हड़ताल ले ली वापिस....... 08 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

हड़ताल ले ली वापिस.......  08 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

हड़ताल ले ली वापिस.......

08 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

अग्निहोत्री पर मानसिक दबाव: जयराम 
HRTC पैंशनर्स को सौगात 
राजधानी में 55 करोड़ के शिलान्यास 
15 साल पुराने वाहनों की खबर
हाटी होकर रहेगा जनजातीय: डाॅ कमल
मक्की-धान फसल का बीमा 15 तक
नाहन चौगान में खेलकूद नहीं 
आरके पराशर को जिलाध्यक्ष की कमान 
फर्जी सीबीआई अफसर के कारनामें 

सिरमौर में आज 08 मामले और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- हाटी जनजातीय पर गुमराह करने वाली ताकतों के मंसूबे होंगे फेल: डाॅ कमल

हाटी जनजातीय दर्जा देने की मांग को लेकर बाहरी ताकतों द्वारा लोगों को गुमराह करने के मंसूबे सेल होंगे और तीन लाख हाटी को जनजातीय अधिकार मिल कर रहेगा। यह बात केंद्रीय केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ अमित चंद कमल ने हाटी रिसर्च विंग की ओर से शिमला में आयोजित संगोष्ठी में कही। उन्होंने कहा कि हाटी समुदाय के तीन लाख लोगों की शीघ्र ही लंबे समय से चल रही जनजातीय अधिकार की मांग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। अब इसको कोई भी ताकत नहीं रोक सकती। देश के गृहमंत्री  अमित शाह और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व्यक्तिगत तौर पर इस मुद्दे की पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें सभी लोगों का फायदा होगा और क्षेत्र का फिर से उत्थान होगा। भारत सरकार के कैबिनेट में मामला जाने वाला है और शीघ्र ही लोगो को उनका हक मिलेगा। वहीं, सिरमौर हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा ने कहा कि कुछ लोग हाटी मुद्दे पर दुष्प्रचार फैला रहे है। जबकि ऐसी ताकतों के मंसूबे कभी भी सफल नहीं होंगे। पहले भी हमने ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और आगे भी इस प्रकार की ताकते तीन लाख लोगों का कुछ नहीं बिगाड़ सकती। लोगों को शीघ्र ही

उनका हक मिलेगा।  इसमें किसी भी जाति पंथ धर्म का कोई भी नुकसान नहीं होगा। रिसर्च विंग के मुख्य सलाहकार आत्मा राम भिल्टा ने कहा कि जनजातीय घोषित होने से शिक्षा और विकास अधिक होगा। ट्राईबल सब प्लान में केंद्र सरकार से क्षेत्र के लिए बहुत अधिक बजट आएगा और लोगों को रोजगार के अधिक साधन उपलब्ध होंगे। अभी हिमाचल में जिला सिरमौर विकास, शिक्षा औथ रोजगार के मामले में अंतिम पायदान पर है। जनजाति घोषित होने से यहां पर काफी उन्नति होगी। इसके लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए। इस संगोष्ठी में रिसर्च विंग के सयोंजक काकू राम, नितिन, साक्षी तोमर, यशपाल शर्मा ने कहा कि अब केंद्र सरकार को शीघ्र ही इस विषय पर नोटिफिकेशन जारी कर देनी कर देनी चाहिए। अब तमाम संवैधानिक रिपोर्ट्स गिरिपार के लोगों के पक्ष में है। इसमें किसी भी प्रकार की केंद्र सरकार को देरी नहीं करनी चाहिए  इस मौके पर सपना सूर्या, प्रियंका ठाकुर, पंकज ठाकुर, कपिल सिंगटा, वीरेंद्र शर्मा, यशपाल, उमेश राणा, राकेश तोमर, राहुल ठून्डू, वीरेंद्र पुंडीर ,कपिल कपूर ,अंजना शर्मा अज्जू तोमर, बाबूराम, योगेंद्र सिंह, सुरजीत, रविंदर, दिशांत चौहान आदि ने अपने विचार रखे।

2- भाजपा की जन विरोधी नीतियों को पंहुचाना है बूथ तक: मोहब्बत

पांवटा साहिब युवा कांग्रेस द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पांवटा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली ने की। कार्यक्रम को शुरू करने से पहले हिमाचल प्रदेश के विकास पुरुष राजा वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि दी गई। उसके उपरांत राष्ट्रीय सचिव रशिंदर महर का जोरदार स्वागत किया गया। अपने संबोधन में बोलते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने वाली है जो सब धर्मों जातियों और गरीब मजदूर दलित को साथ लेकर चलती है। आज हमारे पास सबसे बड़ा

मुद्दा है। युवा विधानसभा के बूथ बूथ तक जाएगा और कांग्रेस के द्वारा किए गए कार्य और बीजेपी सरकार के द्वारा आम आदमी का किया जा रहा शोषण और बेरोजगारी और महंगाई को मुद्दा बनाकर जन जन तक पहुंचाएगा। इस मौके युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र झालटा, मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, भंगानी जोन अध्यक्ष प्रदीप चौहान,  नाहन विधान सभा प्रभारी आशीष गजनवी, भांटावाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी, सुभाष शर्मा, दिनेश नेगी, राजेश राणा, तनुज, मामचंद, लकी, जावेद अली, मेहरूब अली, उमेश, आकाश, दीपक, जसवंत ,अशोक कुमार, साजिद, अन्नू, सोनू, रम, हर्ष, करण, साहिब, बलविंदर, दिलजीत नागरा, इकबाल सिंह, मोहन सिंह, अरमान, रहमान, राजू गुज्जर आदि युवा मौजूद रहे।

3- रोट्रेक्ट क्लब रेनबो पांवटा साहिब ने इस ढंग से मनाया अन्नपूर्णा दिवस।

रोटरी पांवटा साहिब की युवा विंग रोट्रेक्ट क्लब रेनबो पांवटा साहिब ने बहुत शानदार ढंग से अन्नपूर्णा दिवस मनाया। मेंबर्स ने यमुना मंदिर, पांवटा साहिब के पास आरती स्थल पर कई लोगों को प्रसाद स्वरूप भोजन खिलाया।

रोट्रेक्ट प्रधान उदित भाटिया व सेक्रेटरी शुभकर्मन ने बताया कि वो रोटरी पांवटा के साथ मिलकर पहले भी बहुत से प्रोजेक्ट करते रहते हैं व आगे भी करते रहेंगे। इस मौके पर विशेष रूप से रोटरी प्रधान राकेश रहल, शांति स्वरूप गुप्ता व कविता गर्ग ने रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों का हौंसला बढ़ाया।

4- मक्की तथा धान फसल का बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 15 जुलाई:  गौतम

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैंकर्स और बीमा कंपनियों को निर्देश दिये कि वह अधिक से अधिक किसानों की फसलों का बीमा करना सुनिश्चित करें ताकि फसल खराब होने की स्थिति में उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मक्की तथा धान फसल का बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 15 जुलाई है जबकि मौसम आधरित फसलों जिनमें मुख्यतः टमाटर की फसल का बीमा 31 जुलाई

2022 तक करवाया जा सकता है। उपायुक्त ने बैंकर्स और बीमा कंपनियों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह जिला में किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड, ऋण तथा किसानों की फसलों के बीमा का पूर्ण डाटा 15 जुलाई 2022 तक प्रेषित करना सुनिश्चित करें तथा किसानों को सरकार द्वारा फसल बीमा तथा अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए जागरूकता शिविर भी लगाये। उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम करने के लिए सरकार द्वारा अनेको कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं इसलिए बैकर्स किसानों को बैंकिंग सेवाएं विशेषकर ऋृण तथा बीमा सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप-निदेशक कृषि विभाग राजेन्द्र ठाकुर, जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक राजीव अरोड़ा सहित विभिन्न बैंकर्स तथा बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

5- नाहन में इस तारीख को स्किल ओरिएंटेशन वर्कशॉप का होगा आयोजन।

जिला सिरमौर के लोगों को रोजगार व उद्यमिता के बारे में प्रेरित करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा 12 जुलाई 2022 को एसएफडीए हॉल नाहन में एक दिवसीय स्किल ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक मोनिका ठाकुर ने बताया कि कार्यशाला का संचालन करने का उद्देश्य कौशल निगम की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में उपायुक्त सिरमौर मुख्य अतिथि के रूप में

उपस्थित रहेंगे और जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा करियर प्लानिंग पर अपने विचार प्रतिभागियों से साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में सरकारी व निजी संस्थानों के छात्र भी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त, जिला कौशल समिति के सभी सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस कार्यशाला का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि जो युवा इस कार्यशाला में शामिल होना चाहते हैं, वह 12 जुलाई को दोपहर 11ः30 बजे एसएफडीए हॉल नाहन अवश्य पहुॅंचे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार निगम की ई-मेल आईडी [email protected] पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

6- जन सहयोग से ही एकल उपयोग प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोका जा सकता है: उपायुक्त 

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि एकल उपयोग प्लास्टिक के इस्तेमाल को लोगों के सहयोग से ही रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि एकल उपयोग प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए जिला में 15 जुलाई से 15 अगस्त 2022 तक प्लास्टिक से मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। उपायुक्त आज यहां आयोजित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सभी उपमण्डल दण्डाधिकारी अपने संबंधित उपमण्डल में दुकानों और प्रतिष्ठानों में एकल उपयोग प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर जाँच करेंगे और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि दोषी पाए जाने पर हिमाचल प्रदेश नॉन-बायोडिग्रेडेबल कचरा (नियंत्रण) अधिनियम, 1995 के प्रावधानों के तहत कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 01 जूलाई 2022 से एकल उपयोग प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है जिसमें नाॅन वूवन कैरी बैग को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इन प्रतिबंधित चीजों में प्लास्टिक की छड़ियों के साथ कान की कलियां (इयर बड्स), गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की छड़ें, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी की छड़ें, सजावट के लिए पॉलीस्टाइरीन (थर्मोकोल) की सजावटी सामग्री, प्लेटें, कप, गिलास,

कटलरी जैसे कांटे, चम्मच, चाकू, मिठाई के बक्से के चारों ओर फिल्म लपेटना या पैकिंग करना, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट के पैकेट, 100 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक या पीवीसी बैनर व स्ट्रिरर इत्यादि सामग्री शामिल हैं। उपायुक्त ने नगर पालिका नाहन, पांवटा साहिब व नगर पंचायत राजगढ़ को अपने क्षेत्रों में और पर्यटन स्थलों पर एकल उपयोग प्लास्टिक के इस्तेमाल की जांच करने के निर्देश दिए और बिखरे पडे प्लास्टिक के कचरे का सही तरीके से निष्पादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में जहां भी कचरा पडा है उसे ग्रामिण विकास विभाग की सहायता से निष्पादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी नाहन को टैक्सी व बस संचालकों को वाहनों में ही कचरे को एकत्र कर बाद में उसका सही निष्पादन करने की दिशा में जागरूक करने को कहा। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पवन शर्मा ने बैठक में मदों को क्रमवार प्रस्तुत किया।

7- नाहन चौगान खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों के लिए 10 जुलाई से 31 अगस्त 2022 तक रहेगा बंद।

 कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन संजय तोमर ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि नाहन चौगान खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों के लिए बरसात के मौसम के दौरान आगामी 10 जुलाई से 31 अगस्त 2022 तक पूर्णतया बंद किया जा रहा है ताकि मैदान को नुकसान से बचाया जा सके।

8- कलम छोड़ हड़ताल पर बैठे कर्मियों के समर्थन में उतरे नाॅटी

आम आदमी पार्टी किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष अनेंदर सिंह नॉटी ने कलम छोड़ हड़ताल पर बैठे जिला परिषद कर्मचारियों से मुलाकात की और उनकी मांगों के प्रति समर्थन जताया। इन सभी की मांग इतनी सरल है कि सरकार पर किसी तरह का अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा और वह केवल उनसे जिस विभाग में काम लिया जा रहा है वहीं का कैडर फिक्स करने और वेतन जोड़ने की मांग कर रहे हैं। वैसे भी सरकार इनसे दोगुना काम ले रही है और एक पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक के पास कई कई पंचायतें हैं, हिमाचल प्रदेश की 3600 पंचायतों में पंचायत सचिव तकनीकी सहायक एवं

कनिष्ठ अभियंता के कम से कम 8000 पद होनी चाहिए जबकि मात्र 4700 कर्मचारी सारा काम देख रहे हैं। इसी प्रकार पांवटा ब्लॉक की 55 पंचायतों में 120 की जगह मात्र 51 ही स्टाफ है, इससे जहां कर्मचारियों का शोषण हो रहा है वहीं ग्रामीण जनता के काम भी प्रभावित हो रहे हैं क्योंकि पंचायत सचिव को एक साथ कई पंचायतें देखनी पड़ती हैं।आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़कर इनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें। वरना कुछ महीनों बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर इन कर्मचारियों को न्याय दिया जाएगा।

9- शिलाई में भी आम आदमी पार्टी हड़ताली जिला परिषद कर्मचारियों के साथ।

पिछले 25 जून से चल रही जिला परिषद कॉडर कर्मचारी /अधिकारी महासंघ द्वारा "कलम छोड़ो आंदोलन " का आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया है! आम आदमी के शिलाई के कार्यकर्ता कर्मचारियों को समर्थन देने धरना स्थल पर गये। आम आदमी पार्टी के शिलाई के वरिष्ठ नेता अतर सिंह कपूर ने कहा कि जिला परिषद कर्मचारियो कि यह मांग उचित है व इनका विलय हिमाचल  सरकार के कर्मचारियों में किया जाना चाहिये ताकि उन्हें भी अन्य कर्मचारियों कि तरह हर सुविधा व लाभ मिल सके। जिला परिषद के अधीन होने के कारण अभी इन कर्मचारियों को 6 वेतन आयोग के लाभ भी नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा विकास को गति पंचायतों के माध्यम से किये जा रहें कार्यो से मिल रही है। जिसमे इन कर्मचारियों की अहम भागीदारी है। सारे विकास के कार्य जिला परिषद के कर्मचारियो के अथक मेहनत और प्रयासों से हो रहें है और सरकार इनके प्रति इतना बेरुखी वाला रवैया अपनाय हुए है जो कि बहुत ही निंदनीय है। आज तक भाजपा और कांग्रेस कि सरकारों ने इन कर्मचारियो का शोषण किया है। भाजपा और कांग्रेस में जो भी विपक्ष में होती है तो वह वोट पाने के लिये इनको झूठा आश्वासन  देते है और सत्ता में आने पर इनको किया हुवा वादा भूल जाते है। इन दोनों दलों से आजतक झूठे आश्वाशन मात्र के अलवा कुछ नहीं मिला है।

10- राज कुमार पराशर राजकीय संस्कृत शिक्षा परिषद जिला सिरमौर के अध्यक्ष।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन में राजकीय संस्कृत शिक्षा परिषद जिला सिरमौर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सिरमौर के संस्कृत शिक्षकों ने भाग लिया। इसी दौरान परिषद के त्रैमासिक चुनाव भी संपन्न करवाए गए। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नए कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिला सिरमौर के त्रैवार्षिक चुनावों में पर्यवेक्षक आकाश बिश्नोई राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष हि०प्र० गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ जिला सिरमौर तथा डॉ योगेश अत्री राजकुमार चुनाव अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुए। इस जिला स्तरीय चुनाव से पूर्व जिला सिरमौर के सभी 14 खंडों के चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई थी। इस चुनाव प्रक्रिया में सभी खंडों से आए 60 संस्कृत शिक्षकों ने भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया में सर्वसम्मति नहीं हो पाने के कारण अंत में मताधिकार का

प्रयोग करते हुए उपस्थित कुल 39 प्रतिनिधियों ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार वेद प्रकाश पराशर को 20 मत डॉक्टर नरेंद्र राणा को 18 मत प्राप्त हुए एक वोट को निरस्त किया गया। इस तरह से जिलाध्यक्ष के पद पर वेद प्रकाश पराशर को चयनित घोषित किया गया। इसके उपरांत जिला महासचिव के पद पर प्रशांत शर्मा तथा जिला वित्त सचिव के पद पर विनोद गौतम को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया। जिला कार्यकारिणी के विस्तार की जिम्मेदारी नए कार्यकारिणी को सौंपी गई। अंत में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष द्वारा सभी खंडों को साथ लेकर चलने वह अपने हितों की रक्षा करने का सभी को आश्वासन दिया और सभी का चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया। 

(हिमाचल)

1- चुनाव नजदीक आते ही मानसिक दबाव में आ गए हैं अग्निहोत्री: जयराम 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वह बंद कमरे में कैमरा ऑन कर उसके सामने खड़े हो जाते हैं। अकेले ही बोलते हैं ऐसा लगता है कि वह लाखों लोगों को संबोधित कर रहे हैं। उनका स्वभाव है, उस पर ज्यादा कहना नहीं चाहते। यह मानसिकता को दर्शाता है। वह चुनाव नजदीक आते ही मानसिक दबाव में आ गए हैं। इसे सहज रूप से लेना चाहिए। अभी भाजपा की सरकार है और पार्टी अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर सरकार बनाएगी। सीएम ने

कहा कि कांग्रेसी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा चुनाव के समय भी कहते थे कि हम आएंगे, हम आएंगे लेकिन गए ही गए यहां भी यह जाएंगे। सीएम शिमला के रिज मैदान पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं। आग से लोगों और सरकारी संपत्ति को बचाने में अग्निशमन विभाग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बीते साढ़े चार साल में आग की घटनाओं में 1395 लोगों की जान बचाने में कामयाब रहे। पांच हजार करोड़ की संपत्ति बचाने में कामयाब रहे। नया अग्निशमन वाहन अत्याधुनिक है, यह रेस्क्यू के साथ आग भी बुझाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में अग्निशमन केंद्र खोले जा रहे हैं, जिससे आग लगने पर 40 मिनट में बअग्निशमन दस्ता घटनास्थल पर पहुंच सके। 

2- बड़ी खबर: HRTC पैंशनर्स को 110 करोड़ की राशि जारी, सरकार ने दिया तोहफा।

हिमाचल मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला में बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पिछले कुछ वर्षों से लम्बित डेथ-कम-रिटायरमेंट ग्रेच्युटी (डीसीआरजी) तथा लीव इनकैशमेंट बिलों की अदायगी के लिए प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम को 110 करोड़ रुपये जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि इससे निगम के 1143 पेंशनर्ज लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष मार्च महीने में आयोजित बैठक में पेंशनर्ज कल्याण मंच के पदाधिकारियों ने इस मामले के बारे में उन्हें अवगत करवाया था। जय राम ठाकुर ने कहा कि निगम ने इस वर्ष अप्रैल माह के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन जारी की है, जो पूर्व में 6 से 7 महीने के विलम्ब से जारी होती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021-22 में हिमाचल पथ परिवहन निगम को वेतन और पेंशन की अदायगी के लिए 674 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि यह राशि पूर्व में दी गई राशि से लगभग दोगुनी है।

3- मुख्यमंत्री ने किये 55 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला शहर में लगभग 55 करोड़ रुपये की चार विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास किए, जिसमें दाड़नी का बगीचा शिमला में 19.82 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली सब्जी मंडी, खलिनी चौक पर 9.82 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाला फ्लाईओवर, विकासनगर के समीप 7.62 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले फुट ओवर ब्रिज के चरण-दो और तीन तथा  ढली में 17.18 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले बस स्टैंड, परिवहन कार्यालय, कार्यशाला और वाणिज्यिक परिसर शामिल हैं। ढली में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सभी परियोजनाएं शिमला शहर के लिए मील पत्थर साबित होंगी और इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि शिमला न केवल प्रदेश की राजधानी है, बल्कि इसे ब्रिटिश शासनकाल में भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी और प्रमुख पर्यटन स्थल होने का गौरव भी प्राप्त है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिमला शहर को स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित करने के साथ इसके पुराने गौरव को पुनः बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सड़कों को चौड़ा करने, पैदल पथ और पार्किंग स्लॉट बनाने, पानी की आपूर्ति में सुधार सहित पार्कों के सौंदर्यीकरण करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2018 की गर्मियों में जल संकट के पश्चात शिमला शहर में 70 करोड़ रुपये की चाबा जलापूर्ति योजना नौ महीने के रिकॉर्ड समय में पूरी की गई। उन्होंने कहा कि इससे शिमला शहर की पानी की समस्या का समाधान हो गया है। उन्होंने पिछली सरकार पर शिमला शहर के लोगों के हितों की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने राजधानी के लोगों की सुविधा के दृष्टिगत शिमला शहर के लिए कई परियोजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी

शिमला के नए ओपीडी खण्ड के निर्माण के लिए वर्तमान सरकार द्वारा पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्षी नेता इस भवन का श्रेय लेने की प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला शहर के लिए 1813 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना का निर्माण किया जा रहा है, इस योजना के पूरा होने पर शिमलावासियों को 24 घंटे जलापूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि ढली में डबल लेन सुरंग का निर्माण किया जा रहा है। इससे मार्ग पर वाहनों का निर्बाध आवागमन सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि आजादी के उपरांत शिमला शहर में एक भी सुरंग का निर्माण नहीं हुआ। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी क्षेत्रों का  अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों का सामाजिक-आर्थिक उत्थान सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खामोशी से कार्य करने को प्राथमिकता देते हैं और प्रतिशोध की राजनीति में विश्वास नहीं करते। उन्होंने प्रदेश और प्रदेशवासियों के प्रति उनके स्नेह के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजग सरकार के आठ साल पूरे होने का समारोह मनाने के लिए शिमला और मुख्य सचिवों के सम्मेलन के आयोजन के लिए धर्मशाला को चुना, जो राज्य और  यहां के लोगों के प्रति उनके स्नेह को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के राज्य के लगातार दौरे कांग्रेस नेताओं को शायद रास नहीं आ रहे हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि मंडी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र आरम्भ की जाएगी और रेल नेटवर्क को भी सुदृृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए  शिमला शहर के लिए 20 और धर्मशाला शहर के लिए 15 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि तारादेवी में चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अमृत मिशन के अन्तर्गत 20 करोड़ रुपये लागत से बनने वाली सब्जी मंडी और अन्य विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रदेश की राजधानी शिमला आने वाले पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगे। 

4- जिला परिषद कर्मचारियों/अधिकारियों ने वापिस ली हड़ताल।

हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद कैडर के 3,800 कर्मचारियों और अधिकारियों ने दस दिन के बाद सरकार से मिले आश्वासन पर अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को वापस ले ली है। सरकार ने पंचायती राज विभाग के निदेशक की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर इन अधिकारियों और कर्मचारियों के लंबित मसले सुलझाने का भरोसा दिलाया है। ये कर्मचारी और अधिकारी जिला परिषद के कैडर को पंचायती राज विभाग के कर्मचारी का दर्जा देने की मांग रहे थे। इसके अलावा संशोधित वेतनमान और समय पर वेतन जारी करने का मामला भी प्रमुखता से उठा रहे थे। सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, तकनीकी सहायक और पंचायत सचिव हड़ताल पर थे। इस हड़ताल के कारण कई जिलों में ग्राम सभाओं के चलते पंचायती राज विभाग ने इसके आयोजन का जिम्मा ग्राम रोजगार सेवकों, सिलाई अध्यापिकाओं और पंचायत चौकीदारों को सौंप दिया था। पंचायतों में विकास कार्य और दस्तावेज बनाने का काम ठप हो गया था। हिमाचल प्रदेश पंचायती राज विभाग के निदेशक रुग्वेद ठाकुर ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी गई है। यह दस दिन में अपनी रिपोर्ट देकर एक माह में विभाग से संबंधित मसलों को सुलझा देगी। अन्य विभागों से जुड़े मसलों को संबंधित विभाग के उठाकर सुलझाने का भरोसा दिया है। 

5- यदि आपके पास है 15 साल पुराना वाहन तो पढें ये खबर...

यदि आपके घर में 15 साल पुराना दुपहिया या चार पहिया सहित बड़ा वाहन खड़ा है तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए। क्योंकि केंद्र सरकार ने 15 साल पुराने वाहनों के लिए नई अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक अब पुराने वाहनों की पासिंग के लिए आठ गुना फीस वसूल की जाएगी। 15 साल पुरानी कार का रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने में पहले 600 रुपये लगते थे। अब इस काम में 5,000 रुपये लगेंगे। इसी तर्ज पर पुरानी बाइक के लिए पहले 300 रुपये शुल्क लगता था। इसे अब बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दिया गया है। वहीं, ट्रक-बस की बात करें तो 15 साल पुराने वाहन पहले 1,500 रुपये में रिन्यू किए जाते थे। अब इसमें 12,500 से 16,000 रुपये शुल्क लगेगा। छोटे पैसेंजर वाहनों को रिन्यू कराने में पहले 1,300 रुपये लगते थे, लेकिन अब इन्हें रिन्यू कराने में 10,000 रुपये शुल्क वसूला जाएगा। केंद्र सरकार की अधिसूचना के मुताबिक परिवहन विभाग में यह नियम लागू किया गया है। इस नियम से सबसे ज्यादा बिलासपुर जिले के करीब 700 ट्रक ऑपरेटर प्रभावित हुए हैं। बिलासपुर और सोलन में सीमेंट की तीन फैक्ट्रियां हैं। इनमें एसीसी में करीब 4,000 ट्रक चलते हैं। इनमें करीब 250 ट्रक 15 साल से ज्यादा पुराने हैं। अल्ट्राटेक में माल ढुलाई कर

रहे ट्रकों की संख्या 3,500 है। इनमें भी करीब 200 ट्रकों की अवधि 15 साल से ज्यादा हो चुकी है। अंबुजा में 4,000 ट्रकों में से औसतन 250 ट्रक इस श्रेणी में हैं। केंद्र सरकार के नियमों के बाद इन ट्रक ऑपरेटरों की आय कम और जेब पर पासिंग का बोझ ज्यादा बढ़ गया है। भारत सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए यह नियम लागू किया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहन और 15 साल से अधिक पुराने निजी वाहनों को सड़क से हटाने का आदेश दिया जाने वाला है। ऑपरेटरों के अनुसार इंश्योरेंस में भी दो से पांच हजार तक की बढ़ोतरी हुई है। 
वहीं, यदि बिना फिटनेस सर्टिफिकेट वाले पुराने वाहन अगर सड़क पर चलते पाए गए तो उन्हें तत्काल स्क्रैप होने के लिए भेज दिया जाएगा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रामपाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने 15 साल पुराने सभी प्रकार के वाहनों के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके बाद इन वाहनों की पासिंग के दाम बढ़ाए गए हैं। इनमें दो और चार पहिया वाहन शामिल हैं। सामान्य वाहनों की पासिंग फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

6- मुख्यमंत्री ने राजेश भंडारी को चीफ-डी-मिशन के रूप में नियुक्ति पर दी बधाई।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां हिमाचल प्रदेश ओलम्पिक संघ के महासचिव राजेश भंडारी को इस वर्ष इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित होने वाली राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय दल के साथ चीफ-डी-मिशन के तौर पर नियुक्ति के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि हिमाचल के बेटे को यह सुअवसर प्राप्त हुआ है। 
युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि उनकी नियुक्ति खेल से सम्बन्धित अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरक होगी।

7- सिरमौर: CBI का अफसर बताकर नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला धरा।

सिरमौर जिला में खुद को सीबीआई का अफसर बताकर नौकरी का झांसा देने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में भी उक्त व्यक्ति ने कई लोगों के साथ ठगी की है। पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है। जसवंत सिंह पुत्र सालकुराम निवासी जरग ने पुलिस थाना रेणुकाजी में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि एक अजनबी व्यक्ति खुद को सीबीआई अफसर बताते हुए अपना नाम खुशाल शर्मा बता रहा है। उसकी बहन को आरोपी ने ददाहू में पुलिस विभाग में नौकरी दिलवाने का आश्वासन देकर बुलाया। शिकायतकर्ता ने इस व्यक्ति की गाड़ी का नंबर सीएच04ए-7229 भी बताया। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता को इस शख्स पर शक था कि वह व्यक्ति खुद को सीबीआई का ऑफिसर बता रहा है, वह झूठा है और लोगों को नौकरी दिलवाने के नाम पर झांसा देकर ठग रहा है। इस शिकायत पर पुलिस ने थाना रेणुकाजी में भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसकी असल पहचान हेमराज पुत्र दीपराम निवासी बलग पंचकूला (हरियाणा) के तौर पर हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी गाड़ी को भी कब्जे में लिया है।
पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि आरोपी खुद को सीबीआई का अफसर और डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह का दोस्त बताकर संगड़ाह और ददाहू के आसपास के इलाके के लोगों को बेवकूफ बना रहा था। इस आरोपी ने राजगढ़ क्षेत्र में भी दो से तीन लोगों को नौकरी का झांसा देकर पैसे ऐंठे हैं।  डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि आरोपी को नाहन अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस रिमांड लेकर उससे और अधिक गहनता से पूछताछ की जाएगी कि उसने और कितने लोगों को अपने सांझे में फंसाकर पैसे ऐंठे हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-