीवन प्रकाश जोशी आदि भी मौजूद रहे। 

4- असर- एसडीएम संभालेंगे पांवटा नगर परिषद के ईओ का अतिरिक्त कार्यभार।

पहली जनवरी से रिक्त पड़े पांवटा साहिब नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार अब एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन संभालेंगे। शहरी विकास विभाग से इस बाबत आदेश जारी हो गये हैं। अब नगर परिषद के ठप्प पड़े विकास कार्य भी गति पकडेंगे। जानकारी के मुताबिक इससे पहले करीब तीन माह तक नायब तहसीलदार के पास ईओ का अतिरिक्त कार्यभार था। लेकिन 31 दिसंबर 2021 को उनके सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद रिक्त चल रहा था। परिणामस्वरूप विकास कार्यों मे तो रूकावट आ ही रही थी साथ साथ नप के कर्मचारियों को उनकी

सैलरी भी नही मिल पाई थी। इस मामले को कुछ दिन पूर्व देश दिनेश न्यूज़ पोर्टल ने प्रमुखता से उठाकर समस्याओं से अवगत करवाया था। आज नप के ईओ के अतिरिक्त कार्यभार के आदेश जारी हुए है जिसमे एसडीएम पांवटा साहिब को कामकाज देखने की जिम्मेवारी दी गई है। एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि फिलहाल उन्हे नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। रूकी व्यवस्था को फिर से गति देने का प्रयास रहेगा। 

5- एहतियात के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस: एसडीएम

उप मंडल अधिकरी विवेक महाजन की अध्यक्षता में आज उप मंडल अधिकरी कार्यलय पांवटा साहिब में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के प्रबंधों के संबन्ध में बैठक आयोजित हुई। उन्होंने बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियां को लेकर व आयोजन को सफल बनाने के उ्देश्य से विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं स्कूलों के प्रधानाचार्यों/अध्यापकों तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों से चर्चा की। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले समारोह को यादगार व आकर्षक बनाने के लिए सभी प्रबन्ध पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 26 जनवरी का दिन एतिहासिक दिन है, 26 जनवरी, 1950 को सविधान पूरे देश में लागू किया गया। इस दिन को तब से गणतंत्र दिवस

के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पांवटा साहिब में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह नगरपालिका मैदान पांवटा साहिब में आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर धरातल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को समानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन सुनिश्चित बनाया जाएगा। बैठक में तहसीलदार पांवटा साहिब वेद प्रकाश अग्निहोत्री व विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं स्कूलों के प्रधानाचार्यों/अध्यापकों सहित एनएसएस, एनसीसी तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

6- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 3 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज, कोविड टीकाकरण यहाँ...

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 21 जनवरी 2022 को 03 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व

गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी 2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, मोबाइल टीम पांवटा साहिब  इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र  टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवर्य होगा।

7- कल हरियाणा-हिमाचल के मुख्यमंत्री साईन करेंगे आदिबद्री बांध को लेकर एमओयू : सुखराम

कल यानि शुक्रवार को हरियाणा और हिमाचल सरकार के बीच प्रस्तावित आदिबद्री बांध को लेकर एमओयू साइन होगा। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने नाहन मे दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पंचकूला में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस एमओयू को साइन करेंगे।। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि शास्त्रों के मुताबिक सरस्वती नदी का उद्गम जिला सिरमौर की मातर पंचायत

के साथ आदि बद्री क्षेत्र से ही हुआ है, लेकिन आज यह नदी लुप्त होने के कगार पर है। ऐसे में नाहन विधानसभा क्षेत्र की मातर पंचायत में आदि बद्री में 35 से 40 मीटर ऊंचे बांध का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बांध के निर्माण से जहां सरस्वती नदी पुनः जीवित होगी, तो वहीं जिला सिरमौर को भी इसका बड़ा लाभ मिलेगा।

8- सिरमौर मे ओमिक्राॅन का पहला मामला, पच्छाद का आईसोलेट युवक संक्रमित।

कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्राॅन सिरमौर जिला मे भी पंहुच गया है। यहां के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में ओमिक्रोन वेरिएंट का पहला मामला रिपोर्ट हुआ है। उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि दिल्ली से आज मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले के डींगर किन्नर गांव से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति में ओमिक्रोन के लक्षण पाए गए हैं। डीसी ने बताया कि हाल ही में डिंगर किन्नर से संक्रमण के 6 मामले आए थे। इनके सैंपल जांच के लिए दिल्ली भी भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि ओमिक्रोन का यह जिला में पहला मामला रिपोर्ट हुआ है। गोर हो कि प्रदेश में अब तक ओमिक्रोन के 15 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं।

(हिमाचल)

1- हिमाचल: ओमिक्राॅन के आठ नये मामले, आज 7 की मौत

हिमाचल प्रदेश में कोविड के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ौतरी हो रही हैं। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के आठ और मामले आए हैं। इनमें कुल्लू में पांच, जबकि शिमला, सोलन व चंबा में एक-एक मामला आया है। बताया जा रहा है कि पॉजिटिव आए लोगों का कोई ट्रेलर हिस्ट्री भी नहीं है और सभी हिमाचल में ही है। एनएचएम निदेशक हेमराज बेरवा ने नए

मामलों की पुष्टि की है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 15 मामले आ चुके हैं। वहीं गुरुवार को प्रदेश में 2368 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में सात और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना सक्रिय केस 15618 पहुंच गए हैं। प्रदेश में अब तक 3899 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उधर, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि फरवरी मध्य में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर होगी। इसलिए सतर्कता बरतने की जरूरत है।

2- पांच गुना रफ्तार से बढ़ रहे कोविड संक्रमण के मामले: डाॅ सैजल 

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ राजीव सैजल ने कहा है कि प्रदेश में पिछले 10 दिनों में कोविड के एक्टिव मामलों में 5 गुना वृद्धि हुई है। 8 जनवरी से सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए डाॅ सैजल ने कहा कि प्रदेश में कोविड के मामले बढ़ना चिंता का विषय है। अभी कोविड से बचने के लिए पाबंदी लगाना समाधान नहीं है बल्कि सावधानी बरतना समाधान है। तीसरी लहर में कोरोना के लक्षणों की तीव्रता कम है, ऐसे में मरीज अस्पताल में तो जा रहे हैं लेकिन कम जा रहे हैं। पाबंदी इसलिए भी नहीं लगाई जा रही है कि लोगों की रोजी-रोटी पर इसका काफी ज्यादा फर्क पड़ता है। ऐसे भी कुछ लोग हैं जोकि दिहाड़ी पर निर्भर हैं। अगर लोग सावधानी बरतें तो पाबंदियां लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अगर स्थिति बिगड़ती तो उस हिसाब से बंदिशें बढ़ाई जाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड पॉजिटिव रोगियों के प्रवेश की संख्या में भी वृद्धि हुई है। 10 दिनों की अवधि में बैड ऑक्यूपैंसी भी लगभग 5 गुना बढ़ गई है। 8 जनवरी को कुल 51 बिस्तरों पर कोविड पॉजिटिव मरीज थे, जिनमें से 31 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत थी और केवल 3 मरीजों को वैंटीलेटर की जरूरत थी। अभी तक एक्टिव मामलों में से

249 कोविड रोगियों को कोविड समर्पित संस्थानों में प्रवेश की आवश्यकता थी। अभी भर्ती हुए 249 मरीजों में से 132 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है और सिर्फ 2 मरीज वैंटीलेटर पर हैं बाकी 115 मरीज कमरे की हवा में स्वस्थ हैं। राज्य भर में कोविड पॉजिटिव मरीजों के दाखिले में वृद्धि हुई है लेकिन अधिकांश मरीज ऑक्सीजन के चालू या बंद रहने पर स्थिर हैं। कोविड पॉजिटिव रोगियों के कुल प्रवेश में से 0.9 प्रतिशत रोगियों को आईसीयू व वैंटीलेटर की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और कोविड उपयुक्त व्यवहारों का पालन करें, जैसे कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, बार-बार हाथ धोना या टीकाकरण की स्थिति के बावजूद सैनेटाइजर का उपयोग करना है।
साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में चलाई जा रहीं 108 व 102 एम्बुलैंस में जो पुराने कर्मचारी हैं, उन्हें नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। कंपनी के साथ बात हो चुकी है। किसी भी पुराने कर्मचारी को नहीं निकाला जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने एनएच के तहत जो कर्मचारी लगे हैं, उनके बारे में कहा कि जल्द ही इनके बारे में भी निर्णय लिया जाएगा। गोर हो कि एनएचएम कर्मचारी सरकार से स्थायी नीति बनाने की मांग कर रहे है।

3- प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री

पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) के निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना चाहिए ताकि वे अपने क्षेत्र के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकें। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष संघ के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि यह लोकतंत्र की आधारभूत इकाई हैं और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार

ने पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को कई शक्तियां प्रदान की हैं। जय राम ठाकुर ने संघ के सदस्यों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनकी सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। संघ के अध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पंचायती राज संस्थाओं के लिए राज्य वित्त आयोग से अलग से बजट प्रावधान करने का आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के लिए ऐच्छिक निधि का प्रावधान करने और विधायक प्राथमिकताओं की तर्ज पर जिला परिषद की प्राथमिकताओं का प्रावधान करने का भी आग्रह किया। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, अध्यक्ष वूलफेड त्रिलोक कपूर इस अवसर पर अन्य व्यक्तियों सहित मौजूद रहे।

4- कांग्रेस प्रदेश में जल्द चलायेगी डिजिटल सदस्यता अभियान: राठौर

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस राज्य में जल्द ही डिज़िटल सदस्यता अभियान चलायेगी। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सदस्यता अभियान के समन्वयकों से प्रदेश में चल रहे पार्टी सदस्यता अभियान में तेजी लाने को कहा है। सभी इच्छुक लोगों को मांग पर सदस्यता फार्म उपलब्ध करवाए जाने चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं होगी। यह पूरा कार्य तय सीमा के अंदर पूरा किया जाना चाहिए। गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से सदस्यता अभियान के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित करते

हुए राठौर ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि कोई भी फर्जी सदस्यता न हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही डिजिटल सदस्यता अभियान भी शुरू किया जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार पार्टी के सदस्यों को आधार कार्ड से भी जोड़ने का प्रस्ताव है। इस दौरान सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी चेतराम ठाकुर ने बताया कि वह इस अभियान पर दैनिक रिपोर्ट ले रहे हैं। कोरोना और मौसम अनुकूल न होने की वजह से इस कार्य की गति थोड़ी धीमी जरूर हुई है पर उन्हें उम्मीद है कि यह कार्य तय सीमा में पूरा होगा। 

5- संशोधित पे बैंड मामला- रिज मैदान पर आत्मदाह परेड की धमकी के बाद सरकार में हड़कंप।

हिमाचल प्रदेश में संशोधित पे बैंड की मांग कर रहे पुलिस कांस्टेबलों के 26 जनवरी को रिज मैदान पर आत्मदाह परेड की धमकी देने के बाद जयराम सरकार में हड़कंप मच गया है। सरकार के निर्देश पर प्रदेश पुलिस और सीआईडी के अफसर उन लोगों की तलाश में जुट गए हैं, जिन्होंने यह धमकी दी है। खास बात यह है कि अभी भी सिर्फ धमकी देने वालों की तलाश पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन संशोधित पे बैंड देने की आठ साल की मियाद को दो साल करने की मांग अब भी फाइलों में धूल फांक रही है। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने गृह और वित्त विभाग के अधिकारियों को इस मांग पर वस्तु स्थिति से अवगत कराने के लिए कहा है। अधिकारी इस मांग को बजट घोषणा में शामिल करने की तैयारी में हैं। चूंकि, विभिन्न संगठनों के प्रदर्शन और सरकार विरोधी बयानों के बाद सरकार की ओर से मांग माने

जाने की घटनाएं हुई हैं। ऐसे में कांस्टेबलों में भी इस बात को लेकर एकराय बन रही है कि बिना आंदोलन किए सरकार मांग नहीं मानेगी। इसके चलते अब कांस्टेबल धीरे-धीरे अपनी मांग मनवाने के लिए सरकार पर दबाव बढ़ा रहे हैं। गोर हो कि, बुधवार को सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम लिखे पत्र में कांस्टेबलों ने चेतावनी दी है कि यदि 25 जनवरी तक 2015 से भर्ती हुए जवानों को न्याय नहीं मिला तो वे 26 जनवरी के दिन रिज पर गणतंत्र परेड के साथ पुलिस के जवान वर्दी में आत्मदाह परेड भी निकालेंगे। कांस्टेबलों की ओर से जारी इस चेतावनी से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ने अनुशासित पुलिस बल को अनुशासन में रहने की सलाह देते हुए कहा कि इस संबंध में गंभीरता से सोचा जा रहा है। जल्द ही अच्छा निर्णय आएगा।

6- NIOS दसवीं-बारहवीं की परीक्षा के परिणाम घोषित।

NIOS यानि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान ने नवंबर-दिसंबर 2021 में ली दसवीं और जमा दो कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। दसवीं कक्षा में कुल 57,258 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था, जिनमें 29,157 पास हुए हैं। क्षेत्रीय निदेशक कमांडर परमप्रीत सिंह ने कहा कि 12वीं कक्षा में कुल 82,043 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था, जिनमें 34,278 उत्तीर्ण हुए। शिक्षार्थी परीक्षा परिणाम संस्थान की वेबसाइट पर देख

सकते हैं। परीक्षा प्रमाण पत्र जल्द ही शिक्षार्थी के संबंधित अध्ययन केंद्रों में प्रेषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा में जो विद्यार्थी असफल रहे हैं, वह अप्रैल-मई 2022 में होने वाली आगामी परीक्षा के लिए 31 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा करवा सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फीस जमा करने के लिए पोर्टल राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की वेबसाइट तथा लिंक पर उपलब्ध होगा।

7- जहरीली शराब मामला- पंचायत प्रधान सहित चार गिरफ्तार, मृतकों की संख्या हुई सात।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर क्षेत्र में जहरीली शराब से मौत मामले में पुलिस ने एक पूर्व पंचायत प्रधान सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है पुलिस ने शराब की खेप भी बरामद की है। पुलिस ने चंडीगढ़ ब्रांड सहित नकली शराब पकड़ी है। पुलिस ने सलापड़ पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश चंद वर्तमान पंचायत प्रधान के ससुर अच्छर सिंह पुत्र बहादुर सिंह समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कई और संदिग्धों की गिरफ्तारी होने की उम्मीद है। पुलिस चारों को रिमांड पर लेने के लिए देर शाम सुंदरनगर की अदालत में पेश करेगी। मलोह पंचायत के छज्वार गांव से गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपी सोहन लाल उर्फ रवि से पुलिस ने संतरा ब्रांड की नकली शराब की 12 बोतल बरामद की हैं। चौथा आरोपी प्रदीप कुमार उर्फ दीप सलापड़ पंचायत के सरोह गांव का रहने वाला हैं।
वहीं, जहरीली शराब पीने से दो और लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान सीता राम पुत्र बंगालू राम निवासी खनयोड तहसील सुंदरनगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सीता राम ने घर मे दम तोड़ा है। उसने 17 जनवरी को शराब पी थी। सीता राम मिस्त्री का काम करता था। परिजनों

को कमरे में पानी की बाेतल में शराब मिली हुई मिली है। पुलिस ने बोतल व शव कब्जे में लिया है। वहीं, भगत राम की गुरुवार तड़के मौत हो गई। वह नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन था। इसके अलावा जहरीली शराब पीने से भर्ती गणपत की हालत नाजुक है। आधी रात को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। अभी तीन और लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बुधवार को पांच लोगों की मौत हुई थी। इस तरह अब तक सात लोग जान गंवा चुके हैं। एसडीएम धर्मेश रामोतरा ने मौत की पुष्टि की है। साथ ही तीन और मरीज नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती किए गए हैं। तबीयत बिगड़ने पर इन्हें अस्पताल लाया गया। एक को आईजीएमसी शिमला से पीजीआई रेफर किया गया है। पांच मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती हैं। एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि सुंदरनगर उपमंडल में लाऊडस्पीकर के साथ 10 गाड़ियां लगाई गई हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लक्षण होने पर चिकित्सीय सलाह लें। अवैध शराब की सूचना हो तो पुलिस को बताएं।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-